उत्तर प्रदेश में अभी भी बहुत से ऐसे निर्धन परिवार या श्रमिक है, जिनके घरों में बिजली की व्यवस्था नही है, लोग बिना बिजली के रहते हैं। ऐसे गरीब और निर्धन परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नें सौर उर्जा सहायता योजना का शुभारंभ किया हैं।
इस योजना के माध्यम से सभी गरीब श्रमिकों के हर घर में सौर ऊर्जा की सहायता से बिजली की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी। सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है, पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है |
सूर्य मित्र (SURYA MITRA) योजना क्या है
सौर ऊर्जा सहायता योजना का उद्देश्य
सौर ऊर्जा सहायता योजना का उद्देश्य राज्य के ऐसे गरीव घरो में रौशनी नहीं है, उन घरो में रोशनी पहुंचना है। इस योजना के शुरू होने से कार्यकुशलता में वृद्धि होगी एवं आश्रित बच्चों को अध्ययन में सहायता मिलेगी। इस योजना का लाभ राज्य के पंजीकृत श्रमिकों को उपलब्ध कराया जाता है। इस सौर ऊर्जा सहायता योजना के तहत लाभार्थी होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए योग्यता (Eligibility For Saur Urja Yojana)
- इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
- पंजीकृत परिवार ही इस योजना का लाभ लेने के योग्य होंगे।
- आवेदक नें अन्य किसी योजना में सोलरलाइट / लालटेन का लाभ न प्राप्त किया हो।
- सौर ऊर्जा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार को एक इकाई के रूप में देख जायेगा।
- इस योजना के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा, जिसके खुद के आश्रित माता-पिता, पति/ पत्नी और 21 साल से कम आयु का लड़का और अविवाहित लड़की हो।
- योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी से 250/-की धनराशि अंशदान के रूप में लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है
सौर ऊर्जा सहायता योजना के लाभ (Benefit Of Saur Urja Sahayata Yojana)
- सौर ऊर्जा से सभी श्रमिकों के घर रौशनी से जगमग हो जायेंगे ।
- इस योजना से पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक को लाभ प्राप्त होगा।
- सौर ऊर्जा से श्रमिकों की बिजली सम्बन्धी आवश्यकता पूरी हो जाएगी।
- सभी गरीब श्रमिकों के घरों में बिजली की व्यवस्था होगी।
- इस योजना से लाभार्थी के घर में रौशनी होने से उससे बच्चों को भी पढ़ने लिखने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
सौर ऊर्जा सहायता योजना आवेदन हेतु दस्तावेज (Documents For Saur Urja Sahayata Yojana)
- आवेदक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- लाभार्थी श्रमिक की पंजीकृत प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी |
उन्नत भारत अभियान योजना क्या है
सौर ऊर्जा सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया (Apply For Sour UrjaSahayataYojna)
- योजना के द्वारा लाभार्थी होने के लिए आवेदक को निकटस्थ श्रम कार्योलय अथवा सम्बन्धित तहसील कार्यालय या तहसील कार्यालय के तहसीलदार अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय के खण्ड विकास अधिकारी एवं किसी भी पंजीकरण कार्यालय को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदक को प्रार्थना पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी द्वारा प्राप्ति की तिथि अंकित करते हुए प्राप्ति रसीद दी जाएगी।
- आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित श्रमिक द्वारा लाभार्थी श्रमिक के पंजीयन की प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
यहाँ आपको सौर ऊर्जा सहायता योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है