भारत में मौजूद विभिन्न एयरलाइंस के द्वारा लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग दरों पर हवाई जहाज के टिकट को बुक करने की सुविधा दी जाती है। हवाई जहाज के टिकट को बुक करने के पश्चात आप अपनी मंजिल तक निर्धारित समय में पहुंच सकते हैं। हवाई जहाज के द्वारा घरेलू स्तर पर सुविधा दी जाती है साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी सुविधा दी जाती है।

अगर आप भी हवाई जहाज के जरिए यात्रा करना चाहते हैं तो आपको हवाई जहाज का टिकट बुक करने का तरीका पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको “हवाई जहाज का टिकट कैसे बुक करें | Flight Ticket Booking Online Process in Hindi” इसके बारे में जानकारी देंगे।
यूटीएस ऑन मोबाइल पर टिकट बुक कैसे करे
हवाई जहाज का टिकट कैसे बुक करें
Flight Ticket Kaise Book Kare In Hindi: अपने गंतव्य तक काफी कम समय में पहुंचने के लिए हवाई जहाज की यात्रा सबसे बेस्ट रहती है, क्योंकि हवाई जहाज के जरिए आप आसानी से कम से कम समय में अपनी मंजिल तक या फिर जहां आप जाना चाहते हैं वहां आप पहुंच सकते हैं। हवाई जहाज की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले हवाई जहाज का टिकट बुक करना पड़ता है।
आप हवाई जहाज का टिकट पेटीएम, IRCTC व मशहूर ट्रेवल बुकिंग वेबसाइट के माध्यम घर बैठे बैठे कर सकते है :-
पेटीएम से हवाई जहाज टिकट बुक करें ? Book Flight Ticket via Paytm
पेटीएम एक मल्टी यूटिलिटी एप्लीकेशन है जो आपको कई प्रकार की सर्विस एक ही जगह पर देती है। पेटीएम के द्वारा ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है परंतु अधिकतर लोगों को यह पता नहीं होता है कि पेटीएम से हवाई जहाज की टिकट को कैसे बुक करते हैं तो आइए नीचे आपको पेटीएम से फ्लाइट के टिकट को बुक करने का तरीका बताते हैं।
- पेटीएम से हवाई जहाज के टिकट को बुक करने के लिए आपको पेटीएम एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में ओपन करना है और उस पर अपना अकाउंट बना लेना है या फिर अगर पहले से ही अकाउंट है तो login कर लेना है।

- लॉगइन हो जाने के बाद जब पेटीएम एप्लीकेशन का होम पेज ओपन हो जाए तब आपको ticket booking वाले सेक्शन में जाना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे flight ticket वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- अब आपको अपनी स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से आपको from वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने स्क्रीन पर from where का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप जिस जगह से फ्लाइट का टिकट बुक करना चाहते हैं उस जगह के नाम को सर्च कर सकते हैं और उसका सिलेक्शन कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपको नीचे अलग-अलग जगह की लिस्ट दिखाई देगी। अगर आपको उन जगह से टिकट की बुकिंग करनी है तो आपको उस जगह पर क्लिक करके उनका सिलेक्शन कर लेना है।
- जिस जगह से आप टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं उस जगह का सिलेक्शन हो जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर to where का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके आप जिस जगह पर जाना चाहते हैं उस जगह का सिलेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे वाली लिस्ट में दिखाई दे रहे स्थान पर आप जाना चाहते हैं तो उसका सिलेक्शन कर सकते हैं।

- अब आपको अपनी स्क्रीन पर कैलेंडर दिखाई देगा। उसमें से आपको उस तारीख के ऊपर क्लिक करना है जिस तारीख को आप अपनी यात्रा करना चाहते हैं। आप चाहे तो नीचे स्क्रोल डाउन करके अगले महीने में भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
- इतनी सब प्रक्रिया कर लेने के पश्चात आपको आसमानी कलर के बॉक्स में दिखाई दे रहे search flight वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अब आपने जिस जगह से जिस जगह पर जाने का सिलेक्शन किया है, उस जगह पर जो भी फ्लाइट जा रही होगी उसका नाम आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा, साथ ही कीमत भी दिखाई देगी। अब जिस जिस फ्लाइट के द्वारा आप जाना चाहते हैं उस फ्लाइट के नाम के ऊपर आपको क्लिक करना है।

- अब आपने जो टिकट बुक किया है उसकी कुल कीमत पर अपनी स्क्रीन पर आपको नीचे की साइड दिखाई देगी। इसके सामने ही आपको continue वाली बटन दिखाई देगी, आपको उसी कंटिन्यू वाली बटन को दबाना है।
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जो नीचे बताए अनुसार होंगे। उन ऑप्शन में से आपको No, i do not wish to secure my trip वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- Yes, secure my trip
- No, i do not wish to secure my trip
- अब आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रही जानकारियों को उनकी निर्धारित जगह में भरना है और उसके पश्चात continue वाली बटन को दबाना है।

- अब आपने टिकट की बुकिंग करने के लिए जो जानकारी भरी है उसका ओवरव्यू आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अगर सबकुछ सही है तो नीचे जो book for वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, आपको उस पर क्लिक करना है।

- अब आपको बुक किए गए टिकट की पेमेंट करनी है। इसके लिए आपको पेटीएम वॉलेट, बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसे ऑप्शन प्राप्त हो जाते हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके पेमेंट कर दें।
सफलतापूर्वक जब पेमेंट हो जाती है तो आपको अपनी स्क्रीन पर हवाई जहाज टिकट बुकिंग का कंफर्मेशन मैसेज दिखाई देता है, साथ ही जिस फोन नंबर पर आपका पेटीएम अकाउंट है उस पर भी फ्लाइट टिकट बुकिंग कंफर्मेशन आपको प्राप्त होती है, साथ ही आपने जो ईमेल दिया है उस पर भी हवाई जहाज के टिकट की बुकिंग कंफर्मेशन आपको मिलती है।
आईआरसीटीसी वेबसाइट से हवाई जहाज टिकट बुक करें | Book flight Ticket Via IRCTC website
हवाई जहाज का टिकट बुक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है परंतु आईआरसीटीसी वेबसाइट एक गवर्नमेंट वेबसाइट है और इसीलिए यह ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए भरोसेमंद वेबसाइट है। इसलिए अब हम आपको आईआरसीटीसी के जरिए हवाई जहाज का टिकट बुक करने का तरीका बता रहे हैं।
- हवाई जहाज का टिकट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात ऊपर जो रजिस्टर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
- आईआरसीटीसी वेबसाइट:https://www.irctc.co.in/
- अब आपकी स्क्रीन पर क्रिएट अकाउंट वाला पेज ओपन होगा, उसमें आपको अपनी सामान्य जानकारी, पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस को डालना है और रजिस्टर बटन को दबाना है।
- अब एक ओटीपी आपको अपने फोन नंबर पर हासिल होगा। उसे निर्धारित जगह में डालने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
- अब आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है और उसके पश्चात ऊपर की साइड में जो फ्लाइट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर from वाला ऑप्शन मिलेगा। उसमें आपको उस एयरपोर्ट के नाम का सिलेक्शन करना है जहां से आप टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं। उसके पश्चात to वाले ऑप्शन में आपको उस एयरपोर्ट का सिलेक्शन करना है जहां पर आप जाना चाहते हैं।
- अब departure date में आपको किस तारीख को यात्रा करनी है उस तारीख का सिलेक्शन करना है।
- अब आपको Traveller(s), Economy ऑप्शन में से उम्र का सिलेक्शन करना है और फिर Choose Class वाले ऑप्शन में आपको किस प्रकार की सीट चाहिए उसका सिलेक्शन करना है। अगर आप प्रेफरड एयरलाइंस चाहते हैं तो उसका सिलेक्शन भी आप कर सकते हैं।
- अब आपको नीचे दिखाई दे रही सर्च वाली बटन को दबाना है।
- अब आपको अलग-अलग फ्लाइट के नाम अपनी स्क्रीन पर दिखाई देंगे। उनमें से जिस फ्लाइट के टिकट की बुकिंग आप करना चाहते हैं उस फ्लाइट के नाम के ऊपर क्लिक करना है और उसके बाद book वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको फ्लाइट की सारी जानकारी अपने स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके पश्चात आपको add traveller वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद यात्री की सभी इंफॉर्मेशन को निर्धारित जगह में भरना है और Continue बटन को दबाना है।
- अब आपने जो टिकट बुक किया है उसका रिव्यू पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा। इसके पश्चात आपको नीचे की साइड में जो Continue & Payment Gateway वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए टिकट की कीमत की पेमेंट कर देनी है।
- इतनी प्रक्रिया करने के बाद आप का हवाई जहाज का टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट से बुक हो जाएगा। अब आपको अपने टिकट का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
हवाई जहाज टिकट बुकिंग के पोर्टल | Top Flight Booking Sites in India
आईआरसीटीसी के द्वारा आप हवाई जहाज का टिकट तो बुक कर सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ ऐसे भरोसेमंद पोर्टल और वेबसाइट मौजूद है जो ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग करने की सर्विस देती है। नीचे कुछ बेस्ट हवाई जहाज के टिकट को बुक करने के पोर्टल के नाम हमने आपको दिए हैं।
- https://in.via.com
- www.cleartrip.com
- www.goibibo.com
- www.makemytrip.com
- www.yatra.com
हवाई जहाज टिकट बुकिंग के लिए ऐप | Best Apps for flight Booking in india
कुछ लोगों के डिवाइस में हवाई जहाज टिकट बुक करने वाली वेबसाइट काफी देर से ओपन होती है। ऐसे में वह किसी एप्लीकेशन के द्वारा हवाई जहाज के टिकट को बुक करना चाहते हैं। नीचे आपको हवाई जहाज के टिकट को बुक करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन की लिस्ट दी गई है।