भारत देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया गया एक प्रतिभाशाली कार्यक्रम है | “इंस्पायर छात्रवृत्ति 2022” के तहत प्रतिभाशाली छात्रों को अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता तथा विज्ञानं से सम्बंधित रोजगार के अवसर भी प्रदान करना है | इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य विज्ञानं विषय में मेधावी तथा प्रतिभाशाली छात्रों को आकर्षित करना है क्योकि यह छात्रवृत्ति योग्यता पर निर्भर करती है |
डीएसटी द्वारा इंस्पायर छात्रवृत्ति 2022 के माध्यम से 10 हजार छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना बनाई गयी है, तथा इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को बुनियादी विज्ञानं के अध्ययन के लिए उन्मुख करना तथा रोजगार सम्बन्धी शोध कार्यो में वित्तीय सहायता प्रदान कर करियर बनाने का अवसर प्रदान करना है | आज इस पृष्ठ में आपको “इंस्पायर योजना” क्या है | What is Inspire Award/Scholarship Scheme in हिंदी” इसके लिए पात्रता, आयुसीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि के विषय में विस्त्रत जानकारी प्रदान की गयी है |
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है
इंस्पायर योजना क्या होता है ? (What is Inspire Scheme?)
इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत विज्ञानं एवं प्रौधोगिकी विभाग के द्वारा देश के प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञानं विषय में उच्च स्तर पर अध्ययन के लिए वार्षिक 80 हजार रूपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है| भौतिक विज्ञानं, रसायन विज्ञानं, वनस्पति विज्ञानं, जंतु विज्ञानं, गणित तथा सांख्यिकी आदि विषयो में स्नातक तथा परास्नातक स्तर पर अध्यययन के इच्छुक छात्रों को प्रतिवर्ष 60 हजार तथा 20 हजार प्रोजेक्ट के लिए प्रदान किये जाते है | डीएसटी के द्वारा इस छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है, यह छत्रवृत्ति पूर्ण रूप से पात्रता मानदंड के आधार पर प्रदान की जाती है | तथा यह छात्रवृत्ति योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2008 में नवंबर प्रारम्भ की गई थी। इस योजना को तीन घटकों में वर्गीकृत किया गया है वह इस प्रकार है
- उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति(SHE)
- प्रतिभाओं के जल्दी निकासी के लिए छात्रवृत्ति योजना, (SEAT)
- खोज करियर (AORC)
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी लोन योजना क्या है
इंस्पायर छात्रवृत्ति योजना 2020 (Inspire Scholarship Scheme 2020)
छात्रवृत्ति का नाम |
इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना |
विभाग |
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, दिल्ली |
छात्रवृत्ति क्षेत्र |
राष्ट्रीय |
वेबसाइट | |
ऑनलाइन आवेदन स्थिति |
नवम्बर 2020 प्रथम सप्ताह |
इंस्पायर फेलोशिप 2020 अंतिम तिथि |
दिसम्बर 2020 अंतिम सप्ताह |
इंस्पायर छात्रवृत्ति 2020 परिणाम तिथि |
जून 2021 अंतिम सप्ताह |
इंस्पायर छात्रवृत्ति 2020 कट ऑफ़ |
जून 2021 अंतिम सप्ताह |
इंस्पायर छात्रवृत्ति आयुसीमा (Inspire Scholarship Age Limit)
आवेदक छात्र की आयु 17 वर्ष से 22 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए। तथा विशेष आरक्षित तथा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार वरीयता प्रदान की जाएगी |
इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For Inspire Scholarship)
- सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटरमीडिएट की कक्षा के शीर्ष 1% मेधावी छात्र होना चाहिए|
- वह छात्र जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे जेईई या एनईईटी, ऐआईपीऍमटी या ऍनईईटी में 10,000 रैंक में शीर्ष पर हो, वह इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- बुनियादी विज्ञान के लिए ISER, NISER और परमाणु ऊर्जा केंद्र विभाग भी एकीकृत विज्ञान का अध्ययन करने वाले भी इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं ।
- जगदीश बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज, किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के विद्वान और प्राकृतिक विज्ञान में UG या PG कोर्स का अध्ययन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक पदक भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- छात्र द्वारा 3 वर्ष का बीअससी, 4 वर्ष का बीअस या 5 वर्ष का यूजीसी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय या संस्थान से बुनियादी और प्राकृतिक विज्ञान या उससे सम्बंधित क्षेत्रो से बीएससी, बीएस और MSc या MS कार्यक्रमों में एकीकृत करता हो, वह इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकता है |
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है
इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Inspire Scholarship)
- इंटरमीडिएट की अंकतालिका |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
- हाईस्कूल की अंकतालिका |
- जाति प्रमाणपत्र (ओबीसी, अससी, असटी के लिए ) |
- राज्य या केंद्रीय बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया पात्रता पत्र (यदि प्रदान किया गया हो) |
- इंडोर्समेन्ट फॉर्म या प्रमाणपत्र (कालेज के प्राचार्य या संस्थान के निर्देशक या विश्व विद्यालय के कुलसचिव द्वारा हस्ताक्षरित ) |
- जेईई या एनईईटी, ऐआईपीऍमटी या ऍनईईटी, केवीपीवाई या जेबीऍनअसटीअस या ऍनटीअसइ अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक पदक में स्थान या पुरस्कार सम्बन्धी प्रमाणपत्र |
- अन्य सहयोगी आवश्यक दस्तावेज |
इंस्पायर छात्रवृत्ति धनराशि (Inspire Scholarship Amount)
- प्रतिवर्ष अधिकतम पुरस्कार की धनराशि 80,000 रूपये है |
- छात्रवृत्ति की अधिकतम अवधि 5 वर्षो की है |
- वार्षिक छात्रवृति 60,000 रूपये प्रदान की जाती है |
- ग्रीष्मकालीन आसक्ति शुल्क 20,000 रूपये प्रतिवर्ष मेंटर शिप के रूप में प्रदान किया जाता है |
- यह धनराशि आवेदक के असबीआई के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जायेगा |
इंस्पायर पुरस्कार योजना (Inspire Award Scheme)
छात्रवृत्ति योजना के साथ ही इंस्पायर पुरस्कार योजना भी है, जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्र इस योजना के पात्र है | इस छात्रवृति के लिए 10 से 15 वर्ष तक के छात्र आवेदन कर सकते है तथा इस योजना के अंतर्गत 2 लाख छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है प्रत्येक छात्र को 5 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है |
इंस्पायर छात्रवृत्ति चयन प्रक्रिया (Inspire Scholarship Selection Process )
- प्राधिकरण के द्वारा कट ऑफ़ अंको के आधार पर चयन किया जायेगा |
- शोर्टलिस्ट किये गए आवेदको को समयावधि के पहले ही सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा |
- निश्चित की गयी तारीख के पहले आवेदक द्वारा अंतिम प्रस्ताव पत्र डाउनलोड करना होगा |
- चयन किये गए आवेदको को डायरेक्टर बैंक ट्रान्सफर माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक खाते में पुरस्कार की धनराशी प्रदान की जाएगी |
UP SCHOLARSHIP का आवेदन फॉर्म कैसे भरे?
इंस्पायर छात्रवृत्ति ऑनलाइन पंजीकरण (Inspire Scholarship Online Registration)
- सर्वप्रथम आपको अपनों व्यक्तिगत ईमेल आईडी को विज्ञानं तथा प्रौद्योगिकी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करना होगा |
- आपकी मेलआईडी पर इंस्पायर छात्रवृत्ति 2020 के पंजीकरण के लिए एक लिंक आएगा जिसके माध्यम से आपको पंजीकरण करना होगा |
- अपनी ईमेल आईडी को सत्यापित करने के लिए लिंक पर क्लिक करे |
- इंस्पायर छात्रवृत्ति 2020 के आवेदन के लिए प्राप्त लिंक पर क्लिक करे |
- इंस्पायर छात्रवृत्ति का आवेदन का फॉर्म 6 भागो में विभाजित है इस व्यक्तिगत रूप से भरना होगा |
- आवेदन फॉर्म के सभी भागो को पूरा भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपका फॉर्म जमा हो जायेगा |
इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए संपर्क विवरण (Contact details for Inspire Scholarship)
- पता – विज्ञानं और प्रौधोगिकीय विभाग, प्रौधोगिकीय भवन, नई महरौली रोड, नई दिल्ली 110016
- टेलीफोन नंबर – 0120-4619405, 0120-4619406
- मोबाइल नंबर – +91-9643339670, +917290045884
- ईमेल आईडी – prog-dst@nic.in
इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक लिंक (important Link For Inspire Scholarship )
- Inspire Scholarship Information Brochure
- Inspire Scholarship Registration Link
- Inspire Scholarship 2020 (अधिकारिक वेबसाईट)
- Inspire Scholarship Helpline
आज इस पृष्ठ पर आपको इंस्पायर स्कालरशिप योजना के विषय में विस्त्रत जानकारी उपलब्ध कराई है उम्मीद करती हु आपको पसंद आयी होगी | यदि आप इस से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |
आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE)