Hajj Registration Kaise Kare



Hajj Registration Kaise Kare – आप सभी लोग जानते है कि हज एक ऐसी परंपरा हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम मुसलमानो को अपने जीवन मे एक बार जीवन कम से कम हज यात्रा करनी आवशयक है। चाँद दिखने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने का आगाज़ हो चुका है। 40 दिन की हज यात्रा को यात्री ईद उल अजहा मानाने के बाद वापिस लौटते है। इस्लाम मे पांच स्तंभ के अनुसार नमाज़ पढ़ना बहुत ज़रूरी है पांच स्तंभ मे नमाज़ पढ़ना, रोजा रखना, ज़कात देना, तौहीद और हज करना शामिल है। बस एक हज ही ऐसा जिसको हम घर पर नहीं कर सकते बाकि सभी काम आसानी से कर सकेंगे।

हज करने के लिए सभी पहली शर्त यह होती है कि पहले मुस्लमान होना आवश्यक है। हज करने के लिए कमिटी से आवेदन करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड और फोटो आदि। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हवाई जहाज का टिकट कैसे बुक करें

Hajj Registration Kaise Kare

क्या होता है हज

हज करने के लिए मुस्लमान होना आवश्यक है और इसके अलावा महिलाओ के लिए कुछ नियम बनाए गए है। हज करने के लिए 12 वर्ष की आयु होनी आवशयक है। हमारे इस्लाम मे पांच स्तंभ है हज, नमाज पढ़ना, रोजा रखना, ज़कात देना और तौहीद आदि। हम यह सब घर पर ही रहकर कर सकते है बस एक हज को छोड़कर। हज करने के लिए कम से कम 3 -4 लाख रु का खर्च आता है जो लोग हज करने जाते है तो कफ़न का कपड़ा साथ लेकर जाना ज़रूरी है।

अन्यथा किसी की मृत्यु हो जाती है उसी कपड़े मे दफ़न किया जाता है। हिन्दू धर्म मे गंगाजल को ज़रूरी मानते है इसी तरह ज़म- ज़म का पानी हाजी लोग साथ लेकर लौटते है। हज यात्रा लगभग 40 दिन की होती है जिसमे ईद उल अजहा को क़ुरबानी देकर वापस लौटते है। यात्रियों को हज के दौरान एहराम पहनना होता है जो एक सफ़ेद रंग का कपड़ा होता है।

Hajj Kitni Baar Kiya Ja Skta Hai

हज 40 दिन की यात्रा होती है जिसको ज़िन्दगी मे एक बार करना ज़रूरी होता है। इस्लाम मे पुरुषो मे नाभि से लेकर पैरो के टखनों के ऊपर तक हिस्सा होता है। महिला का चेहरे हथेली के अलावा बाकि शरीर ढका होना चाहिए। उमराह एक तरह की मक्का यात्रा है जिसको आप काफी बार कर सकते हो। हज यात्रा करने के मुस्लमान होना अत्यंत आवश्यक है। इस साल 2024  की हज यात्रा 14 जून शाम मे चाँद देखने के बाद शुरू हो जाएगी और 19 जून तक चलेगी। इसका खर्च लगभग 3 से 4 लाख होता है और यात्रा करने वाले को कफ़न लेकर जाना आवश्यक होता है।

Hanuman Chalisa in Hindi

महत्वपूर्व तिथियां For Hajj Registration Kaise Kare

Starting Date                                                          13 August 2024
Last Date                                                                   9 September 2024
First Flight Departure                                                               Expected around 2025 june
Last Flight Departure                                                                 Expected around 2025 june
Return Of Flights                                                                        Last in 2025

Fees For हज रजिस्ट्रेशन

 हज यात्रा करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते है इसमे लगभग 3 लाख से 50 हज़ार के करीब खर्च आएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने किए बाद आपको भुगतान ई-पेमेंट, डेबिट /क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा। तीर्थ यात्री को SBI मे 300 रु का भुगतान करना होगा और एचएएफ के साथ भुगतान कर रसीद अपलोड करनी होगी।

चार धाम (Char Dham) यात्रा क्या है

यात्रा से जुड़े आवश्यक निर्देश

  • हज यात्रा 13 जून से शुरू होगी और 9 सितम्बर तक चलेगी।
  • यात्रा के लिए उम्र 12 साल से ज़्यादा होनी चाहिए।
  • बिना पोलियों के टीकाकरण के हज यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी।
  • यात्रियों के वैक्सीन लगी होनी अत्यंत आवश्यक है।
  • सभी यात्री अपना कफ़न साथ लेकर जाए किसी दुर्घटना मे उनकी मृत्यु हो जाती है तो वह शव ढकने के काम आएगा।

Cost Of Hajj Packages

पैकेजेसप्रियाज़डेज
अज़ीज़िया हज, मदीना, मक्का (10 )                                          609,997 रु                                    30 नाईट /31 डेज
हज मदीना                                                                     389,998 रु                                       20 Night  /21 Days 
Aziziya Hajj Makkah (10 ), Madinah                               550,000 रु                                      24 नाईट /25 डेज
अज़ीज़िया हज, मदीना, मक्का (10 )     510,000 रु                                          24 Night /25 Days

जगन्नाथ पुरी का रहस्य क्या है

स्टैंडर्ड और प्रीमियम पैकेज मे क्या अंतर है

स्टैंडर्ड पैकेज सबसे लोकप्रिय पैकेज है लेकिन प्रीमियम पैकेज उन ग्राहकों के लिए है जो सर्वोत्तम काम करते है। प्रत्येक पेज के लिए सबमिशन की संख्या अलग है इसलिए शीर्ष डिज़ाइनर उच्च पैकेज राशि के कारण प्रीमियम पैकेज को काफी प्रथमता देते है।

Required Document For Hajj Registration

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • वैक्सीन सर्टिफिकेट

अमरनाथ यात्रा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया

Hajj Registration Kaise Kare
  • उसके बाद नए उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया करनी पड़ेगी।
  • फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिससे आपका सत्यापन होगा और खाता चालू हो जाएगा।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर के साथ आप वेबसाइट लॉगिन कर सकेंगे।
  • जब आप लॉगिन कर देंगे उसके बाद दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भर देंगे।
  • जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उसको अपलोड करेंगे।
  • फिर आपके शुल्क की प्रक्रिया होगी और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के तहत आप जमा कर सकते है।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा।

तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करे?

FAQ’s
Que :हज यात्रा के लिए क्या समान लेना आवश्यक है ?

Ans :कफ़न लेकर जाना ज़रूरी है किसी दुर्घटना के कारण मौत हो जाए तो वह काम आता है।

Que : किन दस्तावेजों की आवश्यकता फॉर्म भरने के लिए होगी ?

Ans :पासपोर्ट, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Que :इसके तहत क्या पात्रता निर्धारित की गई है ?

Ans :आवेदन मुस्लिम समुदाय का होना अनिवार्य है।

Que : हज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है ?

Ans :रजिस्ट्रेशन की 9 सितम्बर अंतिम तारीख है।

Que :मुस्लिम धर्म मे पांच स्तंभ कौन से है ?

Ans :पांच स्तंभ मे नमाज़ पढ़ना, रोजा रखना, ज़कात देना, तौहीद और हज करना शामिल है।

वीजा कैसे चैक करे?

Leave a Comment