एसबीआई का फुल फॉर्म क्या हैं?



SBI Full Form in Hindi – दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक अहम जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें हैं। जिसका नाम हैं एसबीआई का फुल फॉर्म क्या है? एसबीआई क्या है? SBI के कार्य आदि सभी की जानकारी को विस्तार से उपलब्ध करा रहें हैं। इसलिए आपसे अनुरोध हैं की SBI से संबंधित सभी जानकारी को आसान शब्दों में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। धन्यवाद।

एसबीआई का फुल फॉर्म क्या हैं

दोस्तों एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है। जिसकी फुल फॉर्म state Bank of India हैं। यानी भारतीय स्टेट बैंक। SBI की स्थापना 1806 में हुई थी भारतीय स्टेट बैंक बड़ा होने के साथ- साथ ये भारत  का  सबसे  पुराना बैंक भी है, और बैंकिंग क्षेत्र में संपत्ति के हिसाब से बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 23 प्रतिशत और कुल डेब्ट और डिपाजिट मार्किट में 25 प्रतिशत है। जिसके आधार हम ये पता लगा सकते हैं की एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग और वित्त ऑर्गनिज़शन है। यह एक सार्वजनिक बैंक और एक मल्टीनेशनल कारपोरेशन है। आज के समय में हम भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं भारत के हर शहर में देख रहें हैं। इतना ही नही दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में एसबीआई के 200 ऑफिस हैं।

बैंक में खाता कैसे खोले

SBI Full Form in Hindi

SBI Full Form in Hindi

SBI Full Form in Hindiभारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India)  
SBI की स्थापना1806 में हुई थी
  

एसबीआई क्या है

एसबीआई का पूर्ण रूप भारतीय स्टेट बैंक है। इस बैंक के माध्यम से देश के नागरिको को सहायता प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती हैं। जैसे सेविंग एकाउंट्स, करंट एकाउंट्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन, इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स आदि। आसान शब्दों में कहा जा सकता हैं की भारतीय स्टेट बैंक एक पब्लिक एरिया का बैंक हैं। भारत सरकार एसबीआई में सबसे बड़ी शरहोल्डर्स है क्योंकि उसके पास एसबीआई में 62 प्रतिशत इक्विटी फंड का ओनरशिप है। साथ ही इस बैंक के 24000 से अधिक ब्रांच ऑफिस अब तक भारत में बनाई जा चुकी हैं। इसके आलावा एसबीआई विदेशी मुद्रा भुगतान आकर्षित करता है और बेचता है।

Debit Card और Credit Card का क्या मतलब होता है

SBI द्वारा प्रदान किए गए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज

दोस्तों हम आपको बता दें की SBI द्वारा देश के नागरिको को सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराई गई हैं।

  • जैसे -रेगुलर करंट एकाउंट्स
  • जीरो बैलेंस करंट एकाउंट्स
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड
  • एसबीआई डेबिट कार्ड
  • एसबीआई विदेशी फोरेक्स सर्विसेज
  • एसबीआई इन्वेस्टमेंट
  • एग्रीकल्चर / रूरल बैंकिंग
  • रेकरिंग डिपाजिट
  • एसबीआई टर्म डिपॉजिट
  • एसबीआई होम लोन
  • करंट एकाउंट्स
  • एनआरआई सर्विसेज
  • एसएमई
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग और अन्य सर्विसेज।
  • सेविंग अकाउंट
  • फिक्स्ड डिपाजिट

बैंक से Personal Loan कैसे ले

SBI के कार्य

जैसा की हमने जाना लिया हैं कि SBI एक पब्लिक बैंक हैं। जिसके लगभग कई हजार ब्रांच ऑफिस अब तक भारत में बन चुके हैं। एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है।

  • इस बैंक के माध्यम से कंपनियों को लोन दिया जाता हैं।
  • एसबीआई बैंक जनता से तथा जमाकर्ताओं से संस्थाओं से जमा स्वीकार करता है।
  • एसबीआई विभिन्न प्रकार के उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करता है जैसे सेविंग एकाउंट्स, करंट एकाउंट्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन, इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स आदि।
  • साथ ही एसबीआई  बैंक सोने की खरीद-बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं।
  • इसके आलावा यह बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सेवाओं की एक डिटेल्ड श्रृंखला प्रदान करता है।
  • एसबीआई विदेशी मुद्रा भुगतान आकर्षित करता है और बेचता है।

बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?

FAQ’s
SBI की Full Form क्या हैं?

इसकी फुल फॉर्म भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) हैं।

भारतीय स्टेट बैंक कैसा बैंक हैं ?

भारतीय स्टेट बैंक एक पब्लिक एरिया का बैंक है जिसके भारत में 24000 से अधिक ब्रांच ऑफिस हैं। दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में एसबीआई के 200 ऑफिस हैं।

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा हैं ?

एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है।

Doorstep Banking in Hindi

Leave a Comment