भारत में लगभग सभी राज्य सरकारों के द्वारा अपने राज्य में बिजली का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है, इससे आप घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकते है, पूर्व समय में नया बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय में जाना होता था, जिस पर हमें अधिकारी के समक्ष सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर उपस्थित होना पड़ता था |
इसमें कार्यालय में अधिकारी न मिलने के कारण कई दिनों तक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे और इससे बचने के लिए हमें भ्र्ष्टाचार का सामना करना पड़ता था तब कहीं जाकर नया कनेक्शन दिया जाता था |
बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे
बिजली का नया कनेक्शन कैसे ले (NEW ELECTRICITY CONNECTION)?
नया बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने राज्य की विद्युत विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | यहाँ पर उत्तर प्रदेश राज्य में ऑनलाइन नया कनेक्शन लेने के विषय में बताया जा रहा है, आप यदि अन्य किसी राज्य से सम्बंधित है, तो आप लगभग इसी प्रकार से आवेदन करके नया बिजली का कनेक्शन ले सकते है |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online apply)
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uppclonline.com पर जाना होगा | आप जैसे ही इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने इस प्रकार का होम पेज दिखाई देगा |
- इस होम पेज पर आपको Apply for New Connection का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Discom Name का ऑप्शन दिया होगा आप जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई विकल्प आ जायेंगे आप को अपने क्षेत्र के अनुरूप इसका चयन करना है |
- आप जैसे ही Discom Name को चुनते है, तुरंत ही उसी के नीचे Division का ऑप्शन आ जायेगा यहाँ पर आपको अपने क्षेत्र के अनुरूप डिवीज़न को सेलेक्ट करना है |
- डिवीज़न सेलेक्ट करने के बाद आपको SDO Office Name को चुनना है |
- अब आपको Consumer Type और Load (KW) को चुनना है और सबमिट पर क्लिक करना है |
- अब आप के सामने इस प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा और अवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा | फॉर्म में आपको इस प्रकार की जानकारी मांगी जाएगी |
Name of Applicant
- First Name *
- Last Name *
- Father’s First Name *
- Husband’s First Name
- Mother’s Maiden Name *
Occupation
- Father’s Last Name *
- Husband’s Last Name
Communication Address *
Address Line 1 * Address Line 2
Address Line 3
Mobile Number *
Zip *
Installation Address *
Address Line 1 * Address Line 2
Address Line 3
Premise Phone *
Zip *
Is the permanent address same as installation address? *
No Yes
Plot Size(sq. mts.) *
Covered Area(sq. mts.) *
Town Name *
Purpose of Supply *
Connection Point
E-mail *
Units *
Adjacent Account No.
Place Type *
Urban Rural
Connection Type
Postpaid Prepaid
Phase Type *
Single Phase Three Phase
Do you want to give Possession Details * Yes No
Documents For Identification *
Enclosure Section *
NOC *
Yes No
Owner Consent Letter *
Yes No
Work Completion Certificate *
Yes No
Verification Code as in image (Text is Case Sensitive) *
यह जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है |
राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन कैसे देखें
शुल्क (Fee)
प्रत्येक राज्य में यह शुल्क अलग- अलग हो सकता है, उत्तर प्रदेश में यह शुल्क ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लिए अलग- अलग है | इस शुल्क को देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे |
आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents)
निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, घर की रजिस्ट्री, तहसील द्वारा प्रदान किया गया निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि |
पहचान पत्र- वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि |
One Nation One Ration Card Scheme