सीजीएचएस कार्ड कैसे बनाएं



गवर्नमेंट अपने अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों की स्तिथि को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच करती रहती है, साथ ही कई योजना का संचालन भी करती रहती है। ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए कब से चल रही है जिसका नाम सीजीएचएस योजना है।

इस योजना के लिए पात्रता रखने वाले व्यक्ति जब योजना में अप्लाई करते हैं तो उनकी पात्रता की जांच की जाती है और पात्र पाए जाने पर उन्हें cghs card दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए योजना में शामिल कर्मचारी गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी ट्रीटमेंट करवाते हैं। इस लेख में हम आपको सीजीएचएस कार्ड  क्या है? कैसे बनाएं? CGHS Online Appointment रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया? रेट कार्ड व लाभ इत्यादि पूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

मास्क्ड आधार कार्ड क्या है ?

CGHS क्या है?

CGHS का संक्षिप्त नाम Central Government Health Scheme है।  हिंदी में इसे केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के नाम से जाना और पहचाना जाता है। आप इसे एक प्रकार की योजना भी समझ सकते हैं जिसका मुख्य तौर पर लाभ ऐसे लोगों को प्राप्त होता है जो केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करते हैं या फिर पेंशन लेने वाले रिटायर्ड कर्मचारी हैं।

केंद्र सरकार की पेंशन लेने वाले रिटायर कर्मचारियों को हेल्थ से संबंधित स्वास्थ्य सुविधा सीजीएचएस योजना के अंतर्गत प्राप्त होती है। इस योजना के अंतर्गत उन्हें सीजीएचएस कार्ड भी प्राप्त होता है। उसी कार्ड की सहायता से इंडियन गवर्नमेंट के अंतर्गत काम करने वाले सभी वर्कर किसी भी प्राइवेट या फिर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एडमिट हो सकते हैं और निशुल्क अपना ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।

योजना के अंतर्गत व्यक्ति यूनानी,होम्योपैथी, एलोपैथी और योगा पद्धति से अपनी ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। योजना में शामिल होने के पश्चात कर्मचारियों को सीजीएचएस कार्ड प्राप्त होता है। इसी कार्ड के जरिए वह अपनी ट्रीटमेंट किसी भी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा सकते हैं।

इस योजना के माध्यम से आज 40 लाख से भी अधिक लोगों को फायदा प्राप्त हो रहा है, साथ ही देश के तकरीबन 74 से भी अधिक शहरों में यह योजना उपलब्ध है और लगातार इस योजना का विस्तार करने पर ध्यान दिया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत ऐसे ही लोगों को फायदा प्राप्त होगा जो गवर्नमेंट कर्मचारी हैं। गवर्नमेंट कर्मचारी के अलावा उनके परिवार वालों को भी योजना के अंदर कवर किया जाएगा।

सीजीएचएस योजना में मिलने वाली सुविधा [CGHS Facility]

सीजीएचएस योजना में अप्लाई करने के पश्चात व्यक्ति को सीजीएचएस कार्ड प्राप्त होता है, उसी कार्ड के दम पर उसे नीचे दी गई सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

  • जिन भी लोगों के पास सीजीएचएस कार्ड उपलब्ध होता है और वह इस योजना में शामिल होते हैं उन्हें निशुल्क ओपीडी सर्विस और दवाइयां प्राप्त होती है।
  • योजना में शामिल वर्कर को एक्सपर्ट के द्वारा कंसल्ट भी किया जाता है।
  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल में व्यक्ति को तमाम प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती है। वहीं जब व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट होता है तो उससे कम चार्ज लिया जाता है।
  •  जिस वर्कर को हेल्थ से संबंधित प्रॉब्लम होती है, उसे आईसीयू में भर्ती करने पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।

सीजीएचएस स्कीम हेतु पात्रता [CGHS Card Eligibility]

कोई भी व्यक्ति सीजीएचएस योजना में शामिल नहीं हो सकता है बल्कि इस योजना में ऐसे ही व्यक्ति शामिल हो सकते हैं जो योजना से संबंधित पात्रता को पूरा करते हैं। नीचे आपके साथ पात्रता की जानकारी सांझा की गई है।

  • दिल्ली पुलिस में काम करने वाले सभी कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र हैं।
  •  गवर्नमेंट वर्कर की मौत हो जाने के बाद उसके परिवार के माता-पिता, पत्नी और नाबालिक बच्चे तथा विकलांग सभी इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं ।
  • भारत की सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान और पूर्व जज तथा हाई कोर्ट के वर्तमान और पूर्व जज योजना के लिए पात्र हैं।
  •  रेलवे बोर्ड के सभी कर्मचारी भी योजना के लिए पात्र हैं।
  •  उपराज्यपाल और पूर्व राज्यपाल भी योजना के लिए पात्र हैं।
  • गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाने वाले कर्मचारी योजना के लिए पात्र हैं।
  •  वर्तमान सांसद और पूर्व सांसद भी योजना के लिए पात्र हैं।
  •  ऐसे हर व्यक्ति और उनके परिवार वाले योजना के लिए पात्र हैं जो केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करते हैं।
  • भारत के पूर्व राष्ट्रपति और उनके परिवार के मेंबर योजना के लिए पात्र हैं।
  • सेना में काम करने वाले सभी कर्मचारी और उनके परिवार वाले भी योजना के लिए पात्र हैं।
  • केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करते हुए जो ऑफिसर रिटायर हो गए हैं और पेंशन प्राप्त कर रहे हैं वह भी योजना के लिए पात्र हैं।

सीजीएचएस के अंतर्गत आने वाले शहर

  • अगरतला
  • आगरा
  • अहमदाबाद
  • अजमेर
  • अलीगढ़
  • प्रयागराज
  • अंबाला
  • अमृतसर
  • बागपत
  • बेंगलुरु
  • बरेली
  • बेरहामपुर
  • भोपाल
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • छपरा
  • कटक
  • दरभंगा
  • धनबाद
  • देहरादून
  • दिल्ली
  • फरीदाबाद
  • गाजियाबाद
  • नोएडा
  • इंदिरापुरम
  • साहिबाबाद
  • डिब्रूगढ़
  • गांधीनगर
  • गंगतोक
  • गया
  • गोरखपुर
  • गुवाहाटी
  • गुंटूर
  • ग्वालियर
  • हैदराबाद
  • इंफाल
  • इंदौर
  • जबलपुर
  • जयपुर
  • जालंधर
  • जम्मू
  • जोधपुर
  • कन्नूर
  • कोहिमा
  • कोलकाता
  • कोच्चि
  • कोझीकोड
  • लखनऊ
  • मेरठ
  • मुरादाबाद
  • मुंबई
  • मुजफ्फरपुर
  • नागपुर
  • नेल्लोर
  • पंजी
  • पटना
  • पांडिचेरी
  • पुणे
  • रायपुर
  • रांची
  • राजामुंदरी
  • सहारनपुर
  • शिलांग
  • शिमला
  • सिलचर
  • सिलीगुड़ी
  • सोनीपत
  • श्रीनगर
  • तिरुवंतपुरम
  • वाराणसी
  • तिरुनेलवेली
  • बड़ोदरा
  • विजयवाड़ा
  • विशाखापट्टनम

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है

सीजीएचएस कार्ड बनवाने हेतु दस्तावेज [Documents Required for CGHS Card]

सीजीएचएस योजना में अप्लाई करने के लिए साथ ही सीजीएचएस कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।

CGHS कार्ड कैसे बनाएं? [CGHS Card Apply Online]

आप घर बैठे आसानी से सीजीएचएस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सीजीएचएस कार्ड कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप सीजीएचएस कार्ड बनवाने का तरीका बताया हुआ है।

  • सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के अंदर सीजीएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करने पर आपके डिवाइस पर सीजीएचएस की वेबसाइट ओपन हो करके आ जाएगी।
  • विजिट वेबसाइट: cghs.gov.in
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही ऊपर की साइड में अप्लाई प्लास्टिक कार्ड का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आपको तुरंत ही इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर निर्धारित जगह में फोन नंबर और कैप्चा कोड को डालने के लिए कहा जाएगा। इस पर आपको निर्धारित जगह में अपने फोन नंबर को डाल देना है और उसके बाद नीचे की साइड में दिए गए खाली बॉक्स में कैप्चा कोड को डालना है और तत्पश्चात जेनरेट ओटीपी बटन को क्लिक करना है।
  • अब आपने जिस फोन नंबर को इंटर किया है उस फोन नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को आप को कॉपी करके स्क्रीन पर दिए गए खाली बॉक्स में डालना है और नीचे दिखाई दे रही वेरीफाई बटन को दबाना है।
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक के बाद एक इस प्रकार दो apply here की बटन दिखाई देगी। इनमें से आपको जो पहली अप्लाई नाउ वाली बटन है, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको स्क्रीन पर नीचे दी गई जानकारियों को उनके निर्धारित जगह में डालना है अथवा भरना है।
  • Card holder name.
  • Card type.
  • Ic number.
  • Date of birth.
  • Sex.
  • Department.
  • Designation status.
  • Pay scale.
  • Present pay.
  • Last pay.
  • Ward entitlement.
  • Phone number.
  • Address.
  • Email.
  • Pin number.
  • अब आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को डालना है और उसके बाद सेव एंड प्रोसीड बटन को दबाना है।
  • फिर आपको अपनी स्क्रीन पर एक्नॉलेजमेंट नंबर दिखाई देगा। उसे आपको नोट कर लेना है और उसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रही ओके बटन को दबाना है।
  • इस प्रकार से आप सीजीएचएस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सीजीएचएस से होने वाले लाभ [सीजीएचएस कार्ड के लाभ]

निम्नलिखित फायदे सीजीएचएस से प्राप्त होते हैं।

  • गवर्नमेंट और सीजीएचएस में शामिल सभी नॉमिनेटेड मेंबर के रोगों की ट्रीटमेंट।
  • पैनल में शामिल हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर में कैशलैस ट्रीटमेंट।
  • पैनल में शामिल या फिर गवर्नमेंट सेंटर में मेडिकल जांच।
  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल या पॉलीक्लिनिक में एक्सपोर्ट कंसलटेंट।
  • मेडिसिन के खर्च के साथ ओपीडी |
  • गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में इमरजेंसी की अवस्था में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए सहायता।

CGHS के तहत लाभ लेने आयु सीमा

  • जो भी कर्मचारी सीजीएचएस योजना का लाभ ले रहा है, उनका बेटा है तो उसकी उम्र 25 साल और अगर उसका बेटा कमाई करने के लायक हो गया है तो उस कर्मचारी के बेटे को इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सर्विस का फायदा नहीं प्राप्त होगा।
  • कर्मचारी का बेटा अगर 25 साल की उम्र पूरा करने के पहले ही विवाह कर लेता है, तो भी वह इसका लाभ नहीं ले सकेगा।
  • कर्मचारी का बेटा अगर 25 साल की उम्र को पूरा करने के बाद विकलांग हो जाता है अथवा विकलांग की कैटेगरी में आता है तो वह बिल्कुल मुफ्त में इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सर्विस का लाभ ले सकेगा।
  • कर्मचारी की बेटी की अगर शादी हो जाती है तो वह सीजीएचसी का लाभ नहीं प्राप्त कर सकेगी।

UAN को आधार कार्ड से कैसे जोड़े

Leave a Comment