जीवन में सभी लोग सफलता की ओर बढ़ना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पढ़ाई और एग्जाम में सबसे अच्छे अंक प्राप्त करने होते है क्योंकि, जब तक आप एग्जाम और क्लास में टॉपर नहीं बनेंगे तब तक आप किसी भी बड़ी पोस्ट को नहीं प्राप्त कर पाएंगे | टॉपर एक ऐसा वर्ड है, जो सुनने मे तो बहुत छोटा लगता है लेकिन टॉपर बनने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती है, परन्तु जो अभ्यर्थी एग्जाम और क्लास में टॉपर होते है, वो अपने हर मुकाम तक पहुंच जाते है और अपना भविष्य उज्जवल बना लेते है |
यदि आप भी एग्जाम और क्लास में टॉपर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एग्जाम और क्लास में टॉपर कैसे बनें, पढ़ाई कैसे करे, टिप्स की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
गेट (GATE) एग्जाम क्या होता है
पढ़ाई करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
पढ़ाई में Interest रखें
यदि आपको एग्जाम और क्लास में टॉपर बनना है, तो इसके लिए आपको अपनी पढ़ाई के प्रति इंट्रेस्ट रखना होगा क्योंकि, जब तक आप किसी काम को करने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाते हैं तब तक आप उस काम में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते हैं | इसलिए कभी भी पढ़ाई को बोझ समझकर न करें | यदि आप अपनी पढ़ाई में इंट्रेस्ट रखेंगे तो आप एग्जाम और क्लास में टॉपर बन सकते है | वहीं जो अभ्यर्थी पढ़ाई को एक बोझ समझकर पढ़ते हैं वो अभ्यर्थी कभी भी एग्जाम और क्लास में टॉपर नहीं बन सकते है | इसलिए हमेशा पढ़ाई में इंट्रेस्ट होना चाहिए |
रेगुलर क्लास लें और सभी विषयों पर फोकस करे
जो अभ्यर्थी पढ़ने में बहुत अच्छा होता है और वह हर बार एग्जाम में टॉप करता है, तो वह अभ्यर्थी कभी भी क्लास मिस नहीं करता है और क्लास में अध्यापक द्वारा बताई गई हर बात पर फोकस करते है, जिससे वह अभ्यर्थी हर साल एग्जाम और क्लास में टॉपर बन जाता है | इसलिए एक टॉपर बनने के लिए अभ्यर्थी को रेगुलर क्लास लेनी चाहिए और वहां बताई गई सारी बातो पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यदि आप रेगुलर क्लास लें रहें और वहां पर पढ़ाये गए हर विषय को अच्छे से पढ़ रहें है, तो आपका पढ़ाई का 50% सिलेबस वहीं पर पूरा हो जाता है | इसके अलावा regular class attend करने से आपको स्कूल में बताई गई हर बात का ज्ञान अच्छे से होगा | जिसके बाद आप परीक्षा में अत्याधिक अंक प्राप्त कर सकते है और टॉपर बन सकते है |
समय सारणी का निर्धारण करे (Make Time Table)
बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं, जो अपना पढ़ाई करने का टेबल नहीं बनाकर रखते हैं और उन्हें जब समय मिलता हैं वो पढ़ने बैठ जाते है और यदि वो किसी अन्य काम में व्यस्त हैं तो कभी – कभी पढ़ाई ही नहीं करते हैं जिससे उनके एग्जाम में अच्छे मार्क्स नहीं आते हैं | इलसिए एक टॉपर बनने के लिए आपको अपनी पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाकर रखना चाहिए, जिसके अनुसार, आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है | यदि आपका टाइम टेबल नहीं बना होगा, तो आपका काम भी नहीं पूरा हो पायेगा, जिससे आप पढ़ाई में पीछे भी हो सकते हो |
अच्छे नोट्स तैयार करना
किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए आपको उस विषय का ज्ञान होना चाहिए, जिसकी आप परीक्षा देने जा रहे है क्योंकि जब तक आपको उस विषय का अच्छी तरह से ज्ञान नहीं होगा तब तक आप परीक्षा में सभी प्रश्नों के उत्तर सही से नहीं दे सकते है | यदि आपको टॉपर बनना है तो इसके लिए आपको सभी विषयों के नोट्स बनाने चाहिए, क्योंकि Notes बनाकर पढ़ने से समझने में आसानी होती है। जब आप किसी नोट्स को पढ़कर तैयार करेंगे, तो आपको उस विषय का अध्यन अच्छे से हो जाएगा | जिसके बाद आप परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते है |
क्लास में टॉप आने वाले अभ्यर्थियों से दोस्ती करें
आजकल क्लास में दोस्त तो सभी लोग बनाते है लेकिन यदि आपको टॉपर बनना है, तो आप अपनी क्लास में उन्हीं अभ्यर्थियों से दोस्ती करें जो क्लास में हमेशा टॉप करते हैं, क्योंकि यदि आप ऐसे अभ्यर्थियों को दोस्त बनाते है, जो पढ़ने में बहुत अच्छे होते है, तो आपको उनसे कुछ सीखने को मिलेगा और उनकी तरह आप भी टॉपर बनने की कोशिश करोगे, क्योंकि हमारे ऊपर संगति का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है, और मन में कम्पटीशन की भावना बनी रहेगी | यदि आप किसी अच्छे अभ्यर्थी से दोस्ती करोगे, तो आपको कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा, जिससे आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है तो वहीं यदि आप बुरे अभ्यर्थियों से दोस्ती करोगे, तो शायद आपको टॉप करने में समस्या आये | इसलिए हमेशा क्लास में टॉप आने वाले अभ्यर्थियों से ही दोस्ती करें, और समय समय पर ग्रुप डिस्कशन करे |
नीट (NEET) परीक्षा क्या होता है?
Back Year Papers को हल करके देखें
एक टॉपर बनने वाले अभ्यर्थी को लास्ट ईयर का एग्जाम पेपर या उससे भी बैक इयर के पेपर हल करके देखना चाहिए, क्योंकि कभी – कभी ऐसा हो जाता है कि, आपके एग्जाम में वही प्रश्न दे दिए जाते है जो पिछले साल भी दिए गए थे | इसके अलावा आपको पेपर के पैटर्न के बारे में भी जानकारी हो जाती है, जिससे आपको अपना पेपर हल करने में अधिक परेशानी नहीं होगी और आप अपने पेपर को आसानी से हल कर पाएंगे | इसलिए आप एक बार अपने पिछले साल सारे पेपरों को जरूर हल करें |
कमजोर विषय पर अधिक समय दे
अधिकतर अभ्यर्थी उन विषयों को अधिक पढ़ने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें जल्दी समझ में आ जाते है और वो उन विषयों को पढ़ने से पीछे हटते है जो उन्हें बहुत कम समझ आते हैं, जिसमें वो पढ़ने में भी बहुत कमजोर होते है | इसलिए आप उन विषयों पर अधिक समय दें, जिसमें आप पढ़ने में कमजोर हैं | इसके लिए आपको उस विषय के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए |
यहाँ पर हमने आपको एग्जाम और क्लास में टॉपर बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |
आईएएस टॉपर बनने के लिए तैयारी कैसे करे