डिजिलॉकर क्या है



भारत सरकार के डिजिटल प्रोग्राम (Digital India) के अंतर्गत डिजिलॉकर एप्प का अविष्कार (Invention) किया गया है जिसे केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय (IT Ministry Under GoI) के ई गवर्नेंस (E-district Scheme) डिवीज़न ने डेवेलोप किया है |

यह आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज (Educational Documents), पहचान (Photo ID) और पते का प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन सुरक्षित करने का विकल्प देता है | डिजिलॉकर (Digilocker) में अपलोड (Upload) सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल डॉक्यूमेंट (Original Documents) के तौर पर शेयर (Share) व दिखाए जा सकते है |

डिजिलॉकर भारत सरकार की समस्त योजनाओ में से एक विशेष योजना है जो छात्रों के लिए बहुत उपयोगी भी साबित हो रहा है | जैसे इंटरव्यू के लिए आपको अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट किसी फाइल में ले जाने की जरुरत नहीं है | आप अपने समस्त डॉक्यूमेंट जिसमे आपकी मार्कशीट, पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आदि आप डिजिलॉकर एप्लीकेशन के माध्यम से दिखा सकते है और उन्हें आप शेयर भी कर सकते है | ये सभी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल के रूप में स्वीकार किया जा सकते है | बात चाहे रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट की हो, यहाँ भी अपना पहचान पत्र डिजिलॉकर एप्प के माध्यम से दिखा सकते है और यह स्वीकार भी किया जाएगा | इस लेख में हम डिजिलॉकर एप्प (Digilocker Application) के बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, और साथ में इस एप्प के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते या एप्प कैसे डाउनलोड कर सकते, सभी स्टेप्स का वर्णन करेंगे |

सीएससी क्या है

क्या है डिजिलॉकर (What is Digilocker)

यह भारत सरकार के आईटी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है एक एप्प है जिसके माध्यम से आप ई-दस्तावेजों (e-documents) का आदान-प्रदान ऑनलाइन बड़ी ही सुगमता पूर्वक कर सकते है | आप इसमें अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात उन्हें ई सिग्नेचर (e-signature) भी कर सकते है | और साथ ही डिजिटल हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों को सरकारी संगठनों या अन्य संस्थाओं आप बिना चिंता के शेयर भी कर सकते है |

ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना क्या है

Digilocker (digilocker.gov.in Portal) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको digilocker.gov.in पोर्टल विजिट करना होगा |
  • अब ‘Sign Up’ पर क्लिक करे और आधार कार्ड का नंबर डाले |
  • नम्बर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ‘OTP’ आएगा |
  • इसे आप टाइप कर आगे बढे, अब आपका अकाउंट तैयार हो गया है |
  • अब आप अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते है |
  • उन्हें आप डिजिटल हस्ताक्षर के साथ साथ आगे शेयर भी कर सकते है |
  • यह सेवा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है |

डिजिटल इंडिया योजना क्या है

Digilocker Mobile App Download (Play Store) –Android Platform

  • आप एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए गूगल प्ले स्टोर पर‘Digilocker’ सर्च करे
  • अब स्टोर से ‘DigiLocker – a simple and secure document wallet’ नाम से एप्प डाउनलोड करे |
  • ध्यान रखे यह एप्प ‘MeitY, Government of India’ द्वारा निर्मित है |
  • एप्प इनस्टॉल करे और रजिस्ट्रेशन के लिए उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करे |

Digilocker Mobile App for iOS Platform

  • अपने एप्पल डिवाइस के लिए आप Digilocker एप्प आई स्टोर से डाउनलोड कर सकते है|
  • इस एप्प को डाउनलोड करने से पहले देखे ले कि यह एप्प ‘National e-Governance Division’ द्वारा निर्मित है या नहीं |
  • इसएप्प का नाम एप्पल स्टोर पर ‘DigiLocker’ है |

जन्म प्रमाण पत्र क्या होता है

डिजिलॉकर एप्प के लाभ व जानकारी | Benefits of Digilocker App

  • इस एप्प के माध्यम से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड को ई केवाईसी के माध्यम वेरीफाई करा सकते है |
  • आप अपने अकादमिक डॉक्यूमेंट जैसे 10, 12, UGC अनुमोदित डॉक्यूमेंट जिसमे मार्कशीट शामिल है, उन्हें बिना ओरिजिनल रूप से डिजिलॉकर के माध्यम से अनुमोदित करा सकते है |
  • सेल्फ अटेस्ट के लिए आप आधार द्वारा अपने डॉक्यूमेंट डिजिटली हस्ताक्षर कर सकते है |
  • आप Verified डॉक्यूमेंट को किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था के साथ बेहिचक शेयर कर सकते है |
  • इस प्रकार आपको कोई डॉक्यूमेंट कागज़ी रूप में रखने की जरूरत नहीं है |
  • आपके असली डॉक्यूमेंट के लापता होने का खतरा कम करता है |
  • डिजिटल इंडिया मिशन को गति देता है और आपका उपयोगी समय बचाता है |

आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE)

हम आशा करते है कि डिजिलॉकर के बारे में आपको समस्त जानकारी प्राप्त हुई होगी, यदि hindiraj.com का यह लेख अच्छा लगा हो तो आगे शेयर करे |

मनोदर्पण कार्यक्रम क्या है

Leave a Comment