आजकल लोग एक से अधिक बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि कई बार आगे चल कर के उन्हें यह अहसास होता है कि वह किसी एक ही बैंक अकाउंट का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं और बाकी बैंक अकाउंट वैसे के वैसे ही पड़े हैं।
ऐसे में वह उस बैंक अकाउंट को बंद करवाने के बारे में सोचते हैं और यह सही भी है क्योंकि अगर आप बेवजह अतरिक्त बैंक खाता चालू रखते हैं तो उस पर जो चार्ज लगता है वह समय-समय पर आपके अकाउंट से कटता रहता है। ऐसे में आपको नुकसान ही होता है। इसलिए आपको अपना बैंक अकाउंट बंद करवा देना चाहिए। इस लेख में “बैंक अकाउंट बंद कैसे करें” इसकी जानकारी आपको प्राप्त होगी, साथ ही आप यह भी जानेंगे कि “बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें अथवा लिखें।”
अपना बैंक खाता (Bank Account) बंद कैसे करें?
आज देश में मौजूद कई सारे बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की सुविधा देते हैं। जिसके लिए आपके पास बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की आईडी और पासवर्ड होना चाहिए। हालांकि हर बैंक की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। इसलिए अगर हम ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करवाने की प्रोसेस बताएंगे तो काफी समय व्यर्थ जाएगा।
इसलिए हम आपको बैंक अकाउंट को बंद करवाने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं। वह तरीका है एप्लीकेशन फॉर्म लिखकर के बैंक अकाउंट बंद करवाने का तरीका। इस तरीके को करके आप किसी भी बैंक अकाउंट को बंद करवा सकते हैं, क्योंकि यह तरीका हर बैंक में काम करता है।
बैंक अकाउंट बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
- सर्वप्रथम आपको उस बैंक अकाउंट मे मौजूद सभी पैसे निकाल लेने हैं। आपको उस बैंक अकाउंट के पैसे या तो ऑनलाइन ट्रांसफर कर लेने हैं या फिर आपको चेक भर कर के पैसे निकाल लेने हैं।
- हम आपका ध्यान इस बात की ओर भी दिलाना चाहते हैं कि अगर आपका बैंक अकाउंट माइनस में है, तो आपको जितने भी पैसे माइनस में है, उतने पैसे बैंक में जमा करने होंगे तभी आपका बैंक अकाउंट बंद होगा। बिना पैसे जमा किए हुए आप अपना बैंक अकाउंट नहीं बंद करवा सकते हैं।
- इसके अलावा जिस बैंक अकाउंट को आप बंद करवाने जा रहे हैं उसके बारे में यह भी पता कर ले कि कहीं आपने उस बैंक अकाउंट के साथ अपनी कोई महत्वपूर्ण योजना को तो लिंक नहीं किया है या फिर आप के उस बैंक अकाउंट से किसी लोन की किस्त तो नहीं कट रही है या फिर किसी बीमा की रकम तो नहीं कट रही है ताकि आपको आगे चलकर के परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- आपको यह भी चेक कर लेना है कि जिस बैंक अकाउंट को आप बंद करना चाहते हैं वह अकाउंट ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाली किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ है अथवा नहीं। अगर वह बैंक अकाउंट किसी भी प्रकार की ऑनलाइन पैसे भेजने वाली एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ है तो आपको उस बैंक अकाउंट को उस एप्लीकेशन में से रिमूव कर देना है।
- जब आप बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक में एप्लीकेशन देते हैं, तब बैंक के द्वारा आपसे कुछ चार्ज की डिमांड की जाती है जो राशि आमतौर पर ₹500 के आसपास में होती है। इसे चाहे तो आप कैस भी दे सकते हैं या फिर अगर आपके अकाउंट में इतने पैसे हैं तो भी काम चल जाएगा।
- इसके अलावा अगर किसी दूसरी बैंक की ब्रांच में आपका अकाउंट नहीं है तो आप अपने अकाउंट में मौजूद पैसे को अपने नाम और एड्रेस पर डिमांड ड्राफ्ट भेजने की रिक्वेस्ट बैंक वर्कर से करें।
- अकाउंट बंद करवाने हेतु जब आप एप्लीकेशन लिखे या फिर भरे तब आपको एक बार सभी जानकारियों को फिर से अवश्य चेक कर लेना है। आपको यह देख लेना है कि आपने अपना नाम, अपना एड्रेस, अपना अकाउंट नंबर, अपना फोन नंबर, अपनी ईमेल आईडी सही-सही भरी है ताकि जब आप एप्लीकेशन बैंक में जमा करें तो बैंक उस पर तुरंत कार्रवाई करें और बीच में कोई रुकावट पैदा ना हो।
- इससे पहले कि आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाए आपको अपने बैंक अकाउंट के पिछले 1 साल का स्टेटमेंट अवश्य निकाल लेना है। स्टेटमेंट को हिंदी भाषा में लेनदेन रिकॉर्ड कहा जाता है। आप स्टेटमेंट को प्रिंट कॉपी के तौर पर निकाल सकते हैं या फिर सॉफ्ट कॉपी के तौर पर निकाल सकते हैं।
- अगर आपके पास इंटरनेट आईडी है तो आप घर बैठे ही स्टेटमेंट निकाल सकते हैं या फिर आप बैंक के मैनेजर से एप्लीकेशन लिख कर के स्टेटमेंट देने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- अगर बैंक का किसी भी प्रकार का पैसा आपके ऊपर निकलता है तो आपको उस पैसे को बैंक में जमा कर देना चाहिए, साथ ही आपको अकाउंट से संबंधित पासबुक, डेबिट कार्ड और चेक बुक को भी बैंक में जमा करना चाहिए। इसलिए जब आप बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए ब्रांच में जाए तो अपने साथ इन सभी चीजों को लेकर के जाएं।
बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए सिर्फ एप्लीकेशन लिख देने से ही काम नहीं चलता है, बल्कि आपको एप्लीकेशन के साथ कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी फिजिकल तौर पर अटैच करने होते हैं। जब आप जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करते हैं तो बैंक के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है।
और सब कुछ सही पाए जाने पर आपके बैंक अकाउंट को बंद किया जाता है। नीचे उन महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी गई है जिसकी जरूरत आपको पड़ेगी। इसीलिए इनका प्रिंट आउट निकाल कर के पहले से ही रख ले।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- बैंक पासबुक
- बैंक चेक बुक
- बैंक का एटीएम कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जीमेल आईडी
बैंक खाता बंद करवाने की प्रक्रिया क्या है?
अधिकतर बैंक अकाउंट को बंद करवाने की प्रोसेस एक ही जैसी होती है। चाहे आप सेविंग अकाउंट बंद करवाना चाहते हो, चाहे करंट अकाउंट बंद करवाना चाहते हो या फिर सैलरी अकाउंट बंद करना चाहते हो।
नीचे आपको बैंक अकाउंट कैसे बंद करवाया जाता है, इसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है। हमने उदाहरण के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का नाम शामिल किया है।
पहला चरण
जिस बैंक में आपका अकाउंट है और आप उसी अकाउंट को बंद करना चाहते हैं, आपको सबसे पहले उस बैंक की ब्रांच में चले जाना है। ब्रांच में जाने के पश्चात आपको अकाउंट क्लोजर फॉर्म बैंक के ऑफिसर से मांगना है। आप चाहें तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको फार्म प्राप्त नहीं होता है तो आप एक सादे पन्ने पर भी अपना एप्लीकेशन लिख सकते हैं। अकाउंट क्लोजर फॉर्म या फिर एप्लीकेशन फॉर्म पर अगर जॉइंट अकाउंट है तो दूसरे व्यक्ति को भी अपने सिग्नेचर करने हैं, साथ ही अकाउंट होल्डर को भी अपने सिग्नेचर करने हैं।
दूसरा चरण
जिस अकाउंट को आप बंद करवाना चाहते हैं उससे संबंधित चेक बुक, डेबिट कार्ड, पासबुक इत्यादि सभी चीजों को बैंक में ही जमा कर दें। हालांकि डेबिट कार्ड जमा करने से पहले आपके बैंक अकाउंट में जितने पैसे हैं आपको उतने पैसे निकाल लेने हैं, साथ ही आपको डेबिट कार्ड को टोटल चार हिस्से में काट लेना है और चेक बुक को भी आपको खराब कर देना है।
तीसरा चरण
अब आपको आपने एप्लीकेशन फार्म या फिर बैंक अकाउंट क्लोजर लेटर को बैंक के कर्मचारी के पास जाकर के जमा कर देना है। इस पर बैंक आपसे पहचान प्रमाण और पता प्रमाण मांगेगा, वह भी आपको देना है। इसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चौथा चरण
जब आप अपनी साइड से सभी प्रोसेस को कंप्लीट कर लेते हैं तो बारी आती है बैंक प्रक्रिया शुरू होने की। बैंक अकाउंट बंद करने की प्रोसेस करने में 5 दिन से लेकर के 10 दिन का टाइम लेता है और जब अकाउंट बंद हो जाता है तब आपकी मेल आईडी या फिर फोन नंबर पर आपको अकाउंट क्लोजिंग की इंफॉर्मेशन भी प्राप्त हो जाती है।
बैंक के खिलाफ शिकायत कैसे करें ?
बैंक खाता बंद करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें?
अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको उस बैंक की ब्रांच में जाना होगा जिस बैंक की ब्रांच में आपका अकाउंट है और साथ में आप को पहले से ही लिखी गई एप्लीकेशन और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक एटीएम कार्ड, बैंक चेक बुक लेकर के जानी है और बैंक में मौजूद कर्मचारी के पास एप्लीकेशन को जमा कर देना है।
बैंक की तरफ से आपको एक क्लोजर फॉर्म दिया जाता है। आप चाहे तो उसे भर सकते हैं या फिर अगर आप घर पर ही एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो आप एक सादे पन्ने का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सादा पन्ना ड्राइंग वाला होना चाहिए। जिस पर कोई भी लाइन नहीं होनी चाहिए।
जब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर के बैंक के कर्मचारी को देते हैं, तो वह आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी आपको देता है और आपको यह बताता है कि आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल ले। इस प्रकार आप बैंक में बचे हुए पैसे निकाल सकते हैं। जब ग्राहक को भी संतुष्टि हो जाती है और बैंक को भी संतुष्टि हो जाती है, तो आपके अकाउंट को बंद कर दिया जाता है।
नीचे आपको बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है, इसका फॉर्मेट दिया जा रहा है।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
आपकी बैंक का नाम
आपकी बैंक का पूरा पता
विषय : बैंक खाता पूरी तरह से बंद करवाने हेतु ,
महोदय,
नम्र निवेदन है कि मेरा नाम यशराज सिंह है। मेरा बचत खाता पिछले 3 साल से आपकी बैंक की शाखा में है जिसका अकाउंट नंबर XXXXXX1234 है। सर मेरे पास एक से अधिक खाते हो चुके हैं और मैं अपने बैंक ऑफ इंडिया वाले खाते का अधिक इस्तेमाल करता हूं। इसलिए अन्य खाते उपयोग में ना होने की वजह से मैं अपने (बैंक का नाम) वाले अकाउंट को बंद करना चाहता हूं क्योंकि मैं इसका बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करता हूं। इसलिए कृपया करके मेरे खाते को पूरी तरह से जांच करने के बाद बंद कर दिया जाए। अगर मेरे खाते का कोई भी लेनदेन बाकी है तो वह मैं भरने के लिए तैयार हूं। मैं इस निवेदन पत्र के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी अटैच कर रहा हूं ताकि आप इस निवेदन पत्र पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करें।
धन्यवाद |
खाता धारी
नाम : अपना नाम लिखें
खाता नंबर : अपना बैंक खाता नंबर लिखें
पता : अपना पूरा पता लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
अपने हस्ताक्षर करें
आज की तारीख लिखें
बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?