कौशल पंजी क्या है



भारत का जनसंख्या की दृष्टि से विश्व दूसरा स्थान है, इसलिए भारत में बेरोजगारी की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है | जिसे देखते हुए भारत की अब तक की सरकारों ने काम करने की कोशिश की है, परन्तु सफलता प्राप्त नहीं हो पायी है | इसी बीच देश की वर्तमान मोदी सरकार ने बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए कौशल पंजी पोर्टल लांच किया है, जिसके जरिए युवाओं को प्रशिक्षण के साथ – साथ रोजगार भी देने की योजना बनाई है |

अब इस पोर्टल या एप के माध्यम से लोगों को रोजगार के तो अवसर प्राप्त होंगे ही, साथ ही स्किल बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की है। इसके तहत जो भी कौशल पंजी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगा, फिर उसे रोजगार अवश्य मिल जायेगा। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, सरकार को विश्वास है कि इस योजना से बेरोजगारी की समस्या पर नियंत्रण अवश्य पाया जा सकेगा | इसके माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे | यदि आप भी कौशल पंजी क्या है, Kaushal Panjee Online Registration (kaushalpanjee.nic.in), इसके बारे में जानना चाहते है तो यहाँ पर इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है |

MAHAROJGAR.GOV.IN ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

कौशल पंजी योजना का उद्देश्य

कौशल पंजी योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य एकदम साफ है कि वह देश के युवाओं की के अंदर के टैलेंट में निखार लेकर है उन्हे रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से जो भी देश के बेरोजगार युवा हैं वह भी इस पर रजिस्टर्ड के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। वंही इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को रोजगार की भी पूरी गारंटी दी जाती है।

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे

कौशल पंजी योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  3. स्थानीय प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  5. मोबाइल नंबर (Contact Number)
  6. ईमेल आईडी (Email ID)

कौशल पंजी के लिए पात्रता

  • पंजी एप पर रजिस्टर्ड होने के लिए कम से कम व्यक्ति को 8 वीं पास होना जरूरी होगा |
  • प्रशिक्षण लेने वाले को रोजगार हासिल करने वाले की न्यून्तम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात् व्यक्ति का प्रशिक्षण जब पूरा हो जायेगा तब रोजगार प्राप्त कर लेगा।
  • यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ भारत के नागरिक ही कर सकते हैं। किसी अन्य देश के व्यक्तियों को इस पोर्टल पर पंचजीकृत करने की अनुमति नहीं दी जाती है |

ई मंडी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

कौशल पंजी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Kaushal Panjee Online Registration

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट KAUSHALPANJEE.NIC.IN पर जाना होगा।
  • अब आपको CANDIDATE REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपसे सम्बंधित पूरी जानकारी, दिए गए निर्देशों के अनुसार भरना होगा |
  • अब आपके समक्ष फॉर्म सब्मिट का ऑप्शन आएगा, अब सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  • इस तरह से आप इस पोर्टल पर रेजिस्टर्ड हो जायेंगे |

कौशल पंजी लॉगिन कैसे करे (kaushal Panjee Login)

  • सबसे पहले आपको कौशल पंजी की ऑफिशियल वेबसाइट KAUSHALPANJEE.NIC.IN पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर Login का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको यूजर टाइप का चयन करना है। फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Sing in पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप कौशल पंजी लॉगिन कर सकते हैं‌।

सरकारी रिजल्ट क्या है

यहाँ पर आपको KaushalPanjee Online Registration योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे