नीट (NEET) परीक्षा क्या होता है?



नीट (NEET) चिकित्सा के क्षेत्र में भारत की एक प्रसिद्ध प्रतियोगी परीक्षा है | इसकी तैयारी करने के लिए छात्र बहुत ही अथक परिश्रम करते है | इसमें सफल होने के बाद छात्रों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रदान किया जाता है | मेडिकल कॉलेज में सफलता पूर्वक कोर्स करने के बाद वह एमबीबीएस और बीडीएस की डिग्री प्राप्त कर सकता है |

इस पेज के नीचे आपको नीट (NEET) का आधिकारिक नोटिफिकेशन और वेबसाइट की जानकारी दी गयी है, आप वहां दिए गए लिंक के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |

डॉक्टर (Doctor) कैसे बने

नीट परीक्षा क्या है (WHAT IS NEET EXAM)?

केंद्र सरकार ने भारत में चिकित्सा स्नातक के पाठ्यक्रमों एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए एक अर्हक परीक्षा (क्वालीफाईंग एंट्रेस एग्जाम) को अनिवार्य किया है, इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों की इच्छा के अनुसार शिक्षा संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है | इस परीक्षा को पहले ‘एआईपीएमटी’ (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट) के नाम से जाना जाता है | इस परीक्षा का आयोजन देश भर में एक साथ किया जाता है | इसके रिजल्ट के अनुसार ही सभी केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेडिकल संस्थानों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता था |

केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एआईपीएमटी परीक्षा का आयोजन किया जाता था और राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीएमटी (प्री-मेडिकलटेस्ट) परीक्षा का आयोजन किया जाता था | इन परीक्षाओं के बाद प्राइवेट शिक्षण संस्थान मनमानी फ़ीस लेते थे जिसमे छात्रों को बहुत ही अधिक कठिनाईओं का सामना करना पड़ता था |

प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने इन परीक्षाओं के स्थान पर केवल एक परीक्षा NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (NEET) का आयोजन करने का निर्णय लिया | यह परीक्षा देश भर के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए मान्य थी जिसमे प्राइवेट और सरकारी शिक्षण संस्थान शामिल है |

नीट का फुल फॉर्म (NEET FULL FORM)

नीट का (NEET) का फुल फॉर्म “NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)” है |

योग्यता (QUALIFICATION)

नीट में भाग लेने के लिए छात्र को इंटरमीडियट की परीक्षा फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलोजी विषय के साथ उत्तीर्ण करनी अनिवार्य है | इंटरमीडियट में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है |

आयु सीमा (AGE LIMIT)

नीट की परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र की आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है |

फ़ीस (FEE)

नीट (NEET) की फीस इस प्रकार है-

जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग – 1400 रूपये

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 750 रूपये

नीट (NEET) परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है |

एमबीबीएस, एमडी का मतलब क्या होता है

परीक्षा पैटर्न (EXAM PATTERN) 

विषय प्रश्न अंक
भौतिक विज्ञान45180
 रसायन विज्ञान45180
 प्राणि विज्ञान45180
 वनस्पति विज्ञान45180
 कुल180720

नोट: प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक प्रदान किये जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर देने के  लिए एक अंक की कटौती की जाएगी | इस परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है |

पाठ्यक्रम (SYLLABUS)

नीट का पाठ्यक्रम इस प्रकार से है-

भौतिकी

भौतिक संसार और माप, विधि-विधान, कण-कण और कठोर शरीर की गति, उत्तम पदार्थ के गुण, परफेक्ट गैस और काइनेटिक सिद्धांत का व्यवहार, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, वर्तमान और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव, विद्युत चुम्बकीय तरंगें, पदार्थ की दोहरी प्रकृति और विकिरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

रसायन विज्ञान

रसायन विज्ञान की कुछ बुनियादी अवधारणाएँ, तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवधिकता, पदार्थ: गैसों और तरल पदार्थ, संतुलन, हाइड्रोजन, पी-ब्लॉक तत्व, हाइड्रोकार्बन, ठोस राज्य, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, भूतल रसायन,  पी- ब्लॉक तत्व, समन्वय यौगिक , अल्कोहल, फेनोल्स और इथर, कार्बनिक यौगिक युक्त नाइट्रोजन |

जीव विज्ञान (बॉटनी + जूलॉजी)

लिविंग वर्ल्ड, सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन, ह्यूमन फिजियोलॉजी, स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्स, प्लांट फिजियोलॉजी, रिप्रोडक्शन, बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर, इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट, जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन, बायोटेक्नोलॉजी और इसके अनुप्रयोगों में विविधता |

नीट की तैयारी कैसे करे (PREPARATION TIPS)?

नीट की तैयारी इस प्रकार से करे-

अध्ययन सामाग्री (STUDY MATERIAL)

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) को CBSE द्वारा संचालित किया जाता है, इसमें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको  NCERT की किताबों का अच्छे से अध्ययन करना होगा | इसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलोजी की किताबों का सही ढंग से अध्ययन करे |

टाइम टेबल

नीट की तैयारी करने के लिए आपको पहले अपनी कमजोरी की पहचान करनी होगी | उसके बाद इसको दूर करने के उपाय ढूढ़ने होंगे | प्रत्येक छात्र का अपना पढ़ाई करने का तरीका होता है, लेकिन यदि यह पढ़ाई टाइम टेबल बना कर की जाए तो आप अच्छे ढंग से अपनी तैयारी कर पाएंगे | आपको न्यूनतम 4 घंटे सेल्फ-स्टडी पर देने होंगे | एक ही विषय पर 3 से अधिक घंटे का समय न दे |

पूरी नींद ले

एग्जाम की तैयारी के साथ आपको अपनी पूरी नींद लेना चाहिए अन्यथा आपका स्वास्थ्य ख़राब हो जायेगा | पूरी नींद लेने से आप अगले दिन अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाएंगे |

पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करे

आपको अपनी तैयारी पाठ्यक्रम के अनुसार करनी है, जिससे आप समय से अपने सभी टॉपिक कवर कर सके | अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पाठ्यक्रम के सभी टॉपिक को अनिवार्य रूप से पढ़ना है, यदि आप कोई भी टॉपिक छोड़ते है, तो आपके परीक्षा में कम अंक आ सकते है, जिसका नुकसान आप को कॉउंसलिंग के समय उठाना पड़ सकता है |

पैरामेडिकल क्या होता है ?

पुराने प्रश्न पत्र (OLD PAPER)

अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पूर्व में आयोजित हो चुकी परीक्षा के प्रश्नपत्र का अध्ययन करना चाहिए | इससे आपको प्रश्न पत्र के विषय में सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

नीट (NEET) आधिकारिक वेबसाइट ==> यहाँ पर क्लिक करे

एएनएम (ANM) क्या होता है