दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल में एक अहम जानकारी देने वाले हैं। जिसक नाम हैं, गणित (Math) में कौन कौन सी जॉब होती है? जी हाँ दोस्तों अगर आप गणित से शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं, और ये नहीं जानते हैं की आपको गणित (Math) में अपना कैरियर कैस बनाना हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास साबित होने वाला हैं, क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में गणित (Math) की पढ़ाई करने से क्या-क्या फायदा होते हैं, आदि की सभी जानकरी विस्तार से दे रहें हैं। इससे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
गणित (MATH) विषय लेकर नौकरी कैसे हासिल करें –
यदि आपने गणित सब्जेक्ट से 10th पास कर लिया हैं, तो हम आपको बतादें कि मेडिकल क्षेत्र को छोड़के लगभग सभी क्षेत्र में गणित विषय को रखा गया हैं यानि इससे आप सभी कोर्स को कर सकते हैं, जैसे कि गणित विषय की पढ़ाई करके इंजीनियरिंग कर सकते हैं, होटल मैनेजमेंट कर सकते हैं, बी एस सी कर सकते हैं और इसके अलावा भी कई ऐसे जॉब और कोर्सेस है जो आप गणित विषय की पढ़ाई करके कर सकते हैं। बीएससी गणित एक व्यक्ति को उद्योगों में काम करने के लिए सक्षम बनाता है। लोकप्रिय STEM कोर्सेज का एक हिस्सा होने के नाते यह कंप्यूटर साइंस, स्टैटिसटिक्स, फाइनेंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, गेम थ्योरी आदि के संबद्ध क्षेत्रों में एक मजबूत नींव भी बनाता है।
गणित विषय की पढ़ाई करके हमे कौन-कौन से फायदे होते हैं –
- B.Com
- BCA
- B.Arch
- Integrated M.Sc.
- LLB (Bachelor of law)
- Engineering (B.E/B.Tech)
- B.Sc. Degree
- Hotel Management
- Defense (Navy, Army, Air Force)
- Fashion Technology
- Designing Course
- Media/ Journalism Course
- B.A.
- Environmental Science
- Education/ Teaching
- Travel & Tourism Course
ENGINEERING (B.E/B.TECH)
दोस्तों अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इंजिनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। जैसे कि B.E (bachelor of engineering) या B.Tech (bachelor of technology) कोर्स आप कर सकते हैं। इसकी अवधि 4 वर्ष की होती है और इंजीनियरिंग के लिए यह सबसे अच्छे कोर्स माने जाते हैं। इसके आलावा अगर आप IIT JEE की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको 12वीं में कम से कम 75% अंक लाना पड़ेगा और आप का सब्जेक्ट Physics, Chemistry ओर Mathematics से पास होना चाहिए। अगर आप इंजीनियरिंग के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं तो ये एक बेहतर विकल्प हैं।
न्यूरोलॉजी (Neurology) क्या है ?
बीएससी मैथ्स के बाद करियर विकल्प
दोस्तों 12वीं पास करने के बाद आप विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बीएससी डिग्री को कर सकते हैं, इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, इकोनॉमिक्स इत्यादि शामिल हैं। एक इंटर-डिसिप्लिनरी फील्ड होने के नाते, आप कंप्यूटर साइंस, डेटा एनालिटिक्स , इकोनॉमिक्स, फाइनेंस और स्टैटिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।इसके आलावा आप प्रोफेशनल कोर्सेज का विकल्प भी चुन सकते हैं। जैसे -एमबीए कोर्सेज कंप्यूटर साइंस, क्वालिटी मैनेजमेंट और एकाउंटिंग आदि। गणित विषय को रखकर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई करें और जल्दी से जल्दी सरकारी और प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि बीएससी गणित के बाद क्या क्या कर सकते हैं?
- MSc Maths
- MSc Actuarial Science
- MSc Financial Mathematics and Computation
- MA/MSc Statistics
- MSc Statistics and Operational Research
- Master of Data Science
- MBA in Finance
- Graduate Diploma in Mathematics and Statistics
- Master of Computer Applications (MCA)
- Charted Accountancy (CA)
- Charted Financial Analyst (CFA)
- Company Secretary (CS)
- Financial Risk Manager (FRM)
B.COM
दोस्तों कॉमर्स की पढ़ाई करके आप बहुत सारे प्राइवेट जॉब भी कर सकते हैं क्योंकि कॉमर्स की मांग आज के दौर में बहुत ज्यादा है प्रत्येक प्राइवेट सेक्टर में कॉमर्स की बहुत ज्यादा मांग रहती है। B.Com का फुल फॉर्म Bachelor of Commerce होता है बीकॉम में आप अकाउंटेंट बन सकते हैं जिसको हिंदी में लेखापाल कहा जाता है इसमें आप कई प्रकार की नौकरी आसानी से कर सकते हैं, जैसे कि बैंक मैनेजर, बैंक पीओ, बैंक क्लर्क या बैंक में आदि।
CA (Chartered Accountant) कैसे बने ?
गणित में कितने विषय होते हैं –
- अंकगणित
- रेखागणित
- त्रिकोणमिति
- सांख्यिकी
- बीजगणित
- कलन
BCA
दोस्तों अगर आप लोग कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप BCA कोर्स को कर सकते हैं, BCA का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Computer Application हैं। साथ ही अगर आप सॉफ्टवेयर बनाना चाहते हैं तो आप BCA कोर्स को कर सकते हैं, BCA करने के बाद Software Developing के क्षेत्र में किया जाता हैं।
B.ARCH
यदि आपका सपना है कि आप आर्किटेक्ट बनने का हैं तो आप इस कोर्स को के सकते हैं। और अपने सपने को साकार कर सकते हैं इसका पूरा नाम (FULL FORM) होता है। Bachelor of architecture हैं। लाइफ को सेटल करने के लिए यह बहुत ही अच्छा कोर्स माना जाता है।
INTEGRATED M.SC.
प्रोफेसर बनने का ये एक बेहतर विकल्प हैं। M.Sc करने के बाद सिर्फ शिक्षक या प्रोफेसर तक ही सीमित नहीं रहता है, इसका क्षेत्र बहुत बड़ा है, M.Sc करके आप बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट नौकरियां भी कर सकते हैं। इसकी फूल फार्म Master of Science हैं।
HOTEL MANAGEMENT
आप एकाउंट्स की पढ़ाई करके भी होटल मैनेजमेंट कोर्स को कर सकते हैं। और मैथ की पढ़ाई करके होटल मैनेजमेंट को अच्छे से अच्छे तरीके से कर सकते हैं। इसलिय आपके लिए ये एक बेहतर विकल्प हैं।
DEFENSE (NAVY, ARMY, AIR FORCE)
जो लोग नेवी, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स जैसी नौकरी पाना चाहते हैं वे 12वीं एग्जाम देने के बाद फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, इसमें फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है फिजिकल टेस्ट के अलावा और दो एग्जाम्स लिए जाते हैं साथ ही वह नेवी, इंडियन आर्मी और एयरफोर्स जैसे पदों में अपना करियर बना सकते हैं,
Indian Police Ranks and Salary
MEDIA/ JOURNALISM COURSE
ये कोर्स भी आप बहुत ही आसानी से गणित की पढ़ाई करके कर सकते हैं। लेकिन इसमें गणित की पढ़ाई करना कोई जरूरी नहीं हैं। आप बिना गणित की पढ़ाई किए भी मीडिया या जर्नलिज्म कोर्स को कर सकते हैं और एक अच्छा रिपोर्टर भी बन सकते हैं।
BA
आपका सपना है कि आप नेता बने तो आप BA कर सकते हैं, BA का फुल फॉर्म bachelor of arts होता है। साथ ही साथ आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अलग से तैयारी कर सकते हैं
EDUCATION/ TEACHING
दोस्तों प्रोफेसर बनने के लिए आपको गणित में एमएससी और पीएचडी करना होता है। हम आपको बतादें कि प्रोफेसर बनने के लिए बहुत सारे प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है उसमें एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होते हैं और भी एग्जाम्स क्लियर करने के बाद प्रोफेसर का पद प्राप्त होता है। इसके आलावा आप एजुकेशन या टीचिंग फील्ड में अपना कैरियर और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।
FAQ’s
गणित के जनक महान ग्रीक गणितज्ञ आर्किमिडीज हैं, जिसको गणित के जनक या पिता कहा जाता है।
गणित की डिग्री पूरी करने के बाद व्यक्ति निम्नलिखित क्षेत्रों में काम कर सकता है:
1. इन्वेस्टमेंट बैंकर
2. एनालिस्ट
3. क्रिप्टोग्राफर
4. इकॉनॉमिस्ट
5. एक्चुअरी
6. फाइनेंशियल प्लानर
7. स्टैटिसटिशियन
8. मैथमेटिशियंस
9. ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट
10. फाइनेंशियल प्लानर
गणित में तेज होने के लिए सबसे जरूरी जो है वह फर्मूला होता है गणित में बहुत सारे फार्मूले होते हैं उनको याद करने के बाद ही गणित में तेज हो सकते हैं।
बीएससी डिग्री वाले उम्मीदवार निम्नलिखित क्षेत्रों में काम कर सकते हैं:
1. हॉस्पिटल
2. एजुकेशनल सेक्टर
3. फॉरेंसिक क्राईम रिसर्च
4. केमिकल इंडस्ट्री
5. रिसर्च सेंटर
6. फार्मास्यूटिकल एंड बायो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री
7. एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड कंजर्वेशन
8. हेल्थ केयर प्रोवाइडर
9. स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट