इंजीनियरिंग को लेकर अक्सर विद्यार्थियों के मन में यह दुविधा रहती है कि इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन लेने के बाद उन्हें कौन से सब्जेक्ट की स्टडी करनी पड़ेगी क्योंकि इंजीनियरिंग के कोर्स में अलग-अलग ब्रांच होती है और हर ब्रांच की स्टडी भी अलग-अलग होती है।
ऐसे में विद्यार्थी को जब पूरी जानकारी नहीं होती है तो वह इंजीनियरिंग के कोर्स को लेकर के काफी असमंजस में रहते हैं। इसलिए विद्यार्थियों की इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने विशेष तौर पर इंजीनियरिंग से संबंधित यह आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि “इंजीनियरिंग में कौन से सब्जेक्ट होते हैं” अथवा “इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट की सूची” आप देखेंगे।
11वीं कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?
इंजीनियरिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?
4 साल की इंजीनियरिंग की डिग्री को प्रोफेशनल डिग्री कहा जाता है और इंजीनियरिंग की डिग्री भी अलग-अलग ब्रांच में हासिल की जाती है। इंजीनियरिंग की अलग-अलग ब्रांच में से हमें किसी भी एक ब्रांच का सिलेक्शन करना होता है और उसके पश्चात कठिन परिश्रम करके उसकी स्टडी करनी होती है और जितने सालों का वह कोर्स होता है, उतने सालों तक पढ़ाई करनी होती है। उसके पश्चात एग्जाम को पास करना होता है और इस प्रकार से उस ब्रांच की इंजीनियरिंग की डिग्री अभ्यर्थियों को प्राप्त हो जाती है।
अभ्यर्थी के द्वारा इंजीनियरिंग के जिस ब्रांच में एडमिशन लिया जाता है, अभ्यर्थी को उसी ब्रांच के अनुसार सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं। अगर इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच के ओवरव्यू के बारे में बात करें तो टोटल 8 सेमेस्टर इंजीनियरिंग में होते हैं और एक सेमेस्टर की अवधि 6 महीने की होती है और एक सेमेस्टर के अंतर्गत कुल 5 सब्जेक्ट की स्टडी विद्यार्थियों को करनी पड़ती है, साथ ही विद्यार्थियों को पर्सनलिटी डेवलपमेंट भी सिखाया जाता है।
इसके अलावा उन्हें कुछ एप्टिट्यूड और सॉफ्ट कौशल भी सिखाया जाता हैं। इस प्रकार से टोटल 40 लिखित सब्जेक्ट 4 साल की इंजीनियरिंग के कोर्स में विद्यार्थियों को पढ़ना होता है।
आइए अब आपको एक-एक करके इंजीनियरिंग की अलग-अलग ब्रांच में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, इसकी जानकारी देते हैं।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Mechanical Engineering Subjects list All Semester)
अधिकतर विद्यार्थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स को करना पसंद करते हैं क्योंकि मेकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स को काफी लंबे समय से चलाया जा रहा है और आज भी इसकी उपयोगिता जरा भी कम नहीं हुई है। ऐसे स्टूडेंट जिन्हें ऑटोमोबाइल में इंटरेस्ट है यानी कि जिन्हें इंस्ट्रूमेंट या फिर गाड़ियों में अधिक रुचि है उन्हें मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहिए।
इसके अंतर्गत आपको कुछ अन्य ब्रांच जैसे की मरीन इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग भी देखने को मिलती है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत विद्यार्थियों को नीचे दिए गए सब्जेक्ट की स्टडी करनी होती है।
- Engineering physics.
- Electronics and communication engineering.
- Applied thermodynamics.
- Control system.
- Basic of electrical and electronics.
- Engineering drawing.
- Mathematics-1.
- English for communication skill.
- Engineering chemistry.
- Basic of civil engineering.
- Mathematics 2.
- Basic of automobile engineering.
- Strength of material.
- Basic of mechanical engineering.
- Basic of mechanics.
- Introduction to manufacturing process.
- Water resources engineering.
- Environment protection and waste management.
- Hydraulic.
सिविल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Civil Engineering Subjects list All Semester)
अगर आप कंस्ट्रक्शन की फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं या फिर आपको आगे चलकर के कंस्ट्रक्शन की लाइन में जाना है, तो आपको सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहिए। सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में आपको बड़ी बड़ी बिल्डिंग के डिजाइन के बारे में बताया जाता है, साथ ही बड़ी बड़ी बिल्डिंग के निर्माण के बारे में और उनके स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी जाती है।
इसके अलावा आपको सिविल इंजीनियरिंग में बिल्डिंग डिजाइन और ड्राइंग सब्जेक्ट की सहायता से बिल्डिंग के डिजाइन को बनाना है भी सिखाया जाता है। नीचे जानिए सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट की लिस्ट।
- Engineering physics.
- Building design and drawing.
- Structural analysis.
- Engineering chemistry.
- English for communication.
- Basic of civil engineering.
- Basic of mechanical engineering.
- Engineering drawing.
- Transportation engineering.
- Solid mechanics.
- Basic of electrical engineering.
- Electrical and electronics engineering.
- Computer programming.
- Hydraulics.
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Computer Science Engineering Subjects list All Semester)
इंजीनियरिंग में आप चाहे तो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का कोर्स भी कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान के समय में अधिकतर विद्यार्थी इसे करना पसंद कर रहे हैं।
इसकी कुछ अन्य ब्रांच भी होती है जैसे कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि। अगर किसी अभ्यर्थी को कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकता है। नीचे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट की लिस्ट दी गई है।
- Introduction to programming language
- Engineering physics
- Database and information system
- Artificial intelligence
- Earring chemistry
- Data analysis and interpretation
- Engineering graphics
- English for communication skill
- Algorithm
- Introduction to electrical and electronic circuits
- Discrete structure
- Automatic and logic gates
- Computer architecture
- Mathematics 1
- Numerical analysis
- Fundamental analysis
- Operating system
- Cloud computing
बीकॉम में कितने व कौन कौन से सब्जेक्ट (विषय) होते हैं ?
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Electrical Engineering Subjects list All Semester)
विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के कोर्स में इलेक्ट्रिकल सर्किट के बारे में स्टडी करनी होती है और उन्हें यह बताया जाता है कि किस प्रकार से इलेक्ट्रिकल सर्किट की डिजाइन को तैयार किया जाता है। नीचे जानिए कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट में आपको क्या क्या पढ़ना पड़ेगा।
- Mathematics 1.
- Engineering physics.
- Power electronics and devices.
- Computer architecture.
- Control engineering.
- Mathematics 2.
- Engineering chemistry.
- Fluid mechanics.
- Electronic circuit and logic gates.
- Mathematics 3.
- Electromagnetic.
- Microelectronics.
- Logic theory.
- Soft computing.
- English for communication skill.
- Rotating motors.
- Computer vision.
- Basic of electrical and electronics.
- Basic of mechanical engineering.
- Basic of automobile engineering.
- VLSI models.
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Electronics & Communication Engineering Subjects list All Semester)
इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के बारे में तो विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के कोर्स में पढ़ते ही हैं। इसके अलावा उन्हें कम्युनिकेशन डिवाइस के ऊपर काम करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है।
देखा जाए तो इंजीनियरिंग के इस ब्रांच में मुख्य तौर पर कम्युनिकेशन डिवाइस और कम्युनिकेशन डिवाइस के डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है। इस ब्रांच में विद्यार्थियों को नीचे दिए गए सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं।
- Mathematics 1.
- Mathematics 2.
- Mathematics 3.
- Basic of electrical engineering.
- Basics of electronics engineering
- Basic of civil engineering.
- Basic of mechanical engineering.
- Basic of Computer Engineering.
- Computer programming language.
- Digital circuits.
- Micro controller.
- Constitution of India.
- Engineering physics.
- Engineering chemistry.
- English for communication.
- Computer aided design.
- Field theory.
- Logic designs.
- Network analysis.
- Control system.
- Analogue circuits.
केमिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Chemical Engineering Subjects list All Semester)
केमिकल इंजीनियरिंग भी टेक्नोलॉजी और साइंस का ही हिस्सा है। जिस कोर्स में विद्यार्थियों को रो मटेरियल और केमिकल की प्रोसेस के बारे में स्टडी करवाई जाती है, साथ ही उन्हें यह भी बताया जाता है कि कौन सा केमिकल किस प्रकार से बनता है अथवा बनाया जाता है।
केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, गणित और फिजिक्स इत्यादि के कांसेप्ट का इस्तेमाल करके केमिकल इंजीनियर प्रोडक्ट की मेंटेनेंस और क्वॉलिटी पर काम करते हैं। केमिकल इंजीनियरिंग में नीचे दिए हुए सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।
- Separation processes.
- Thermodynamics.
- Heat, mass, and momentum.
- Petroleum engineering.
- Fluid mechanics.
- Industrial chemistry.
- Environmental management.
- Cell biology.
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Aerospace Engineering Subjects list All Semester)
अगर आपको अंतरिक्ष में रुचि है तो आप एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको अंतरिक्ष के बहुत सारे रहस्यों को सुलझाने का मौका मिलता है, साथ ही अंतरिक्ष की सैर करने का मौका भी मिलता है।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स करके आप एयरोस्पेस इंजीनियर बन सकते हैं और एयरक्राफ्ट, उपग्रह, मिसाइल और स्पेसक्राफ्ट को डिजाइन करने का काम कर सकते हैं। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में नीचे दिए हुए सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।
- Aerodynamics.
- Flight Mechanics.
- Aerospace Propulsion.
- In compressible Fluid Mechanics.
- Aerospace Structural Mechanics.
- Introduction to Aerospace Engineering.
- Aircraft Design.
- Spaceflight Mechanics.
- Aircraft Propulsion.
- Thermodynamics and Propulsion.
ओसियन इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट लिस्ट (Ocean Engineering Subjects list All Semester)
ओसियन इंजीनियरिंग को मरीन इंजीनियरिंग भी कहा जाता है और जिस व्यक्ति के द्वारा इस कोर्स को किया जाता है उसे ओसियन इंजीनियर कहा जाता है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को समुद्री जहाज की डिजाइनिंग करना सिखाया जाता है साथ ही उन्हें समुद्री जहाज के सभी मशीनरी के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
इसके अलावा समुद्री जहाज का मेंटेनेंस कैसे होता है, इसके बारे में भी सिखाया जाता है। ओसियन इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों को नीचे दिए गए सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी पड़ती है।
- Functions of Several Variables.
- Series and Matrices.
- Physics I.
- Physics II.
- Engineering Mechanics.
- Physics Lab.
- Introduction to Programming.
- Chemistry I.
- Thermodynamics.
- Chemistry Lab.
- Introduction to Naval Architecture & Ocean Engineering.
- Humanities Elective – I.
- Ship Hydrostatstics and stability.
- Mathematics Elective-I.
- Marine Instrumentation Lab.
- Basic Electrical Engg.
- Life Sciences.
- Humanities Elective – II.
- Marine Engineering.
- Ship Hydrodynamics.
- Analysis of Structures.
- Strength of Materials.
- Ship Resistance and Propulsion.
- Ship Drawing and Calculations.
- Ocean Wave Hydrodynamics.
- Marine Instrumentation Lab.
इंजीनियरिंग कोर्स हेतु इंडिया के बेस्ट कॉलेज लिस्ट
इंडिया में ऐसे कई प्रमाणित गवर्नमेंट और प्राइवेट इंस्टिट्यूट है जो जेईई, मेंस और जेई एडवांस के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन प्रदान करती है। नीचे आपके सामने टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज इन इंडिया की लिस्ट दी गई है जिसमें आप एडमिशन पाने का प्रयास कर सकते हैं।
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास
2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई
महाराष्ट्र
4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपूर
5. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
पश्चिम बंगाल
6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रुड़की
उत्तराखंड
7. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
असम
8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
तेलंगाना
9. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरिचिराप्पल्ली
तमिलनाडु
10. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंदौर
इंदौर
B.A 1st, 2nd, 3rd (Final) Year Subject List