भारत सरकार द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है | केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार नें डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनें सभी शासनादेशो को ऑनलाइन करनें का निर्णय लिया है | इसका सीधा अर्थ यह है, कि सरकार द्वारा दिया गया कोई भी आदेश या स्वीकृति को अब राज्य का कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से देख सकता है |
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में अवैध कार्यो में कमी और पारदर्शिता लाना चाहती है, जिसके कारण सरकार नें शासनादेश से सम्बंधित जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है | सरकार द्वारा लिए गये इस अहम् निर्णय से विभागों के कार्यो में पारदर्शिता आने के साथ ही राज्य के नागरिकों में जागरूकता आएगी | यूपी शासनादेश को ऑनलाइन कैसे देखे, shasanadesh.up.gov.in | UP Shasanadesh (GO) Online Portal, अवकाश व यूपी शासनादेश से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जा रही है |
ई गवर्नेंस (ई-शासन) क्या होता है
यूपी शासनादेश 2021 से सम्बंधित जानकारी (Information Related to UP Shasanadesh 2021)
दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन सरकारी कार्यों को लेकर कई आदेश जारी किये जाते है, यह सभी लिखित रूप में होते है और इन पर मुख्यमंत्री जी के हस्ताक्षर भी मौजूद होते है | दूसरे शब्दों में प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन लिए गये निर्णयों या आदेशो को शासनादेश कहा जाता है | अभी तक किसी भी कार्य से सम्बंधित शासनादेश को देखनें या उसकी प्रति प्राप्त करनें के लिए नागरिकों को एक लम्बी प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी | जिसे अब उत्तर प्रदेश सरकार नें ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है |
अब यूपी सरकार द्वारा जारी किये गये आदेशों को राज्य का कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपनें मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर देख सकता है | यदि आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गये यूपी शासनादेश को देखना चाहते है, तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट shasanadesh.up.gov.in पर जाना होगा | यूपी सरकार की इस पहल से राज्य के सभी नागरिक होनें वाले सरकारी कार्यों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है |
यूपी शासनादेश देखनें हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to See UP Shasanadesh)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (Email ID)
यूपी शासनादेश ऑनलाइन देखनें की प्रक्रिया (Process To See UP Shasanadesh Online)
उत्तर प्रदेश शासनादेश ऑनलाइन देखनें के लिए स्टेप्स इस प्रकार है-
- शासनादेश उत्तर प्रदेश ऑनलाइन देखनें के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://shasanadesh.up.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको शासनादेश का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी जैसे- विभाग, श्रेणी, अनुभाग शासनादेश तिथि, शासनादेश संख्या आदि दर्ज करना होगा ।
- सभी जानकारियां अंकित करने के पश्चात आपको ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सभी शासनादेश के बारे में जानकारी शो होगी |
- आप जिस शासनादेश को पढ़ना या डाउनलोड करना चाहते है, उस पर क्लिक कर दे | इस प्रकार आप यूपी शासनादेश आसानी से देख सकते हैं |
यूपी शासनादेश दैनिक सूची देखनें की प्रक्रिया (Process To See Daily List of UP Shasanadesh)
- उत्तर प्रदेश शासनादेश की दैनिक सूची देखनें के लिए आपको http://shasanadesh.up.gov.in/HEmail.aspx लिंक पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, व्यवसाय पता, विभाग का नाम जिसमे शासनादेश पंजीकरण, कैप्चा कोड भरनें के बाद सुरक्षित करे पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने शासनादेश की सूची शो हो जाएगी।
यूपी शासनादेश को सत्यापित करनें की प्रक्रिया (Process To Verify UP Shasanadesh)
- यूपी शासनादेश को सत्यापित करनें के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://shasanadesh.up.gov.in/ पर जाना होगा |
- होम पेज पर आपको नीचे ‘शासनादेश सत्यापित करे’ के ऑप्शन पर क्लिक करे |
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी जैसे- विभाग, शासनादेश संख्या और कैप्चा कोड दर्ज कर खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप यूपी शासनादेश सत्यापित कर सकते हैं।