यदि आप अनारक्षित टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर घंटो कतार में लगे रहते है तो आपको यह लेख जरूरी पढना चाहिए | यदि आप बिना किसी असुविधा के जनरल बोगी का टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक करना चाहते है तो आपको UTS Mobile Ticketing के बारे में जरूर जानना चाहिए | आप यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम से अपना काफी समय बचा सकते है, इसलिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने यूटीएस ऑन मोबाइल के जरिये आप कैसे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है, इस लेख के माध्यम से बताने का प्रयास किया है |
कृपया लेख को पूरा पढ़े व यूटीएस ऑन मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद इसे अपने सहयोगी के बीच में जरूर शेयर करे, जिससे अन्य लोग भी इस सुविधा के बारे में जान सके और जनरल टिकट बुकिंग करने में अपना समय बचा सके |
इस एप के माध्यम से कोई भी यात्री आसानी से अनारक्षित जनरल टिकट बुक और कैंसल कर सकते हैं | भारतीय रेलवे नें यह निर्णय कुछ स्थानों पर पैसेंजर ट्रेन सर्विस शुरू करने को देखते हुए लिया है | यूटीएस ऑन मोबाइल (UTS on Mobile App) पर टिकट बुक करने से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको यहाँ विस्तार से दे रहे है |
UTS Mobile Ticketing App क्या है ?
UTS Mobile Ticketing एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे रेलवे की टेक्निकल संस्था Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने बनाया है | यह एप्प एंड्राइड, एप्पल व विंडोज प्लेटफार्म पर मुफ्त में उपलब्ध है | इस एप्प के माध्यम से Journey Ticket, Season Ticket and Platform Ticket बेहद ही आसानी से ऑनलाइन बुक किये जा सकते है | UTS का फुल फॉर्म Unreserved Ticket System (UTS) है |
इस एप का उपयोग करनें के लिए आपको अपनें मोबाइल में जीपीएस (GPS) एक्टिवेट करना होगा | इस एप की सहायता से आप किसी भी रेलवे स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में अनारक्षित टिकट (General Ticket) बुक कर सकते हैं | इस एप से जनरल टिकट बुक करने पर आपको एक पीएनआर नंबर दिया जाएगा और आप एक पीएनआर नंबर पर चार टिकट बुक कर सकते है |
यूटीएस ऐप से टिकट कैसे बुक करे ?
यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए जनरल टिकट बुक कर सकते है | रेलवे द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है, कि आप बिना टिकट यात्रा करे और जैसे ही टीटी के देखे तुरंत अपनें मोबाइल से टिकल बुक कर ले | इसके लिए रेलवे द्वारा जियो फेंसिंग की गयी है, ताकि कोई भी यात्री इस सुविधा का दुरुपयोग ना करें और टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल सके |
यूटीएस मोबाइल ऐप से टिकट बुक करनें के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा | एप डाउनलोड करनें के बाद एप को ओपन करे, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे | इसके पश्चात आपको ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके मोबाइल एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी नंबर को दर्ज करेंगे तो आपके मोबाइल फोन पर यूटीएस ऐप का आईडी और पासवर्ड आ जाएगा, इस लॉगइन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप टिकट बुक कर सकते हैं |
रेलवे में टिकट कलेक्टर कैसे बने
यूटीएस ऐप से टिकट बुक करनें की प्रक्रिया (Ticket Booking Process From UTS App)
- सबसे पहले आपको Google Play Store में UTS on Mobile ऐप डाउनलोड करना होगा |
- UTS on Mobile App इनस्टॉल करनें के दौरान आपको GPS ऑन करना होगा |
- जैसे ही आप इस एप को ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस शो होगा |
- इस एप पर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा | इसमें आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा |
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद UTS On Mobile ऐप के लिए आपकी ID और Password बनाना होगा |
- इस आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर आप अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं | टिकट बुक करने के लिए Book Ticket पर क्लिक करना होगा |
- अब आप जिस स्थान के लिए टिकट बुक करना चाहते है, उस स्थान का नाम सेलेक्ट करे |
- अब आपको टिकट की संख्या आदि की जानकारी दर्ज कर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा |
इस प्रकार आप अपनी अनारक्षित टिकट या प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते है |
रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने?
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से लाभ
- इस मोबाइल एप की सहायता से आपको रेलवे टिकट काउंटर पर जानें की आवश्यकता नही होगी | आप स्टेशन के पास से जनरल या प्लेटफार्म टिकट बुक या कैंसिल कर सकते है |
- आपको यात्रा के दौरान टिकट रखनें की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि आप अपना टिकट मोबाइल में ही रख सकते है |
- इस एप से टिकट बुक करनें पर आपके समय की बचत होगी और आपको लाइन में नहीं लगना होगा |
- यदि आपने टिकट बुक कर लिया है और किसी करणवश अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, तो आप अपनी टिकट ऑनलाइन कैंसिल कर सकते है |
- आप यह टिकट रेलवे स्टेशन से अधिकतम 5 किमी और कम से कम 20 मीटर की दूरी से बुक कर सकते है।
- अपनी टिकट का भुगतान आर-वॉलेट या यूपीआई, भीम ऐप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम और मोबीक्विक से कर सकते है।
- यूटीएस मोबाइल एप द्वारा आप सब-अर्बन सेक्शन, नॉन-सब-अर्बन और ज़ोनल रेलवे के लिए अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं |
UTS Mobile App Helpline Number
यूटीएस ऑन मोबाइल के लिए कस्टमर सपोर्ट के लिए आप रेल मदद एप्प का उपयोग कर सकते है | यदि आप अपनी कंप्लेंट नम्बर द्वारा दर्ज़ करना चाहते है तो आप 139 पर डायल करके अपनी समस्या बता सकते है |
यहाँ आपको यूटीएस ऑन मोबाइल (UTS on Mobile App) से समबन्धित जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |