WhatsApp पर Meta AI क्या है? और ये कैसे काम करता है



दोस्तों आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी हैं। WhatsApp पर Meta AI का अपडेट आ गया है। ये एक कमाल का फीचर हैं। जिसके तहत आप मैसेजिंग ऐप बंद किए बिना सर्चिंग और सवाल आदि पूछ सकते हैं। इतना ही नहीं आप इससे इमेज भी जनरेट कर सकते है। अगर आप भी ये यह जानना चाहते हैं की WhatsApp Meta AI चैटबॉट कैसे करें? तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में WhatsApp Meta AI से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। आपसे अनुरोध हैं, की आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Whatsapp Voice Typing in Hindi

WhatsApp Meta AI Kya Hai

व्हाट्सएप को तो हम सभी अच्छे से जानते हैं की व्हाट्सएप इंस्टैंट मैसेजिंग के युग में एक प्रमुख खिलाड़ी है। जिसका काम दुनिया भर के लोगो को आपस में जोड़ना हैं। लेकिन हम आपको बतादें की इतना ही अब इसमें इंस्टैंट मैसेजिंग और ज्यादा मजेदार हो गया है, क्योंकि मेटा में इस प्लेटफॉर्म के साथ मेटा एआई (Meta AI) फीचर को आम यूजर के लिए भी जारी कर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स मैसेजिंग ऐप बंद किए बिना सर्चिंग और सवाल आदि पूछ सकते हैं। साथ ही इसमें चैटबॉट भी मौजूद है और इसको पर्सनल या ग्रुप चैट में भी इस्तेमाल किया जा रहा हैं। Meta ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम Meta AI का ऐलान किया हैं। जिसका फायदा सभी यूजर्स को मिलेगा।

Hogatoga App Kya Hai?

WhatsApp Meta AI क्या है?  

मेटा एआई (Meta AI) एक जेनरेटिव एआई है। जो लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल लामा 3 पर काम करता हैं। और इसी पर आधारित हैं। Meta AI की मदद से यूजर्स ऐप को बंद किए बिना AI असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकता है, साथ ही यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, सर्चिंग और जरूरी सवाल पूछ सकते हैं। ये आपके सभी सवालों का उत्तर आसानी से देगा। इतना ही नहीं ये आपको रियल टाइम की इंफॉर्मेंस भी प्रदान कर सकता है। इसके अलावा इस फीचर का व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ उपयोग किया जा सकता है। यह चैटबॉट न सिर्फ चैटजीपीटी के जैसे ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स देता है, बल्कि इसके जरिए आप इमेज भी जेनरेट कर सकते हैं।

Whatsapp Channel कैसे बनाएं

Meta AI का इस्तेमाल कैसे करें?

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना हैं, जो इस प्रकार हैं।

  • आपको सबसे पहले whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना हैं।
  • फिर आपको व्हाट्सएप की चैट स्क्रीन (आईओएस) या चैट मेनू (एंड्रॉयड) के साइड कॉर्नर में एक नया राउंड पर्पल-ब्लू कलर का सर्किल आइकन को पढ़ना हैं।
  • इसके बाद इसकी सभी शर्तो को मानना हैं।
  • सभी नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करने के बाद ही आप आप इसमें Meta  AI असिस्टेंट से चैट कर पाएंगे और अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

SAI App Kya Hai

WhatsApp Meta AI चैटबॉट पर क्या-क्या कर सकते हैं?

दोस्तों हम आपको बतादें की Meta AI chatbot के जरिए आप कई तरह के काम को कर सकते हैं। जैसे –

  • चैट विंडो में @MetaAI टाइप कर सवाल पूछ सकते हैं।
  • अगर आपको किसी चीज की जानकारी चाहिए, तो मेटा एआई का उपयोग सर्च इंजन टूल की तरह कर सकते हैं।
  • साथ ही अगर आप कोई इमेज तैयार करना चाहते हैं, तो उसका डिटेल एआई को प्रदान करें और यह आपको उसके हिसाब से इमेज तैयार कर देगा।
  • आप किस प्रकार की यात्रा, अवधि और किस स्थान पर जा रहे हैं, इससे संबंधित जनकारी भी ले सकते हैं।
  • इसके अलावा आप मेटा एआई चैटबॉट की मदद से सामान्य गेम, जैसे- ट्रिविया, 20 क्वैश्चंस, हैंगमैन, वर्ड चेन, विल यू रदर आदि खेल सकते हैं।

WhatsApp Status क्या होता है

FAQ’s
मेटा एआई चैटबॉट किन भाषाओं का समर्थन करता है?

फिलहाल तो मेटा एआई केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है।

व्हाट्सएप पर मेटा एआई: उपयोग कैसे करें?

डेस्कटॉप ऐप पर चैटबॉट तक पहुँचने के इच्छुक उपयोगकर्ताओं के लिए, बाईं ओर साइड पैनल पर मेटा AI आइकन दिखाई देता है। आइकन पर टैप करने से मेटा AI चैटबॉट के साथ बातचीत खुल जाती है। जानकारी, सुझाव और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें।

क्या मेटा एआई मुफ्त है?


हां, मेटा एआई व्हाट्सएप ऐप  एक मुफ्त सुविधा है।जो सभी यूजर्स को दी जा रहीं हैं।

क्या व्हाट्सएप में मेटा एआई भारत में उपलब्ध है?

जी हाँ मेटा ने सोमवार को भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पोर्टल पर अपने एआई सहायक ‘मेटा एआई’ की उपलब्धता की घोषणा की।

Hogatoga App Kya Hai?

Leave a Comment