नरेगा में शिकायत कैसे करें



भारत सरकार द्वारा देश में अनेक प्रकार की योजनाओ का आरम्भ किया गया है, इन योजनाओ में से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) एक महत्वपूर्ण योजना है | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार की सहायता से कार्य किया जाता है | योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब बेरोजगार BPL परिवार के लोगो को अपने निवास स्थान से लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है | योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा गरीब BPL परिवार के लोगो को 1 वर्ष में 100 दिन कार्य देने की गारंटी दी जाती है | इस योजना के परिपालन से देश के नागरिको को रोजगार मिलेगा जिससे देश का विकास भी होगा |

वह व्यक्ति जिन्होंने मनरेगा योजना में आवेदन किया है, इसके बावजूद अभी तक उन्हें कोई कार्य नहीं मिला है या फिर कार्य के बदले नियमित भत्ता नहीं मिला है, तो ऐसी स्थिति में राज्य के सम्बंधित अधिकारी से शिकायत ऑनलाइन कर सकते है | इस पोस्ट में आपको नरेगा में शिकायत कैसे करें, नरेगा शिकायत हेल्पलाइन नम्बर, ऑनलाइन दर्ज़ कैसे करे के बारे में बताया जा रहा है |

मनरेगा (MNREGA) योजना क्या है

MGNREGA योजना के तहत शिकायत की परिस्थितिया

मनरेगा में शिकायत कब कर सकते है ?: यदि आप नरेगा योजना में आवेदन कर चुके है, फिर भी आपको इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, तो आप नीचे दी गयी इन परिस्थितियों में ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | ऑनलाइन शिकायत करने की जानकारी प्रकार है:-

जॉब कार्ड के जारी न होने पर ऑनलाइन शिकायत (In Case of Non-Issuance of Job Card)

यदि गांव के ग्राम पंचायत आपके जॉब कार्ड का पंजीकरण नहीं कर रहा है, या फिर आपके आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहा है, तो आप इस स्थिति में इसकी शिकायत को दर्ज कर सकते है | इसके अतिरिक्त यदि मजदूरों को जॉब कार्ड नहीं प्राप्त हुआ है तब भी आप इसकी शिकायत कर सकते है |

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे

भुगतान की परिस्थितियों में शिकायत (Payment Conditions)

यदि आपको नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत किसी प्रकार का भुगतान प्रदान नहीं हो रहा है या फिर मजदूरो को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा तब आप ऐसी स्थिति में भी शिकायत दर्ज कराने के पात्र होंगे |

मापन के मामले में शिकायत

  • यदि सही समय पर मापन नहीं किया जा रहा है, तो भी आप इसकी शिकायत कर सकते है |
  • अनउपयुक्त तरीके से किये गए मापन के प्रति भी आप शिकायत कर सकते है |
  • यदि मापन कार्य के लिए या मापन कार्य के दौरान इंजीनियर न हो या माप उपकरण उपलब्ध न होने पर भी आप शिकायत कर सकते है |

कौशल पंजी क्या है

कार्य सम्बंधित शिकायत

  • यदि आपके काम के मांग को पंजीकरण नहीं किया जा रहा है |
  • तारीख पड़ी रसीद नहीं प्राप्त होने पर |

कार्य आवंटन सम्बंधित शिकायत

  • यदि आपको योजना के तहत कार्य नहीं प्राप्त हो रहा है |
  • यदि निर्धारित सीमा 5 किलोमीटर के अंदर कार्य नहीं प्रदान किये जाने पर |
  • 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर कार्य दिए जाने के बाद आपको TA/DA न प्राप्त होने पर भी शिकायत कर सकते है |
  • समय पर काम के आवंटित न होने पर भी शिकायत कर सकते है |

भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी

कार्य प्रबंधन, बेरोजगारी भत्ता, अनुदान एवं सामग्री आदि से सम्बंधित शिकायते |

  • कार्य के सृजित न होने पर |
  • कुशल/अर्धकुशल के वेतन के भुगतान न होने पर |
  • बेरोजगारी भत्ता न प्राप्त होने पर |
  • अनुदान के न प्राप्त होने पर तथा यदि आपके अनुदान का हस्तांतरण नहीं किया जा रहा है, तो भी आप शिकायत कर सकते है|
  • वेतन प्राप्त होने पर यदि बैंक द्वारा आपसे किसी प्रकार का शुल्क लिया जा रहा है,तब भी आप शिकायत कर सकते है |
  • सामग्री के उपलब्ध न होने की स्थिति में शिकायत |
  • मूल्यों की बढ़ोतरी न होने पर भी शिकायत कर सकते है |
  • यदि ख़राब तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है,तो भी आप शिकायत कर सकते है |

(MGNREGA) में कौन शिकायत कर सकता है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है

नरेगा में शिकायत कैसे करे (MGNREGA Shikayat Online Complaint)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा |
  • जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा |
  • इसमें आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म खुल कर आ जायेगा |
  • यह फॉर्म तीन चरणों में भरा जायेगा |
  • फॉर्म के पहले भाग में आपको शिकायतकर्ता का वर्ग, शिकायतकर्ता का स्रोत, राज्य, जनपद, विकास खंड, पंचायत, शिकायतकर्ता का नाम, पिता / पति का नाम, शिकायतकर्ता का पता, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को ठीक – ठीक भरना होगा |
  • इसके बाद फॉर्म के दूसरे भाग में आपको शिकायत का विवरण तथा स्थान की जानकारी मांगी जाएगी | इसके बाद शिकायत किसके खिलाफ तथा राज्य और जनपद का चयन करना होगा |
  • इसके बाद आप निचे दी गयी कैटेगरी में अपनी शिकायत के अनुसार टिक कर शिकायत को शामिल कर सकते है |
  • इसके अतिरिक्त आप अपनी शिकायत का पूरा विवरण भी दे सकते है |
  • फॉर्म के तीसरे और अंतिम भाग में आपको शिकायत को साबित करने के लिए सबूत का विवरण देना होगा |
  • इसमें आपसे गवाहों के नाम का विवरण और दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी |
  • फॉर्म को पूरी तरह से ठीक-ठीक भर देने के बाद अपनी शिकायत को सबमिट कर दे |
  • शिकायत के सबमिट हो जाने के पश्चात आपको एक शिकायत नंबर भी प्रदान किया जायेगा |
  • जिससे आप कभी भी अपनी शिकायत के स्टेटस को चेक कर सकते है |

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है

नरेगा में शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर: Nrega Toll Free Helpline Number (By State)

क्र.संख्याराज्य/युटीएसनाममोबाइलफ़ोन /फैक्सई-मेल
1ANDAMAN AND NICOBARRajender Pal943427070303192-253554dirrdpriulb@a&n.nic.in
2ANDHRA PRADESHShashiBhushan Kumar IAS 040-23296790 
 ANDHRA PRADESHK Vidyasagar9652220228040-23241338vidyasagarkoppolu@yahoo.com
3ARUNACHAL PRADESHSanyeeb Das9436058433 sanjibifonrega@gmail.com
4ASSAMSamiranPathak9706403192 software.samiran@gmail.com
5BIHARPranav Ku Chaudhary9430059457 Pranavkc@gmail.com
 BIHARAditya Kr. Das9431818391 akd1959@gmail.com
6CHHATTISGARHMazhar Khan9826180093  
7GOAMr. Gurudatta(North Goa )97645995480832-2702397 
 GOAMr. Gautam (South Goa)9850783469 nrega.sgoa@gmail.com
 GUJARATYogirajShete (SNO)8128677051 yogirajshete@gmail.com
 GUJARATShri. G. V. Shotriye (Dy. Engg)8128676333 gvsk59.08@gmail.com
9HARYANASundeepWahi98768436380172-2709098drd@hry.nic.in
 HARYANANeerajSinghal94178833030172-2709098s.neeraj@nic.in, neeraj@hry.nic.in
 HARYANAH.D. Gaur98159970900172-2709098drd@hry.nic.in
10HIMACHAL PRADESHSandeep Kumar94181759340177-2627919sddlinkachal@gmail.com
11JAMMU AND KASHMIRR.K. Badyal9419157934 mgnregajk@gmail.com
 JAMMU AND KASHMIRMohd Amin Shah9697004541,9596374541 brainyexplorer@gmail.com
12JHARKHANDPankaj Kumar Rana8986835553 statemisnodaloff.jhr@gmail.com
13KARNATAKAPriyanka Mary Francis IAS9480866666 karnregs@gmail.com
 KARNATAKAV M Mahesh9480850066080-22372738maheshksfc@gmail.com
 KARNATAKAShri. Thejeshwar C9480850070080-22342162kara.efms@gmail.com
 KARNATAKASmt. Ashwini C K9480850060 nregs-ka@nic.in
15MADHYA PRADESHOvais Ahmed94250055750755-4094818, 2551045rddmp_mis@yahoo.com
16MAHARASHTRASunil Surya Rao9987017231 uidsuneel@gmail.com, sunil.surgaro@gmail.com\
 MAHARASHTRAS.R. Malpani9604444777022-22025349 
 MAHARASHTRAS.B. Dandge7875391838 ssudhir31@rediffmail.com
 MAHARASHTRAAbhayTijare9860252451 mahaefms2013@gmail.com
17MANIPURL.Rameshsingh94360279460385-2445820irams22@gmail.com
 MANIPURR.D.Ginjoy8974091310 ardiigin@gmail.com
 MANIPUREr.AribamDayananda Sharma9774209613 daya_aribam@yahoo.co.in
18MEGHALAYAGeorge B.Hyngdsh96121709420364-2504167, 2504171megnregacell@gmail.com
19MIZORAMLALHMINGTHANFA SAILO94361976720389-2319743hminga_sailo@yahoo.co.in
 MIZORAM  0389-2336045(office), 
 MIZORAM  0389-2313950(Fax) 
 MIZORAMHelen ZochhingpuiiZote8794039944 helenzzote@gmail.com
20NAGALANDG.Thong94360004170370-2270419gwasinlo@yahoo.com
21ORISSADr. Gitanjali Mishra97779562630674-2393859(0)geetanjalimishra_55@yahoo.com
 ORISSASrimant Kumar Samal94379482180674-2392858(0)srimant.samal@yahoo.in
22PUNJABVikasCattal98144640090172-5098161kattalvikas@gmail.com
23RAJASTHANArvindSaxena 0141-5116614, 2227956nrega.raj@gmail.com
 RAJASTHANSandeep Sharma9529223304 egsmis.bha@gmail.com
24SIKKIMTulshi Nepal9434445295 nepal.tulshi@gmail.com
25TAMILNADUG.Muthumeenal 044-24321486mgnregs.drd@gmail.com
26TELANGANAVenkateswarlu IFS 040-27650041 
27TRIPURAA. Datta94361684640381-2415584amitabha.datta@nic.in
 TRIPURAAK DC94361310670381-2414053ak.dc@nic.in
28UTTAR PRADESHAMIT SRIVASTAVA9454465001 upregs@yahoo.co.in
29UTTRANCHALA.K. Rajput94129399460135-2714529, 2711055rajputak@rediffmail.com
30WEST BENGALRajarshi Roy8697748391033-22314083dba.wbnrega@gmail.com

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है

यहां आपको नरेगा में शिकायत कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी गई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

एपीएल और बीपीएल का क्या मतलब होता है

Leave a Comment