कोडिंग से पैसे कैसे कमाए



आज के समय में सभी काम ऑनलाइन हो जाने से कंपनियों में एक प्रोग्रामर की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है। सभी चीज ऑनलाइन हो जाने से कामों को Coding के द्वारा करना पड़ता है। अगर आपकी कोडिंग की जानकारी पूरी हो गई है या आपकी पढ़ाई पूरी हो गई है तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि Coding एक ऐसी स्किल है जिसके जरिए आज के समय में हर महीने लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो कोडिंग सिखाते है। जैसे कि Vedantu, WhiteHat Jr आदि।

यह एक ऐसी स्किल है जिसके माध्यम से आप आत्मनिर्भर बन सकते है। इसके तहत कंप्यूटर को निर्देश दिया जाता है ताकि वह अपना कार्य पूरा कर सके। इसमे अन्य भाषाओ का प्रयोग किया जाता है जैसे C ++ , Java आदि। कोडिंग के तहत हम केवल तकनीकी काम ही नहीं बल्कि समस्याओ को भी ढूंढ़ने मे भी मदद देता है।

इन प्लेटफार्म का उपयोग कर अगर आप कोडिंग सीख जाते हैं तो आप घर बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि Coding से पैसे कैसे कमाए हैं। अगर आप भी Coding सिख कर कोडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। तो चलिए जानते हैं कि कोडिंग से पैसे कैसे कमाए?

कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ?

Coding (कोडिंग) क्या होती है?

Coding एक खास तरह की भाषा होती है। जिसके माध्यम से आप कंप्यूटर को निर्देश दे सकते हैं। आसान भाषा में कहे तो कोडिंग एक ऐसी भाषा होती है जिसे कंप्यूटर समझ सकता है। सभी सॉफ्टवेयर जो मोबाइल में उपयोग किए जाते हैं उन्हें कोडिंग के द्वारा ही बनाया जाता है। आपको बता दें कि Coding का दूसरा नाम Programming होता है। और जो व्यक्ति कोडिंग करता है तो उसे प्रोग्रामर कहा जाता है। कोडिंग के क्षेत्र में बहुत ही अधिक स्कोप है। अगर आप कोडिंग सीख लेते हैं या आपको कोडिंग आती है तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

कोडिंग से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप कोडिंग सीख जाते हैं तो अच्छे से मिलेंगे आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकती है। जिसके जरिए आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। कोडिंग के जरिए आप निम्नलिखित तरीकों को अपनाकर बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कमाने का तरीका

नौकरी करके कोडिंग से पैसे कमाए

अगर आपको कोडिंग आती है तो आपको नौकरी ढूंढने में ज्यादा परेशानी का सामने नहीं करना पड़ेगा। किसी भी कंपनी में आपकी नौकरी बड़ी आसानी से ही लग जाएगी। Software Application, Developer, Computer System Analyst, Front End Developer, Back End Developer, Full Stack Developer, Computer Systems Engineer Computer Programmer, Web Developer के रूप में आप जॉब कर सकते हैं।

इन सभी पोस्ट की बहुत डिमांड हो रही है। ऐसे में कंपनियां प्रोग्रामर को हायर जरूर करती और अच्छी खासी सैलरी भी देती है। कोडिंग के क्षेत्र में जिन लोगों को बहुत ही ज्यादा अनुभव होता है। उन्हें लाखों रुपए की सैलरी दी जाती है। जितनी आपकी योग्यता होगी आपको उतनी ही अच्छी सैलरी मिलेगी।

फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए

अगर आप कोडिंग के क्षेत्र में नए है तो यह आपके लिए अच्छा अवसर बन सकता है। फ्रीलांसिंग करके भी कोडिंग एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।  कई सारे लोग ऐसे हैं जो फ्रीलांसिंग के जारी कर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं और कोडिंग के जरिए आप भी उनके बराबर पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में प्रोग्रामर की डिमांड बढ़ती जा रही है तो ऐसे समय में आप फ्रीलांसिंग करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकता है। फ्रीलांसिंग एक बहुत ही आसान और लोकप्रिय तरीका है जिसके जरिए आप लाखों रुपए कमा सकता है। 

गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए?

Youtube Channel पर कोडिंग सीखकर पैसे कमाए

Coding के बारे में अगर आपको अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से किसी को भी कोडिंग  के बारे में  समझा सकते हैं। आप कोडिंग से संबंधित यूट्यूब चैनल बना सकते है और कोडिंग भाषाओं के बारे में सिखा कर यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। ब्लॉग की तरह ही आप कोडिंग से संबंधित यूट्यूब चैनल बनाकर अलग-अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं। कोडिंग यूट्यूब चैनल खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग वीडियो कंटेंट में अधिक रुचि रखते हैं तो आप इसका लाभ उठाकर कोडिंग के यूट्यूब चैनल से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

Course बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे लोगों का रुझान कोडिंग जैसे कोर्सेस की और बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप कोडिंग को अच्छे से सीख लेते हैं तो आप अपना वीडियो कोर्स बनाकर अन्य लोगों को कोडिंग सिखाने के बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं। क्योंकि कोडिंग सिखने के बाद रोजगार के अवसर बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं। आपके कोडिंग सीखने के वीडियो कोर्स को जितने अधिक लोग खरीदेंगे आपको उतनी ही अधिक कमाई होगी। इसके लिए आपको अपनी वीडियो कोर्स की कीमत तय रखनी होगी और साथ ही अपनी वीडियो कोर्स का अच्छे से प्रमोशन करना होगा।

Mobile App बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए

Coding करने वाला व्यक्ति बहुत ही आसानी से Mobile Application को बना सकता है। जब आप किसी भी कोडिंग लैंग्वेज में अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको मार्केटिंग तो करनी होगी लेकिन यह इतना मुश्किल भी नहीं होता है। एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको उस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड करना होगा। आपके मोबाइल एप्लीकेशन को जितने लोग डाउनलोड करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

हैकर कैसे बने ?

खुद का Software बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए

अगर आपको कोडिंग की अच्छी जानकारी अनुभव हो जाए तो आप खुद का सॉफ्टवेयर बनाकर महीनों के लाखों रुपए कमा सकते है। किसी भी काम को आज के समय में बहुत ही आसानी से घर बैठे स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए किया जा सकता है। और इन डिवाइस पर कामों को करने के लिए जिन Tools का उपयोग किया जाता है वह कोडिंग के जरिए ही बनाए जाते हैं। जिसको भी कोडिंग आती है वह चुटकियों में सॉफ्टवेयर बना सकते है। अगर आप लोगों के  फायदेमंद के लिए सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो लोग आपके सॉफ्टवेयर को निश्चित तौर पर खरीदेंगे।

कोडिंग ब्लॉग बनाकर कोडिंग से पैसे कमाए

अगर आपको कोडिंग का अच्छा अनुभव हो जाता है तो एक ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग में आप अलग-अलग कोडिंग भाषा के बारे में ऐसे ब्लॉग लिखे जो पढ़ने वालों को अच्छे से समझ आ सके और फिर जब आपके ब्लॉग में अच्छी ट्रैफिक आने लगेगी तो आप ब्लॉग को Google Adsens या Affiliate Marketing से मोनेटाइज कराकर पैसे कमा सकते हैं। आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक होगा उतनी ही अधिक आपको कमाई होगी। 

Coding के प्रमुख कार्य

Coding आज के समय में लगभग सभी कामों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आज के समय में तकनीक का बहुत ही ज्यादा विकास हो गया है। और तकनीकी दुनिया में बहुत सारे कार्य कोडिंग के जरिए किए जा सकते है। जैसे कि – 

  • Data Scientist 
  • Data Administrator
  • Web Development
  • App Development
  • Software Programmer

Career Counselling क्या होता है ?

Data Scientist

Data Scientist अनुसंधानों में डेटा का विश्लेषण और उनके अंदर जरूरी मैनिपुलेट करने का कार्य करता है। और इस प्रक्रिया में कोडिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Data Administrator

आपको बता दे कि डेटा एडमिनिस्ट्रेटर का कार्य होता ही कंपनियों में डेटा को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से रखा जा सके। इस कार्य के लिए भी कोडिंग का ही उपयोग किया जाता है।

Web Development

अगर आप कोडिंग सीख लेते हैं तो Website Design का काम करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। Web Developers को इस क्षेत्र में दो भागों में बांटा जाता है। Front End और Back End Developers, फ्रंट एंड डेवलपर यह निर्धारित करता है कि यूजर को वेबसाइट कैसे दिखेगी। वेबसाइट को सही से चलने के लिए नए व जटिल प्रोग्राम को ढांचा प्रदान करने का कार्य बैक एंड डेवलपर करता है। आप वेबसाइट बनाकर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

App Development

आज के डिजिटल युग में हर कोई स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट राधिका इस्तेमाल करता है। आपको बता दे कि इन डिवाइस में जो भी ऐप होते हैं उन्हें App Developers के द्वारा बनाया जाता है। 

वेब डेवलपर (Web Developer) कैसे बने

Software Programmer

किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कोड लिखते हैं फिर चाहे वह ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर हो या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या ड्राइवर सॉफ्टवेयर। Software Programmer के जरिए ही हर तरह के सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया जाता है।

FAQ’s

Que – कोडिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकता है?

Ans – कोडिंग से  आप  घर बैठे हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर आपको कोडिंग का अच्छा ज्ञान है तो आप ब्लॉग, मोबाइल एप्लीकेशन, कोडिंग कोर्स, सॉफ्टवेयर बनाकर आदि तरीकों से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Que – Coding से कितने रुपए कमाए जा सकते हैं?

Ans – कोडिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि कोडिंग  में  आपको जितना अनुभव होगा उसी के हिसाब से आपकी कमाई होगी। औसतन आप 1 लाख रुपए से अधिक आसानी से कमा सकते हैं।

Que – कोडिंग कैसे सीखे?

Ans – कोडिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सीख सकते हैं। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे प्लेटफार्म देखने को मिल जाएंगे जो बहुत ही अच्छे से कोडिंग सिखाते हैं। और ऑफलाइन मोड में बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जो अच्छे से Coding सिखाते हैं। 

Leave a Comment