दोस्तों नमस्कार जैसा कि आप सब जानते है इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने यात्रियो के लिए ऑनलाइन बस सेवा को शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से आप आसानी से अपनी मन्द पसंद की सीट सेलेक्ट कर बुकिंग कर सकेंगे। अगर आप ट्रैन मे सफर करते है तो पहले टिकट बुक करते होंगे लेकिन अब आपके लिए बहुत आसान हो गया बस के टिकट भी बुक कर सकोगे। देशभर मे IRCTC के 50 हज़ार बस ऑपरेटर जुड़े है और 20 से अधिक राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशो मे जाने वाल्व यात्रियों को स्थान तक पहुचायेगी। ट्रेनों की तरह बस मे भी दो तरह की सीट उपलब्ध है पहला सीटर और दूसरा स्लीपर है। सीटर मे आप केवल बैठ कर सफर कर पाओगे और स्लीपर सीट मे आप आराम से लेट कर जा सकोगे। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िए।
अपने मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?
IRCTC की बस टिकट कैसे बुक करे
इसके माध्यम से ट्रैन का नहीं बल्कि बस का टिकट बुक होता है क्योकि यात्री या टूरिस्ट अपने बजट के हिसाब से IRCTC बस पोर्टल पर नॉन ऐसी बस और स्लीप्स बस बुक कर सकते है। तब आप इसका टिकट बुक करते है तो आपको उसमे यह भी डालना कि आप बस मे कहा से चढ़ेंगे, कहा उतरेंगे और कहा घूमने जा रहे है सारी जानकारी आपको बुकिंग के दौरान देनी होगी। IRCTC की बस टिकट बुक करने के लिए कही लम्बी लाइन मे लगने की ज़रूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आसानी बुक कर सकते है। ऑनलाइन टिकट को बुक करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होगा की आप मर्जी से सीटों की स्थिति देख कर बुक कर सकते है। आप यह सब चीज़े सही से चेक करेंगे तो आपको आपकी पसंद की सीट मिल जाएगी। एक बार मे आप 6 यात्रियों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।

ट्रेन कैंसिल होने पर कैसे और कितना पैसा वापस मिलता है?
ऑनलाइन बुकिंग सेवको प्रदान करने के लिए 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशो को कवर करते हुए 50000 से अधिक सड़क परिवहन के साथ निजी बस ऑपरेटरो ने समझदारी की और नई सर्विस के तहत अलग अलग बसों को चेक करने और रेटिंग्स के चुनाव की अनुमति दी जाएगी। रेलवे से यात्रा करने के अलावा बस ही एक ऐसा साधन है जो सस्ता होने साथ फायदेमद भी है। IRCTC की ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस से आप घर बैठे अपनी पसंद की सीट बुक करेंगे। फ्लाइट टिकट की बुकिंग भी ऑनलाइन करा सकते है इसके साथ आप आसानी से बस और रेल टिकट की बुकिंग भी ऑनलाइन कराई जा सकती है। इस सुविधा से यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी। यात्रियों के लिए बस रुट, रेटिंग और तस्वीरें मौजूद रहेंगी और इससे आप आसानी अपनी पसंद की बस को चुन सकते है।
ट्रैन मे भी बस की तरह दो सीट उपलब्ध होती है पहली सीटर और दूसरी स्लीपर। सीटर मे आप केवल बैठ कर ही सफर तय करेंगे और स्लीपर मे आप आराम से लेटकर जा सकते है। स्लिपर सीट के आपको थोड़ा ज़्यादा किराया देना होता है लेकिन उसमे आपको सहुलियत ज़्यादा रहती है। लम्बे सफर कर लिए इसको ज़्यादा बेहतर माना जाता है। बस से सफर के दौरान ई टिकट वैध माना जाता है बस को छूटने से दो घंटे पहले बस नंबर, कांटेक्ट नंबर और बोर्डिंग प्वाइंट नंबर मैसेज के ज़रिये भेजा जाता है। IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल आप के माध्यम से आप आसानी से अपने टिकट को बुक कर सकते है। कभी आपको ज़रूरी जाना होता है और आपको ट्रैन या फ्लाइट छूट जाती है तो बस एक ही रास्ता बचता है वो है बस ऑनलाइन टिकट बुक करे और निकल जाए।
हवाई जहाज का टिकट कैसे बुक करें
बस की फोटो देखकर चुन पाएंगे अपनी पसंद की सीट
तब आप ऑनलाइन टिकट को बुक करते है तो आप आसानी से बस की फोटो भी देख सकते है। बुकिंग करते समय आप अपनी पसंद की सीट चुन सकते है जिससे आपको काफी फ़ायदा होगा। ऑनलाइन बस बुकिंग के लिए आपको विभिन्न प्रकार की सुविधा बसों मे देखने को मिलेगी और मार्ग, रेटिंग और बस छवियों के हिसाब से बस का चयन करने की अनुमति देगी। रेलवे यात्रा करने के अलावा बस यात्रा ही एक ऐसा साधन है जो रास्ता होने के साथ एक लंबी दूरी की यात्रा के लिए फायदेमंद होता है।
ट्रेवल डेट मे बदलाव और लगेज का नियम
अगर आप तारीख या जेंडर मे बदलाव करना चाहते है तो टिकट को कैंसिल करके नए को बुक करना होगा। बस को छूट जाने पर कोई रिफंड नहीं प्राप्त अगर बस कैंसिल होती है तो आपको रिफंड प्राप्त हो सकेगा। ऐसी क्लास के लिए टिकट बुक पर 20 रु शुल्क लगेगा और नॉन ऐसी के लिए 10 रु शुल्क लगेगा। एक यात्री अपने साथ मे 10 किलो तक लगेज और 5 किलो तक एक हैंडबैग या लैपटॉप बैग ले जा सकेंगे।
IRCTC से बस टिकट बुक करने का तरीका
- सवर्प्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर उसमे आप र ऐसी, नॉन ऐसी और स्लीपर बस का चुनाव करेंगे।
- तब आप वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो उसमे आपको लोकेशन को चुनना है।
- उसमे आपको दोनों जगह की डिटेल फिल कर यात्रा की तारीख सेलेक्ट करेंगे।
- इसमे आपके सामने बस अपने समय लोकेशन के साथ शो हो जाएगी।
- फिर आपको सीट सेलेक्ट करनी है और प्रोसीड टु पर क्लिक करना है।
- आपको सीटों का चयन यात्रियों के हिसाब से करना है।
- 2 से 3 सीट चाहते है तो चयन करना पड़ेगा।
- IRCTC लोग इन आईडी से पेमेंट कर आप यूजर के तौर पर लॉगिन कर सकते है।
- तब आप पेमेंट कर देंगे तो आपकी टिकट आसानी से बुक हो जाएगी।
- फिर आपको उसको डाउनलोड करना है।
- इस प्रकार आप टिकट बुक करने से आपके नंबर पर भी मैसेज के माध्यम से डिटेल आ जाएगी।
FAQ’s
Ans:इसके तहत 22 राज्य शामिल होंगे।
Ans:तब बस कैंसिल होगी तभी रिफंड प्राप्त होगा।
Ans:पूरा टिकट 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे का लगेगा।
Ans:एक यात्री केवल 10 किलो ही लगेज ले जा सकेगा।
Ans:20 रु ऐसी का शुल्क लगेगा ।
Ans:टिकट आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से बुक करेंगे।
Taj Mahal Ticket Booking Timing and Price