CSC Center Near ME



भारत सरकार द्वारा लोगो की भलाई तथा उनके जीवन स्तर को सुधारनें के लिए उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार की योजनायें लांच की जाती है | परंतु कुछ लोग जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह जाते है | इनमें से सबसे अधिक संख्या ग्रामीण क्षेत्रो में रहनें वाले लोगो की है | सरकार नें ऐसे सभी लोगो की सहायता के लिए जन सेवा केंद्र अर्थात सीएससी सेंटर की सुविधा उपलब्ध करायी है |

आपको बता दें, कि सीएससी सेंटर को डिजिटल सेंटर के नाम से भी जाना जाता है। जन सेवा केंद्र सरकार द्वारा स्थापित एक ऐसा केंद्र होता है, जो सरकारी सुविधाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचानें का कार्य करता है। CSC Center Near ME | Find सीएससी सेंटर By Pin Code, Location, Online Appointment के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है|

सीएससी (CSC) क्या है

सीएससी सेंटर क्या होता है (What Is CSC Center)      

सीएससी सेंटर (CSC Center) को हिंदी में जन सेवा केंद्र के नाम से जाना जाता है | दरअसल हमारे देश में आज भी ऐसे लोगो की संख्या सफी अधिक है, जो शिक्षा और जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा दी जानें वाली सुविधाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर पाते है | यहाँ तक कि जानकारी होनें के बाद भी वह योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं से आवेदन नही कर सकते | ऐसे लोगो की सहायता के लिए सरकार नें सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सीएससी अर्थात जन सेवा केंद्र की स्थापना की है |

इन सीएससी सेंटर्स की सहायता से कोई भी नागरिक सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें हेतु आवेदन कर सकता है | यहाँ तक इन केन्द्रों में विभिन्न प्रकार के सरकारी दस्तावेज जैसे- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) आदि बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है|

दूसरे शब्दों में, जन सेवा केंद्र देश के आम लोगो तक सरकार द्वारा प्रदान की जानें वाली सुविधाओं को पहुंचाने का एक माध्यम है | इसमें मुख्यतः बैंकिंग (Banking), स्वास्थ्य (Health), शिक्षा (Education), कृषि (Farming) और विभिन्न प्रकार की वित्तीय (Financial) सेवाएं शामिल है |

अपने नजदीक सीएससी सेंटर कैसे पता करे (How to find CSC Center Near Me)

जैसा कि हम सभी जानते है, कि केंद्र सरकार द्वारा कामन सर्विस सेंटर की स्थापना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में की गयी है| इन सीएससी केन्द्रों पर सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है | वैसे तो सभी लोगो को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर की जानकारी स्वाभाविक रूप से होती है, परन्तु आपके क्षेत्र में कितनें सीएससी सेंटर मौजूद है, और वह किस स्थान पर है? इसकी जानकारी भी होना आवश्यक है |

अपनें नजदीकी सीएससी सेंटर की जानकारी के लिए आपको इधर-उधर भटकनें की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सीएससी लोकेटर (CSC Locator) पर सभी जन सेवा केन्द्रों को जोड़ दिया गया है | जिससे आप बड़ी सरलता से अपनें आस-पास मौजूद सीएससी सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

Loudspeaker Permission Online Form

सीएससी लोकेटर द्वारा (By CSC Locator)

सीएससी लोकेटर द्वारा अपनें आस-पास मौजूद सीएससी सेंटर की जानकारी के लिए स्त्पेस इस प्रकार है-

  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको सबसे पहले Select State, District Name, Sub District Name और VLE Address का चयन करना होगा |
  • सबसे अंत में कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक करे |   
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें उस क्षेत्र में मौजूद सभी नजदीकी सीएससी सेंटर्स की सूची प्रदर्शित हो जाएगी | 

ई-साथी यू.पी. मोबाइल एप

पिन कोड से सीएससी लोकेशन की जानकारी (CSC Location Information By Pin Code)

आप पिन कोड के माध्यम से भी अपने नजदीकी सीएससी सेंटर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • अपनें मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन कर https://locator.csccloud.in/ लिखकर इंटर करे |
  • अपनें State, District और Sub District को सेलेक्ट करनें के बाद VLE Address में पिन कोड दर्ज करे |
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें आपके द्वारा दिए गये पिन कोड के आधार पर मौजूद नजदीकी जन सेवा केन्द्रों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी |     

आवास प्रमाण पत्र

गूगल मैप द्वारा सीएससी सेंटर्स की जानकारी (CSC Centers Information by Google Map)

आप गूगल मैप की सहायता से भी अपनें नजदीकी कामन सर्विस सेंटर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल में ब्राउज़र ओपन कर https://www.google.com/maps लिखकर इंटर करे | 
  • अब गूगल मैप्स ओपन हो जायेगा, यहाँ राईट साइड में क्लिक कर अपनी लोकेशन सेव करे |
  • इसके पश्चात सर्च बार में CSC Center Near ME लिखकर इंटर करे |
  • अब आपको गूगल मैप में आपके नजदीक मौजूद सभी सीएससी सेंटर्स शो हो जायेगे | इस प्रकार आप गूगल मैप द्वारा अपनें समीप के जन सेवा केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते है |          

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 

सीएससी में मिलनें वाली सुविधाएं (CSC Services List 2021)

      सरकार से नागरिक (G2C)भारत बिल भुगतान
सीएससी के माध्यम से फास्टैग
पासपोर्ट
पैन कार्ड
स्वच्छ भारत अभियान
प्रधानमंत्री आवास योजना
एफएसएसएआई
मृदा स्वास्थ्य कार्ड
ई-डिस्ट्रिक्ट
चुनाव आयोग सेवाएं
      बिजनेस टू सिटिजन (B2C)डीटीएच रिचार्ज
मोबाइल रिचार्ज
मोबाइल बिल भुगतान
डिजिटल वित्त समावेशन, जागरूकता और पहुंच
वीएलई बाजार
        वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion)             शिक्षा सेवाएं (Education Services)कौशल विकास
जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में सीएससी
बैंकिंग
बीमा सेवा
पेंशन सेवा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)
एनडीएलएम-दिशा
साइबर ग्राम योजना
नाबार्ड वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
कानूनी साक्षरता कार्यक्रम
नाइलिट पाठ्यक्रम
सीएससी बीसीसी कोर्स
टैली प्रमाणित कार्यक्रम
टैली कौशल प्रमाण पत्र
“अंग्रेजी सीखें” पाठ्यक्रम
जीएसटी का परिचय
        स्वास्थ्य सेवाएं (Health Services)टेली-स्वास्थ्य परामर्श
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
हैलो हेल्थ किट
3 नेत्रा किट
टेली-मेडिसिन रिमोट डायग्नोस्टिक किट – कंट्रोल एच
थायरोकेयर
जीवा आयुर्वेद योजना
स्वास्थ्य होमियो
  अन्य सेवाएं (Other Services)कृषि सेवाएं
डिजिटाइज इंडिया प्लेटफॉर्म
डिजि-पे (DigiPay)

जन सेवा केंद्र (CSC) स्कीम डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत सेन्ट्रल गवर्नमेंट द्वारा शुरू की गयी एक डिजिटल मोड परियोजना है | ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जो शहरों से काफी दूर है, और वह इंटरनेट की उपलब्धता काफी कठिन है | ऐसे स्थानों पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) स्थापित होनें पर वहां रहनें वाले लोगो के लिए यह एक वरदान साबित हो रहा है |  

Aadhar Card Helpline Number

Leave a Comment