ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है



ईमेल आईडी बनाने का तरीका : वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है | सबसे खास बात यह है, कि किस भी नये यूजर को इन्टरनेट का उपयोग करनें के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है | आज की इस इन्टरनेट की दुनिया में लगभग सभी कार्यों जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन शापिंग, कॉलेज फॉर्म, जॉब अप्लाई करनें आदि में ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है |

ई-मेल की उपयोगिता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है, कि पहले लोग ऑफिस या घर के एड्रेस  पूछते थे और वर्तमान में ई-मेल आईडी पूछते है | अब प्रश्न यह उठता है, कि ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है? यदि आपके मन में भी कुछ ऐसा ही प्रश्न है, तो आईये जानते है ई-मेल कैसे बनाई जाती है, New Gmail, Yahoo Email ID Kaise Banaye in Hindi.

DP Ka Full Form in Hindi

ईमेल क्या है (What is Email) ?

What is email ID in Hindi : – ईमेल (Email) का फुल फार्म “इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail)” है | इलेक्ट्रॉनिक मेल के माध्यम से हम अपनें मेसेज, टेक्स्ट, इमेजेज, फाइल्स और अनेक प्रकार के डाक्यूमेंट्स एक स्थान से दूसरे स्थान पर कुछ ही सेकेंड्स में भेज सकते है और सबसे खास बात यह है, कि हम अपनें मेसेज को एक ही बार में कई लोगो को भेज सकते है |

एक ईमेल एड्रेस के तीन भाग होते है, उदाहरण के लिए saurabh123 @ gmail.com नाम की आईडी है | इस आईडी में saurabh123 नाम है और बीच में @ (एज दी रेट) का साइन आयेगा और gmail.com डोमेन का नाम होता है, जिस प्लेटफार्म पर हम अपनी आईडी बनाते है | यदि हम अपनी आईडी gmail पर बनाते है, तो लास्ट में gmail.com आयेगा औए यदि हम अपनी आईडी Yahoo (याहू) पर बनाते है, तो yahoo.com आयेगा |         

ईमेल का इतिहास (History Of Electric Mail)

ईमेल का अविष्कार एक अमेरिकी वैज्ञानिक रे टॉमलिंसन नें वर्ष 1972 में पहला ईमेल मेसेज स्वयं को भेजा था और इन्होनें ही सबसे पहले @ चिन्ह का इस्तेमाल किया था | इससे पहले ईमेल को सिर्फ एकसमान उपकरणों पर भेजा जा सकता था |

इसका मतलब यह है, कि कि आपके पास जिस कंपनी का मोबाइल है, तो उसी कम्पनी के मोबाइल पर ही आप ईमेल भेज सकते थे | किसी अन्य कंपनी के उपकरणों पर ईमेल नही भेज सकते थे | रे टॉमलिंसन एक ऐसे वैज्ञानिक थे, जिन्होनें इसमें चेंजेज कर इसे सभी के लिए ओपन कर दिया |  

हालाँकि अमेरिकी सरकार ने 30 अगस्त 1982 को भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक शिवा अय्यदुरई को आधिकारिक रूप से ईमेल का अविष्कारक माना | अमेरिकी गवर्नमेंट के अनुसार, वर्ष 1978 में शिवा अय्यदुरई नें एक प्रोग्राम तैयार कर ईमेल का नाम दिया और ईमेल की नीव रखी थी |

12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बनें

नई ईमेल आईडी कैसे बनाये (How to Create a New Email ID in Hindi)  

Mobile से ईमेल आईडी बनाने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण करे : –

  • नई ईमेल आईडी बनानें के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन कर gmail.com लिखकर ओपन करे |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कुछ ऑप्शन दिखेंगे, आपको यहाँ  Create Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामनें एक नया फार्म ओपन होगा जिसमें आपको कुछ जानकारियों को अंकित करना होगा, वह इस प्रकार है-
  • First Name –इस बॉक्स में आपको अपना पहला नाम लिखना है |
  • Last name – इसमें आपको अपना लास्ट नाम अर्थात Title लिखना है |
  • User Name – इसमें आप जिस नाम से ईमेल आईडी बनाना चाहते है, वह नाम लिखे | इस बात का ध्यान रखे कि आपका Username सबसे अलग होना चाहिए क्योंकि ईमेल आईडी बनाते समय हम एक यूजर नेम का सिर्फ एक बार ही उपयोग कर सकते है। आपके यूजर नेम के नीचे Suggested username भी दिखाई देंगे, आप उनमे से भी Select कर सकते है।
  • Password– इसमें आपको एक यूनिक पासवर्ड डालना होगा, जिसे आप आसानी से याद रख सके |
  • Confirm– इसमें आपको अपना पासवर्ड एक बार पुनः डालकर Next पर क्लिक करे।
  • अपना Mobile Number, Recover Mail Address, Date of Birth और Gender की जानकारी देने के पश्चात Next पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Privacy And Terms के बारे में डिटेल में लिखा होगा।  
  • इस पेज में आपको सबसे नीचे I Agree पर क्लिक करना है |
  • अब आपका जीमेल एकाउंट तैयार हो चुका है, जिसमें आपको इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
  • अब आप किसी को भी मेल सेंड और रिसीव कर सकते हैं सिर्फ आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड याद रखना होगा |

इंस्टाग्राम क्या होता है?

Yahoo ईमेल आईडी कैसे बनाये (How to Create a Yahoo Email ID)

Yahoo Par Email ID Kaise Banaye के लिए निम् स्टेप्स को फॉलो करे : –

  • सबसे पहले आपको अपनें ब्राउज़र ओपन पर https://login.yahoo.com/ लिखकर ओपन करे |
  • अब यहाँ आपको Create an account पर क्लिक करना है |
  • Create an account पर क्लिक करते ही आपके सामनें एक फार्म ओपन होगा | इस फार्म में आपको First Name, Last Name, Email Address, Mobile number, Date of birth, Gender की जानकारी लिखकर Continue पर क्लिक करे |
  • अब Continue पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Text me a Verification Code पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगी जिसे आपको फिल करना है |
  • जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है, स्क्रीन पर Welcome to Yahoo का एक मेसेज आयेगा, यहाँ आपको Done पर क्लिक कर देना है |    
  • इस प्रकार आपका Yahoo Mail Account तैयार हो गया है, अब आप किसी को भी मेल सेंड कर सकते है |    

यहाँ आपको Email ID Kaise Banaye in Hindi बताया गया है |  यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

Leave a Comment