यूपीआई (UPI) क्या है



भारत में डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा यूपीआई (UPI) जैसे कई कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं | इसके साथ ही यूपीआई का उपयोग करनें पर कैशबैक ऑफर भी प्रदान किये जाते है, ताकि अधिक से अधिक लोगो को कैशलैस इकोनामी की और आकर्षित किया जा सके | हालाँकि नोटबंदी और कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बाद से डिजिटल पेमेंट सिस्टम को काफी बढ़ावा मिला है |

हमारे देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो यूपीआई के बारे में नहीं जानते है, जिसके कारण वह यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाते | यदि आपको भी यूपीआई के बारें में जानकारी नहीं है, तो आईए जानते है यूपीआई (UPI) क्या है, इसका फुल फार्म, यह कार्य कैसे करता है और इसे इस्तेमाल करनें के बारें में पूरी जानकारी |

एनईएफटी और आरटीजीएस क्या है

यूपीआई फुल फार्म (UPI Full Form)

यूपीआई (UPI) का फुल फार्म ‘Unified Payments Interface’ है | इसे हिंदी में ‘एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ’ कहते है | UPI द्वारा हम किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है और पैसे प्राप्त भी कर सकते है |

POSITIVE PAY SYSTEM क्या है

यूपीआई क्या होता है ?

यूपीआई अर्थात यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफ़ेस ऑनलाइन माध्यम से कैशलेस ट्रांसक्शन का एक नया तरीका है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा जनता की सुविधा हेतु शुरू किया गया है । इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनें मोबाइल द्वारा बहुत ही आसानी से पैसे ट्रान्सफर करनें के साथ ही पैसे प्राप्त भी कर सकते है | सबसे खास बात यह है कि यूपीआई द्वारा किया गया ट्रांजैक्शन काफी सिक्योर होता है।

यूपीआई पेमेंट का उपयोग करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आप UPI एप का ही इस्तेमाल करें। आजकल लगभग सभी वॉलेट जैसे – पेटीएम, गूगल तेज, फोन पे और भीम इसके साथ ही सभी प्रकार के बैंकिंग बैंक के ऐप में यूपीआई इनबिल्ट है। आप किसी भी एप का उपयोग करके यूपीआई पेमेंट का सेटअप कर सकते हैं |

कैंसिल चेक (CANCEL CHEQUE) क्या है

UPI से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे (How to use UPI)

यूपीआई का इस्तेमाल करनें के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और अपनी पसंद का कोई भी UPI App डाउनलोड कर ओपन करे | इसके बाद आपको उस एप्लीकेशन में रजिस्टर करना होता है, इसके लिए आपको कुछ परमीशन देनी होती है |  इसमें आपको अपनी भाषा का चयन करना होता है इसके बाद आपको अपना SIM slot को सेलेक्ट करना होता है यह आपसे मैसेज, फ़ोन बुक और गैलरी को एक्सेस करने की परमीशन लेते है और फिर आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से एक SMS सेंड होता है और आपकी बैंक की तरफ से आपको एक OTP आता है |

जैसे ही OTP को डालते है, UPI App अपने आप से आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स  को Fetch कर लेता है | इसके बाद आपको अपना एक 4 अंको या  6 अंको का PIN सेट करना होता है | आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया पिन सभी अप्लिकेशन के लिए एक ही रहेगा | इस बात का ध्यान रखे कि यह पिन किसी से भी शेयर नहीं करना है |

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची

यूपीआई कार्य कैसे करता है (How Does UPI Work)

UPI पहले से मौजूद Immediate Payment Service (IMPS) और AEPS का इस्तेमाल करता है |  इसकी सहायता से बिना उस बैंक अकाउंट नंबर, बैंक नाम और IFCS code का इस्तेमाल किये बिना पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | आप आईएमपीएस का उपयोग अन्य नेट बैंकिंग एप द्वारा भी कर सकते है | आईएमपीएस एक ऐसी सुविधा है, जो 24*7 उपलब्ध है, अर्थात आप इसका प्रयोग किसी भी समय और किसी भी दिन कर सकते है | आपका बैंक बंद है या खुला है, इससे इसका कोई मतलब नहीं है |  आप आसानी से पैसों का लेनदेन UPI के माध्यम से कर सकते हैं।

सबसे खास बात यह है कि यूपीआई के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को 1 मिनट से भी कम समय में पैसे भेज सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की बैंकिंग डीटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि की जरूरत नहीं पड़ती है। जिस शख्स को आप पैसे भेजना चाहते है आपके पास उस शख्स की UPI आईडी की आवश्यकता होती है | इसमें आपको किसी भी प्रकार के बेनिफिशियरी को ऐड करने की आवश्यकता नहीं होती है।

बैंकिंग सखी योजना क्या है

यूपीआई के लिए आवश्यकताएं (Requirements for UPI)

  • आपके पास एक सेविंग या करंट बैंक अकाउंट होना चाहिए |
  • आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है, अन्यथा आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे |
  • आपके पास आपकी बैंक का ATM Card होना चाहिए |
  • आप जिस भी स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग कर रहे है, उसमे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू हालत में होना आवशयक है |
  • आपके फ़ोन में एक UPI App होना चाहिए, App एंड्राइड और IOS दोनों के लिए अवेलबल है |
  • आपके फ़ोन में डाटा पैक होना आवश्यक है ताकि आप उस app का यूज़ कर सके |

बैंक पीओ (BANK PO) कैसे बने ?

यूपीआई और आईएमपीएस में क्या अंतर है

यूपीआई पेमेंट्स से लाभ (Benefits from UPI Payments)

  • इस एप का प्रयोग करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि UPI से पेमेंट करने पर आपसे कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया जाता है यह सर्विस फ्री है |
  • आप इसका इस्तेमाल किसी भी दिन कर सकते हैं, यह बैंकिग समय पर निर्भर नहीं करता है |
  • यूपीआई से आप रियल टाइम टाइम में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • यूपीआई से पैसे भेजने के लिए आपको बैंक डीटेल्स यह किसी प्रकार की पर्सनल इंफॉर्मेशन की जरूरत नहीं होती है।
  • यूपीआई का उपयोग करने के लिए आपको अपने बैंक से सम्बंधित जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी पड़ती है, जिससे हैकिंग की संभावना बिल्कुल नहीं होती है।
  • यूपीआई के माध्यम से आप बिल जैसे इलेक्ट्रिक बिल, पानी का बिल, रेल टिकट का बुक कर सकते है |
  • आप एक ही UPI एप में कई बैंक को ऐड कर सकते हैं। इससे आपको अलग-अलग बैंक के अलग-अलग एप इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • यदि आपको पेमेंट से सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो आप अपने UPI App से ही कंप्लेंट कर सकते है |
  • यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजनें की एक निर्धारित लिमिट है, इस एप से कोई भी व्यक्ति एक ट्रांजैक्शन में 1 लाख रुपये से अधिक नहीं भेज सकते | यदि आपको एक लाख से अधिक की राशि ट्रान्सफर करना है तो इसके लिए आपको कई बार ट्रांजैक्शन करना होगा |   

बैंक मैनेजर (BANK MANAGER) कैसे बने

आईएमपीएस (IMPS) 

  • यूपीआई की तुलना में आईएमपीएस (IMPS) का भी प्रयोग अधिक देखने को मिलता है |
  • इसका भी प्रयोग आप इन्टरनेट बैंकिंग के लिए, किसी भी दिन कर सकते है |
  • इसके प्रयोग करने पर बैंक द्वारा कुछ मामूली ट्रांजेक्शन चार्ज लगाये जाते है |
  • ट्रांजेक्शन करते समय इसमें कोई लिमिट नहीं होती है, बस लिमिट अधिक होने पर थोडा चार्ज बढ़ जाता है |
  • IMPS इंटरनेट बैंकिंग में सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली सुविधा है |

बैंक कैशियर (BANK CASHIER) कैसे बने

यहाँ पर आपको यूपीआई (UPI) की जानकारी से अवगत कराया गया है | अब आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

WORLD BANK (विश्व बैंक) क्या है

Leave a Comment