उद्योग आधार पोर्टल



भारत सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने और उनके विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, क्योंकि देश के विकास के लिए धन का एक बड़ा हिस्सा देश में होने वाले व्यापार से आता है | यदि हम कुछ समय पहले की बात करे, तो सरकार पहले बड़ी-बड़ी कम्पनियों और उद्योगों पर ध्यान देती थी, जो देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनानें के लिए पर्याप्त नहीं था |

जिसके कारण सरकार नें अपना रुख छोटे, लघु और सूक्ष्म उद्योगों की तरफ आकर्षित किया और उनके लिए सब्सिडी देने की अनेक योजनाओं का शुभारम्भ किया, परन्तु लोगो को सब्सिडी प्राप्त करनें के लिए पहले सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय में पंजीकरण करना पड़ता था और इसकी प्रक्रिया काफी कठिन और लम्बी थी | जिसके कारण लोग इसका लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह जाते थे |

इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा उद्योग आधार की शुरुआत की गयी | जिसके अंतर्गत आप अपने व्यवसाय का पंजीकरण आसानी से कर सकते है | उद्योग आधार पोर्टल क्या है और उद्योग आधार पोर्टल लॉग इन करनें से सम्बन्धित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

उद्योग आधार क्या है (What is Udyog Aadhaar)

उद्योग आधार भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज अर्थात एमएसएमई मंत्रालय द्वारा जारी की जानें वाली 12 अंको की रजिस्ट्रेशन संख्या है | यह रजिस्ट्रेशन नंबर नए उद्योगों के साथ ही पहले से चल रहे छोटे छोटे उद्योगों को भी दी जा रही है |

इस नंबर को प्राप्त करनें के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है, जबकि इससे पहले रजिस्ट्रेशन करानें के दौरान बहुत अधिक काग़ज़ी कार्यवाही पूरी करनी पड़ती थी, जिसमें इंटरप्रेंयूर मेमोरेंडम 1 और 2 (EM- I & II) दो फॉर्म भरना होता था, जो बहुत ही कठिन कार्य था |

जबकि उद्योग आधार के अंतर्गत पंजीकरण करानें में इस तरह का कोई भी फॉर्म भरनें की आवश्यकता नहीं है |  यदि आपका व्यवसाय सूक्ष्म, लघु या माइक्रो इंडस्ट्री के अंतर्गत आता है, तो आप उद्योग आधार के अंतर्गत अपना पंजीकरण बहुत ही आसानी से करवा सकते है |

भारतीय अर्थव्यवस्था में कोर सेक्टर क्या है

उद्योग आधार का उद्देश्य (Purpose of Udyog Aadhaar)

हमारे देश में हजारो-लाखों लोग ऐसे है जो अपना स्वयं का कारोबार करना चाहते है, परन्तु आर्थिक रूप से मजबूत न होनें के कारण वह अपना व्यवसाय शुरू करनें में असमर्थ है | लोगो की इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार नें व्यापार हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित करनें की सुविधा शुरू की है |

इस सुविधा के अंतर्गत लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सरकार द्वारा दी जानें वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है |  सरकार द्वारा इस सुविधा को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे ,मध्यम व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना है |   

पीएम मत्स्य संपदा स्कीम क्या है

उद्योग आधार पंजीकरण से लाभ (Benefits Of Udyog Aadhaar Registration)

  • एक्साइज की छूट |
  • बिजली बिलों में रियायत |
  • प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत, छूट दी जाएगी |
  • शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क |
  • क्रेडिट गारंटी योजना |
  • सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट ।
  • विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी ।
  • सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे |

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है

उद्योग आधार पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents For Udyog Aadhaar Registration)

एमएसएमई (MSME) क्या है

उद्योग आधार की पंजीकरण प्रक्रिया (Udyog Aadhar Registration Process)

  • उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन के लिए आप सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाये |
  • होम पेज पर आपको Registration Here ने नीचे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आधार नंबर और उदयमी का नाम लिखकर Validate & Generate OTP पर क्लिक करें |   
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी लिखनें के बाद Validate के विकल्प पर क्लिक करे |
  • अब आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण सावधानी पूर्वक अंकित करना है |
  • सभी जानकारी की समीक्षा करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें |
  • भविष्य में उपयोग के लिए अपने ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें |

निवेश मित्र क्या है

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट कैसे करे (How to Update Udyog Aadhar Registration)

  • सबसे पहले आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाये |
  • अब होम पेज पर Update Details के अन्दर Update Udyam Registration क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Validate & Generate OTP के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, अब आप इसमें कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं |

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का अर्थ

UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाना होगा |
  • इस होम पेज पर आपको For those already having registration as EM-II or UAM  पर क्लिक करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • आपको इस फॉर्म में Udyog Aadhaar Number और OTP दर्ज कर फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करे | इस प्रकार आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |     

एफडीआई (FDI) क्या होता है

यहाँ आपको उद्योग आधार पोर्टल लॉग इन के विषय में जानकारी प्रदान की गई | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का निवारण किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा क्या है ?

Leave a Comment