Sahara India Refund Portal in Hindi: वह लोग जिनका पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए अब निवेशक सहारा में फंसे अपने पैसे वापस पा सकेंगे। लगभग 10 करोड से अधिक निवेशकों को इस पोर्टल के जरिए उनका पैसा वापस मिल सकेगा। जिन लोगों का पैसा सारा इंडिया में फंसा हुआ है उन्हें सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद पोर्टल पर दावा दायर करने की तारीख से 45 दिन के अंदर दावेदार का पैसा उसके बैंक खाते में ऑनलाइन आ जाएगा।
अगर आपका भी पैसा Sahara India में फंसा हुआ है, तो आप भी अपना पैसा वापस लेने के लिए इस पोर्टल पर जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कर ले। यदि आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी नहीं है, आपको बिल्कुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में Sahara India Refund Portal से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- सहारा रिफंड पोर्टल क्या है, सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए किन-किन लोगों का पैसा वापस मिलेगा एवं सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है आदि बताने जा रहे है।
सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?
18 जुलाई 2023 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए वे लोग अपना पैसा ऑनलाइन वापस पा सकेंगे जिनका पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है। केंद्र सरकार शुरुआती चरण में रिफंड पोर्टल के जरिए जमाकर्ताओं को 5000 करोड़ रुपये तक वितरित करेगी। प्रत्येक जमाकर्ता पहले चरण में अधिकतम 10,000 रुपये प्राप्त कर सकेगा। सरकार द्वारा शुरुआत में परीक्षण के आधार पर निवेशकों को 10,000 रुपये लौटाए जाएंगे, परीक्षण सफल होने पर रिफंड की राशि बढ़ायी जाएगी। पहले चरण में लगभग 1 करोड़ 7 लाख निवेशक पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं और प्रारंभिक चरण के दौरान ₹10000 तक का दावा कर सकते हैं। आगे के चरणों में कुल 4 करोड निवेशक ₹10000 तक का दावा करने के पात्र हैं। इस तरह चरणों में निवेशकों का पैसा लौटाया जाएगा।
किन लोगों को वापस मिलेगा पैसा
सहारा इंडिया की नीचे दी गई केवल 4 सहकारी समितियों में निवेश करने वालों का ही पैसा वापस मिलेगा।
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड
45 दिनों में मिलेगा पैसा वापिस
इस पोर्टल के जरिए सहारा के 4 करोड़ निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये वापस मिलेगा। रिफंड की प्रक्रिया जस्टिस Rtd R Subhas Reddy के अध्यक्षता में की जाएगी। सहारा के निवेशकों को 5000 करोड़ की रकम वापस की जाएगी। जिसके लिए निवेशकों को पोर्टल www.cooperation.gov.in पर विवरण दर्ज करना होगा और उन्हें आधार और बैंक को एक ही मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा। जिसके बाद 45 दिनों में पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- जमा प्रमाणपत्र/पासबुक
- पैन कार्ड यदि दावा राशि 50000 रुपए से अधिक हों।
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आप सहारा रिफंड पोर्टल की https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाएं।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आप जामकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर अपना आधार कार्ड के अंतिम 4 नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- जिसके बाद आप ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आप नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे बैंक का नाम, सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि दर्ज करे।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको वेरिफिकेशन करे।
- अब आपको पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा और उस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर के साथ फिर क्लेम लेटर को अपलोड करना होगा।
- क्लेम लेटर के सफलतापूर्वक अपलोड होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन का मैसेज आएगा।
- जिसके बाद 45 दिन के अंदर राशि आपके आधार से जुड़े अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- ऊपर दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
SBI Pension Seva Portal Registration
FAQs
सहारा रिफंड पोर्टल को किस ने और कब लॉन्च किया?
देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को
Sahara Refund Portal के तहत कितने दिन में पैसे वापस मिलेंगे?
दावा दायर करने के 45 दिन के अंदर
Sahara Refund Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
अधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ है।