एक लोको पायलट या ALP (Assistant Loco Pilot) भारतीय रेलवे का पद सम्मान जनक पद होता है | युवाओ के बीच भारतीय रेल में ड्राईवर बनने का विषय बड़ा ही लोकप्रिय है | लोको पायलट का यह पद एक भारतीय रेलवे का पद होता है जिसमे आवेदक को एक ट्रेन ड्राइवर की नौकरी करनी होती है और वो ट्रेन भारतीय रेलवे की होती है |
अधिकतर अभ्यर्थी इस पद को प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करते हैं, जिसके बाद वो एक सफल लोको पायलट बन जाते है | यदि आप भी लोको पायलट बनना चाहते है तो यहाँ पर आपको लोको पायलट (Loco Pilot) कैसे बनते है, योग्यता, आयु, परीक्षा, सैलरी की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | यदि आप Rail Driver या Loco Pilot बनना चाहते है तो कृपया इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़े और दिए गए चिन्हों के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करे |
रेलवे में टिकट कलेक्टर कैसे बने ?
लोको पायलट क्या होता है ?
- भारतीय रेलवे में सभी ट्रेनों का संचालन जिस ड्राईवर द्वारा किया जाता है, उसे ही रेलवे में लोको पायलट कहते है |
- सभी चयनित अभियार्थियो को पहले असिस्टेंट लोको पायलट पद पर नियुक्त किया जाता है व सीनियर लोको पायलट से ट्रेनिंग के बाद ही उन्हें लोको पायलट के लिए पदोन्नत किया जाता है |
- ट्रेन का सही प्रकार से संचालन, यात्रियों की सुरक्षा व ट्रेन का सही समय पर आवागमन इनके ही आधीन होता है जिसे जिम्मेदारी के साथ निभाने का कार्य एक लोको पायलट का ही होता है |
लोको पायलट कैसे बने ?
एक लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को शिक्षित होना आवश्यक होता है क्योंकि, इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोजित की जाने वाली कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी होती है | इस पद को प्राप्त कर लेने वाले व्यक्ति को रेलगाड़ी का ड्राइवर बनना होता है | Loco Pilot बनने के लिए पहले Assistant Loco Pilot या ALP पद पर कुछ समय के लिए कार्य करना होता है, जिसमे आपके काम के विषय में बारीकियां समझाई जाती है | इस तरह की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद आप एक कुशल लोको पायलट बन पाएंगे |
लोको पायलट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती है ?
- एक लोको पायलट बनने के लिए अभ्यर्थी को 10th और 12th की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी अनिवार्य होती है |
- इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 2 साल का I.T.I किया होना आवश्यक होता है, जैसे- मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक या ऑटोमोबाइल किसी भी ट्रेड से होना जरूरी है |
- इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शारीरिक रुप से स्वस्थ होना अनिवार्य होता है |
लोको पायलट बनने की आयु सीमा
लोको पायलट बनने वाले अभ्यर्थी की न्युनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए । अन्यथा अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है | आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है, इसके लिए भर्ती विज्ञापन ध्यान से पढ़े |
रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने?
लोको पाइलट बनने के लिए परीक्षा
लोको पायलट बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी को इस पद के लिए नियुक्त किया जाता है | इस पद हेतु आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं इस प्रकार है-
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
- स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Test)
लिखित परीक्षा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है | यह परीक्षा 120 अंक की कराई जाती है, इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाता है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों अधिक मेहनत करनी होती है और जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हो जाते है, तो इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है |
साक्षात्कार (Interview)
लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को दूसरे चरण के अंतर्गत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है | इसमें अभ्यर्थियों से इस पद से सम्बंधित कई सवाल पूछे जाते हैं | इसके बाद जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है |
स्वास्थ्य परीक्षण ( Medical Examination )
इस परीक्षा के अंतर्गत आवेदनकर्ता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है | इसमें आवेदनकर्ता के आँखों का टेस्ट होता हैं | इस टेस्ट में देखा जाता है कि, आपको दूर या पास की चीजें स्पष्ट दिखाई देती है की नहीं | इसके बाद जो अभ्यर्थियों इन तीनो परीक्षाओं में सफल हो जाते है, तो उन्हें बाद में इस पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है |
लोको पायलट या ट्रेन ड्राइवर की सैलरी
एक लोको पायलट को प्रतिमाह 30,000 रूपये सैलरी प्रदान की जाती है | इसके साथ ही जैसे-जैसे ट्रेन ड्राइवर का इसमें अनुभव बढ़ता जाता है वैसे ही सैलरी भी बढती जाती है | लोको पायलट के वेतन व भत्ते की सम्पूर्ण जानकारी आपको भर्ती विज्ञापन में दे दी जायेगी |
ALP के लिए कौन सी आईटीआई ट्रेड का चुनाव करना चाहिए ?
यदि आप रेलवे में ड्राईवर पद पाना चाहते है तो आपकी निम्न आईटीआई ट्रेड से में ही किसी एक का चयन करके
- रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग |
- सिविल इंजीनियरिंग |
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग |
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग |
- ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल इंजीनियरिंग |
- फिटर थ्योरी |
- वेल्डर |
- मशीनिस्ट थ्योरी |
यहाँ पर हमने आपको लोको पायलट बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |
यूटीएस ऑन मोबाइल पर टिकट बुक कैसे करे