मोबाइल से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें



Mobile Se Khata Kaise Khole (How To Open Bank Account in Mobile Phone): यदि आपके पास बैंक जाने का समय नहीं है और आप घर बैठे अपना बैंक खाता खुलवाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है ये है कि आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ऐसा कर सकते है | आज के डिजिटल युग में बैंकिंग क्षेत्र में भी कई प्रकार के बड़े बड़े सुधार हुए है, जिनमे से घर बैठे बैंकिंग सुविधा का आनंद लेना भी शामिल है |

इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार से बतायेगे कि कैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बिना किसी परेशानी के घर बैठे – बैठे ऑनलाइन तरीके से बैंक में खाता खुलवा सकते है |

आपको मोबाइल से खाता खुलवाने के लिए क्या क्या प्रक्रिया व डॉक्यूमेंट लगेगा, इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है कृपया ध्यानपूर्वक लेख को पढ़े व अच्छा लगे तो आगे शेयर भी करे |

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें ?

Mobile से SBI में खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

किसी भी बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए आपसे बैंक अधिकारी द्वारा जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते है जो इस प्रकार से है : –

आपकोबता दे बैंक द्वारा ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना अनिवार्य है अन्यथा आपका ऑनलाइन केवाईसी सत्यापन नहीं हो सकेगा | साथ ही आपको ध्यान रखना होगा कि बैंक को दी जानकारी में पैन कार्ड व आधार कार्ड की सूचना में समानता हो, ऐसा न होने पर आपका आवेदन निरस्त हो सकता है |

मोबाइल फ़ोन से एसबीआई बैंक अकाउंट कैसे खोले 2024

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में SBI Yono (iOS/Android) डाउनलोड करे |
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे, एसबीआई योनो द्वारा आपसे मोबाइल में लोकेशन परमिशन के लिए पूछा जाएगा, जिसे आपको ‘Allow’ करना है |
  • इसके बाद, आपको अगली स्क्रीन पर ‘New to SBI’ सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर ‘Open Saving Account’ पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको ‘Without Visit Branch’ का चुनाव करना है |
  • इसके बाद आपको बैंक द्वारा सेविंग प्लान का नाम व उसके बारे में जानकारी दिखाई जाएगी, जिसे आपने सेलेक्ट करना है | इसके बाद अगली स्क्रीन पर ‘Start New Application’ का चुनाव करना है |
  • इसके बाद आपको विडियो KYC के विषय में बताया जाएगा, जिसके बाद आपको ‘Next’ बटन दबाना है |
  • इसके बाद आपसे OTP के लिए Mobile Number माँगा जाता है, जिसे आपको देना होता है (यहाँ ईमेल आईडी देना अनिवार्य नहीं है)
  • OTP सबमिट करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड सेट करना होता है |
  • इसके बाद आपको अकाउंट ओपन के लिए दिए गए फॉर्म को चेक करना है |

मेरा मोबाइल कौन सा है

  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करना होता है, जिसका वेरिफिकेशन OTP से होता है |
  • इसके बाद आपसे पर्सनल जानकारी जिसमे आपका नाम, पिता व माता जी का नाम, जन्म तिथि आदि के विषय में जानकारी दर्ज़ करायी जाती है|
  • यह सब जानकारी देने के बाद आपको पैन कार्ड की जानकारी भी जमा करनी है |
  • इसके बाद आपसे नजदीकी शाखा का चुनाव कराया जाता है जहाँ आपके खाते की जानकारी दर्ज़ होती है |
  • इसके बाद नियम व शर्त पढने के लिए आपको चेक मार्क करना है, जिसके बाद आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज़ करना होता है |
  • इसके बाद आपको डेबिट कार्ड पर क्या नाम दर्ज कराना है, इसकी जानकारी भी आपसे ली जाती है|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टोकन जनरेट होता है जिसे आपको सम्भाल कर रखना है क्योंकी बैंक अधिकारी द्वारा विडियो KYC दौरान इसका उपयोग किया जाता है |
  • Video KYC केदौरान आपको अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड व एक साइन करने बैंक अधिकारी को दिखाना होता है |
  • दिए गए स्टेप में आपको अपना Video KYC का Schedule सेट करना होता है, इसके बाद बैंक अधिकारी आपको दिए गए समय के दौरान ही कॉल करते है जहाँ आपको मांगी गयी जानकारी को बताना या दिखाना होगा |

बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट (सूची)

Bank NameAccount Opening Form
(Official URLs)
HDFC Bankhttps://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts
Axis Bankhttps://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account
BOB Bankhttps://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/saving-accounts
SBI Bankhttps://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account
UBI Bankhttps://www.unionbankofindia.co.in/english/saving-account.aspx
ICICI Bankhttps://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account/insta-save-account
Yes Bankhttps://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account/digital-savings-account
Indus Ind Bankhttps://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html
BOM Bankhttps://bankofmaharashtra.in/savings-account  
IDFC Bankhttps://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html
Bandhan Bankhttps://bandhanbank.com/personal/savings-accounts
Federal Bankhttps://www.federalbank.co.in/savings-accounts
Kotak Bankhttps://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html
RBL Bankhttps://www.rblbank.com/category/savings-accounts
IDBI Bankhttps://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx
Bank of Indiahttps://www.bankofindia.co.in/Details/accountform
Indian Bankhttps://apps.indianbank.in/onlinesb_new/
Canara Bankhttps://canarabank.com/User_page.aspx?menulevel=1&menuid=1&CatID=1
Post Office Bankhttps://www.ippbonline.com/web/ippb/saving-account
PNB Bankhttps://www.pnbindia.in/saving.html
Karnataka Bankhttps://karnatakabank.com/personal/savings-account/kbl-xpress-sb-account

FAQ :

मोबाइल से खाता कैसे खोलते है ?

मोबाइल फ़ोन से अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्मित मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का ईस्तमाल करना होता है, जैसे एसबीआई योनो मोबाइल एप्प |

विडियो KYC कैसे होता है ?

बैंक अधिकारी द्वारा आपको विडियो कॉल किया जाता है जिसमे आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व प्लेन पेपर पर सिग्नेचर करके दिखाना होता है |

ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बाद डेबिट कार्ड या एटीएम कैसे प्राप्त होगा ?

आपके दिए गए पते पर आपका डेबिट कार्ड आप तक पहुच जाएगा, जिसकी जानकारी आपको मोबाइल मेसेज से भी प्राप्त हो जायेगी |

क्या मोबाइल से खाता खुलवाने पर चेक बुक मिलता है ?

जीहाँ, आपको चेक बुक भी साथ भेजा जाएगा |

ई-साथी यू.पी. मोबाइल एप

Leave a Comment