अब इन आसान तरीको से करें GK की तैयारी शुरू



आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहता हैं। इसलिए कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा हैं। हम आपको बतादें की किसी भी परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए परीक्षार्थी के पास सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी चाहिए। क्योकि ऐसा कोई भी एग्जाम नहीं हैं, जहां GK ना हो। कई छात्र परीक्षा की तैयारी करते समय जीके को अच्छे से पढ़ने और समझने की जगह उसे रट लेते हैं और परीक्षा के समय भूल जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में जनरल नॉलेज की तैयारी करने की सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें। धन्यवाद।

Padhai Me Man Kaise Lagaye

GK Ki Tyyari Kaise Kare

भारत का सामान्य ज्ञान

जनरल नॉलेज की तैयारी कैसे करें?

यदि आपकी जनरल नॉलेज (General Knowledge) अच्छी होगी तो आप किसी भी परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं। इसलिए GK की तैयारी शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले न्यूज़पेपर पढ़ना शुरू करना होगा। ताकि आप दुनिया की बातो को जानकार सतर्क रह सके। इसके साथ ही आपको पिछले वर्षो की परीक्षाओं में पूछे गए GK के सवालों को सॉल्व करना हैं। जनरल नॉलेज ऐसा विषय है जो रटने से नहीं बल्कि समझने से आता हैं। इसलिए आपको रटने की आदत छोड़ कर किसी भी कांसेप्ट को समझने की आदत डालनी चाहिए। इससे आप किसी भी टॉपिक को लंबे समय तक याद रख पाएंगे। GK की खास बात यह है कि यह रोज बदलता रहता है, तो ऐसे में आपको हमेशा अपडेट रहना चाहिए।

कक्षा 10, 12 में टॉप कैसे करें

बेसिक से GK तैयार करने के लिए कुछ पॉइंट्स

GK की तैयारी शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले न्यूज़पेपर पढ़ना शुरू करना होगा।

रोज न्यूज़ पेपर पढ़ने से हमें काफी फायदा मिलेगा। इससे देश-विदेश में हो रही घटनाओं से आप अपडेट रह पाएंगे और इसके लिए आपको अतिरिक्त पुस्तक पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए हमें रोज न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए।

Youtube पर टॉपिक से जुडी थ्योरी क्लास पढना।

इससे भी हमारे GK की तैयारी में काफी सुधार आएगा।

रटने की आदत छोड़ दें।

आपको रटने की आदत छोड़ कर किसी भी कांसेप्ट को समझने की आदत डालनी चाहिए। इससे आप किसी भी टॉपिक को लंबे समय तक याद रख पाएंगे।

इंटेलिजेंस ब्यूरों की तैयारी कैसे करें?

मॉक टेस्ट/सैंपल पेपर से अभ्यास करें –

परीक्षा से कुछ दिन पहले सभी परीक्षार्थियों को मॉक टेस्ट देना चाहिए और सैंपल पेपर भी हल करना चाहिए.

साथ ही अपने फ़ोन में न्यूज़ वेबसाइट डाउनलोड कर लीजिए इससे आपको अपडेट मिलती रहेगी ।

हैण्डराइटिंग नोट्स तैयार करना।

नोट्स बनाने की आदत हर परीक्षार्थी को डालनी चाहिए, इससे आप महत्वपूर्ण चीजों को छोटे नोट में लिखते हैं जिससे परीक्षा से कुछ दिन पहले आपको पूरी किताब पढ़ने की जरूरत न पड़े और आप बस उस नोट्स से रिवीजन कर सकें।

NCERT की किताब पढना।

GK की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे अच्छा NCERT की किताबें पढ़ना हैं। क्योकि इससे हमारा पिछ्ला ज्ञान मजबूत होता हैं।

प्राइमरी स्कूल के टीचर कैसे बने

ग्रुप स्टडी के लिए समय निकालें –

सामान्य ज्ञान का अध्ययन अकेले में करना बेहद मुश्किल है और सब याद रख पाने में भी कठिनाई होती है। इसलिए कोशिश करें कि ग्रुप स्टडी के रूप में जनरल नॉलेज का अभ्यास करें।

प्रतिदिन जनरल नॉलेज का अभ्यास करें।

बुक्स पढ़ना शुरू करें

इससे भी हमारी जनरल नॉलेज बेहतर होगी।

FAQ’s
GK में सबसे पहले क्या पढ़ना चाहिए?

जीके बढ़ाने के लिए आपको इंटरनेशनल जीके अखबार पढ़ना चाहिए।

जनरल नॉलेज कैसे याद रखें?

माइंड मैप और चार्ट बनाएं।

एक घंटे में 10 पेज कैसे याद करें?

यदि आप श्रवण सीखने वाले हैं तो पाठ पढ़ते हुए स्वयं को रिकॉर्ड करें ।

GK के पिता कौन है?

GK का पिता डॉ. भारती कृष्ण तिलक हैं।

एग्जाम के लिए जीके कैसे सीखें?

पिछले पेपरों और मॉक टेस्ट के साथ अभ्यास करें।

Online Classes कैसे शुरू करें?

Leave a Comment