आज के नए दौर में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है आज के इस नए युग में हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने लगा है कोई भी ऑनलाइन कार्य हो या किसी तरह का एंटरटेनमेंट आप घर बैठे या कही से भी इंटरनेट की मदद से आसानी से कर सकते है |
यहाँ तक अब हर व्यक्ति बिना किसी ब्रेक (ADD FREE) के टीवी शोज़ देखना पसंद करता है इन टेलीविज़न शोज़ की जगह अब वेबसीरिज़ ने ले ली है जिसके लिए OTT Platform का निर्माण हुआ है यह ओटीटी प्लेटफार्म हमे कई तरह की वेबसीरिज़ (Web Series) और सीरियल (Serials) भी उपलब्ध कराते है जिन्हे हम आसानी से बिना किसी ऐड (Advertisement) कही भी देख सकते है ओटीटी प्लेटफार्म बहुत ही पुराना प्लेटफार्म है लेकिन यह भारत में अभी नया – नया ही चर्चा में आया है |
कोरोना वायरस के चलते जब लोगो का घर से बहार निकलना बंद हुआ तथा थियेटर भी बंद हुए तब इन वेबसीरिज़ का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ा | जिससे बॉलीवुड की कई फिल्मे भी इसी प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ की जिसे सभी ने बिना बाहर जाये आसानी से इंटरनेट की सहायता से घर बैठे देखा | इस ओटीटी प्लेटफार्म ने लोगो को इस महामारी के चलते घरो में रहने तथा मनोरंजन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है | यदि आप भी ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहते है जैसे OTT Platform क्या है, OTT का फुलफॉर्म आदि तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
ओटीटी प्लेटफार्म क्या है ?
ओटीटी प्लेटफार्म एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो हमे डायरेक्ट इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कंटेंट जैसे – ऑडियो,वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है | ओटीटी प्लेटफार्म एप या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस के रूप में होते है जो हमे गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप्प स्टोर व केंडल फायर पर आसानी से मिल जाते है | प्रत्येक कंपनी का अपना एक अलग ओटीटी प्लेटफार्म होता है जिसमे वह अपने प्लेटफार्म पर डालें गए कंटेंट को दिखाता है | किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म में मौजूद कंटेंट को देखने से पहले आपको उस ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है | सभी प्लेटफार्म के अपने – अपने अलग कंटेंट होते है और सभी का अपना अलग सब्सक्रिप्शन होता है | इसका मतलब यह है कि अपने एक प्लेटफार्म का सब्क्रिप्शन लिया है तो केवल उसी के कंटेंट देख सकते है किसी दूसरे प्लेटफार्म का कोई भी कंटेंट आपको इसमें नहीं दिखेगा | ओटीटी प्लेटफार्म कि शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी | और अब यह भारत में भी काफी हद तक अपनी जगह बना चुका है ओटीटी प्लेटफार्म को सबसे बड़ा फ़ायदा जियो द्वारा उपलब्ध कराये गए सस्ते इंटरनेट से हुआ साथ ही कोरोना वायरस में लॉकडाउन के चलते यह लोगो के बीच जगह बनाने में और भी ज्यादा कामयाब हुआ |
ओटीटी का फुल फॉर्म क्या है ?
ओटीटी (OTT) को “ओवर-द-टॉप (Over The Top)” प्लेटफार्म कहते है | यह इंटरनेट का ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो कि बिना किसी केबल या ब्रॉडकास्ट प्रोवाइडर के लोगो तक सीधा इंटरनेट कि सहायता से कंटेंट प्रोवाइड करता है |
भारत में मशहूर ओटीटी एप्प की सूची
भारत में OTT के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए अब भारत कई सारी कंपनीया अपना ओटीटी प्लेटफार्म ला रही है | इनमे से कुछ इस प्रकार है : –
- नेटफ्लिक्स (Netflix) – यह अमेरिकन कंपनी है जिसे भारत में पहले कभी उतना उत्साह नहीं मिला जितना अब मिल रहा है | अब नेटफ्लिक्स भारत में अपने ग्राहक बहुत तेज़ी से जोड़ रहा है, जिसके लिए उसने कई सारी मोबाइल कंपनी के साथ मिलकर पार्टनरशिप भी की है |
- अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) – यह OTT प्लेटफार्म जानी मानी कंपनी अमेज़न ने लांच किया है | इसके कुछ ख़ास वेब सीरीज जैसे मिर्ज़ापुर आदि भारत में बहुत लोकप्रिय हुए है | भारत में अमेज़न प्राइम का अच्छा मार्किट शेयर है और यह काफी तेज़ी से बढ़ भी रहा है |
- जी 5 (Zee 5) : यह OTT Platform जी मीडिया कंपनी द्वारा लांच किया गया है | Zee 5 में आपको वेब सीरीज के साथ साथ कई सारे फीचर जिसमे लाइव टीवी, धारावाहिक भी काफी अच्छी क्वालिटी में देखने को मिल जाता है |
- Disney – Hotstar : पहले यह एप्लीकेशन का नाम हॉटस्टार ही हुआ करता था लेकिन डिज्नी जैसी कंपनी ने भारत के बाज़ार को देखते हुए हॉटस्टार कंपनी के साथ पार्टनरशिप की और भारत में अपना OTT Platform लांच किया जिसमे आपको मूवीज, वेब सीरीज, डाक्यूमेंट्री के साथ साथ अन्य फीचर जिसमे लाइव टीवी भी है |
- SonyLIV : यह सोनी मीडिया कंपनी द्वारा लांच किया गया है एक अच्छा ओटीटी प्लेटफार्म है जिसमे आपने scam 1992 जैसी सीरीज देखी होगी | यह प्लेटफार्म भी अपने अच्छे कंटेंट के लिए जाना जाता है |
- Voot: यह OTT Platform, असुर जैसी जबरदस्त सीरीज के लिए जाना जाता है | वूट प्लेटफार्म भी अपने कंटेंट व पोपुलर वेब सीरीज के लिए भारत में जाना जाता है | हालाकि अभी भारत में वूट एप्प के ज्यादा कस्टमर नहीं है |
फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करे
Top OTT Apps 2022
वूट (Voot)
वूट एक भारतीय ओटीटी प्लेटफार्म है यह प्लेटफार्म अधिकतर कलर्स के सीरियल के हाईलाइट को दिखाता है | यह वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म है वायकॉम भारत के 18 बड़े मीडिया नेटवर्क में से एक है | वूट अपने ग्राहकों को 45,000 घंटे का एक पूल प्रदान करता है | जिसमे रंग (हिंदी), MTV, Nicklodean, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स तथा MTV इंडीज शामिल है |
यह प्लेटफार्म ढेर सारे नाटक कॉमेडी स्पूफ आदि चीज़ो कि श्रेणी में आता है | इस मंच के अब तक लगभग 3 करोड़ 20 लाख सक्रिय उपयोगकर्ता है जो कि प्रतिदिन इस प्लेटफार्म पर औसतन 50 मिनट तक स्ट्रीमिंग करते है |
एएलटी बालाजी (ALT Balaji)
यह भी भारत का एक प्रसिद्ध प्लेटफार्म है जो कि अपनी एडल्ट वेब सीरीज के चलते चर्चा में रहता है | यह एकता कपूर की घरेलु वीडियो स्ट्रीमिंग है यह एक विज्ञापन-रहित वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है यह लगभग 32 मूल शो हिंदी, बंगाली , तमिल और गुजराती भाषाओ में प्रदान करता है | इस प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन 300 रुपये प्रति वर्ष मूल्य है |
बिग फ्लिक्स ( Big Flix )
यह रिलायंस एंटेरटेनमेंट द्वारा आधारित मूवी स्ट्रीमिंग सेवा है | एक माह के निशुल्क सेवा उपलब्ध के बाद यह अपने ग्राहक से 50 रूपए प्रति माह शुल्क लेता है | सब्क्रिप्शन लेने पर एक साथ पांच डिवाइस में उपयोगकर्ता उपयोग कर सकता है | यह एचडी गुणवत्ता प्रदान करता है |
अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
अमेज़न प्राइम वीडियो एक बहुत ही बहुचर्चित व् लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है | अमेज़न अंग्रेजी केंद्रित सामग्री के साथ – साथ हिंदी और क्षेत्रीय भाषा के अनुसार भी सामग्री निर्देशन करता है | भारत उन 16 देशो में से है जिसके सदस्यों की संख्या इस प्लेटफार्म पर तेज़ी से बढ़ रही है | भारत के लोग लगभग 93% समय इस ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्म पर खर्च करते है | अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्क्रिप्शन मूल्य 999 रूपए प्रति वर्ष है |
वीआईयू (Viu)
हांगकांग स्थित पीसीसीडबल्यू मीडिया कंपनी ने वीयू को भारत में वीयू क्लिप नाम से लांच किया | शुरुआत से लेकर अभी तक यह एक वीडियो -ऑन-डिमांड प्लेटफार्म है | इसमें विज्ञापन रहित वीडियो स्ट्रीम को देखने के लिए एक माह निशुल्क परीक्षण के बाद शुल्क स्थापित करता है | यह आपको हज़ारो घंटो की सामग्री के साथ मुफ्त संस्करण की सुविधा भी उपलब्ध कराता है | यह 10,000 भाषाओ में 17,000 से अधिक घंटो की भारतीय फिल्मो का भंडार इसमें उपलब्ध है |
सोनी लिव (Sony LIV)
सोनी लिव को वर्ष 2013 में लॉंच किया गया | इसे मल्टी-स्क्रीन द्वारा विकसित किया गया | फ़िलहाल यह निशुल्क और प्रीमियम सामग्री का मिश्रण है किन्तु सात और अन्तर्राष्ट्रीय टीवी चैनलों का प्रदर्शन के लिए SPI इंटरनेशनल के साथ भागीदारी कर इसकी प्रीमियम सदस्य्ता 99 रूपए प्रति माह है | यह वर्तमान शो के साथ -साथ पिछले एपीसोड व् फिल्मे देखने की विशेष अनुमति प्रदान करता है |
एरॉस नौ (Eros Now)
इरोज़ नाउ को वर्ष 2015 में लॉंच किया गया यह अन्तर्राष्ट्रीय आर्म है | यह मूल सामग्री बॉलीवुड फिल्मो व् पुस्तकालय सामग्री निर्माण के साथ – साथ पहली डिजिटल फिल्मे बनाने के निर्माण पर भी कार्य कर रहा है | घरेलु प्लेटफार्म पर इसके पास 80 मिलियन उपयोगकर्ता का भंडार है |
ज़ी 5 (ZEE5 )
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने ZEE5 नाम से खुद का ओटीटी प्लेटफार्म लॉंच किया है | यह लाइव टीवी ,फिल्मे , टीवी शो ,संगीत को 12 भाषाओ में भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय सामग्री प्रदान करता है | इसके अलावा यह बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, ओडिया, भोजपुरी, गुजराती और पंजाबी आदि 8,000 भारतीय भाषाओं में 500 से अधिक टीवी शो के साथ 1,00,000 घंटे की सामग्री उपलब्ध है | इसकी मासिक सदस्य्ता शुल्क 99 रूपए तथा वार्षिक शुल्क 999 रूपए है |
हॉटस्टार (Hotstar)
यह स्टार नेटवर्क का एक वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफार्म है जो कि वर्ष 2015 लॉंच हुआ | यह एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहा दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ टीवी शो , मूवीज़ और लाइव खेलो का कार्यक्रम एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है | इसके साथ ही यह तीन श्रेष्ठ वैश्विक स्टूडियो जैसे एचबीओ, फॉक्स और डिज़नी के साथ सामग्री साझेदारी कर सेवा प्रदान करता है | लगभग 8 भाषाओ के साथ 100,000 घंटे की अनन्य सामग्री और क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस, एफ 1, बैडमिंटन और दुनिया कि सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिताओ को कवरेज कर हॉटस्टार दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे विविध सामग्री वाला प्लेटफार्म है | हॉटस्टार भारत में 2 तरह से सदस्य्ता प्रदान करता है पहला जिसमे पहला हॉटस्टार प्रीमियम अनलिमिटेड ऐड – फ्री एक्सेस जिसकी कीमत प्रतिवर्ष 999 तथा प्रतिमाह 299 रूपये हैं और दूसरा हॉटस्टार वीआईपी जिसकी कीमत 365 प्रतिवर्ष है यह ऐड – फ्री लिमिटेड कटेंट प्रदान करता है |
नेटफ्लिक्स (Netflix)
ओटीटी प्लेटफार्म की दुनिया में सबसे बड़ा नाम नेटफ्लिक्स का है | यह अमेरिका की एक वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी है | भारत में नेटफ्लिक्स बॉलीवुड खिताब, उल्लेखनीय हिंदी फिल्में, यादगार क्लासिक और क्षेत्रीय सिनेमा (तमिल, गुजराती, पंजाबी और मराठी) में सबसे सफल पकड़ बनायीं है | नेटफ्लिक्स के पास बहुत बड़ी प्रोग्रामिंग लाइब्रेरी है, जिसमें से अधिकतर सामग्री भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आती है। यह अभी स्थानीय भाषा सामग्री में थोड़ा पीछे है पर वे लोग जो अंग्रेजी टीवी या फिल्मे देखना पसंद करते है उनके लिए यह प्लेटफार्म काफी अहमियत रखता है | नेटफ्लिक्स का भारत में सदस्य्ता शुल्क सबसे सस्ता प्रति माह 199 रूपए है | जबकि 4 डिवाइस के लिए 799 तथा 2 डिवाइस के लिए 649 रूपए प्रतिमाह है |
ओटीटी प्लेटफार्म में सर्विसेज के प्रकार
ओटीटी प्लेटफार्म में हमे तीन तरह कि सर्विसेज उपलब्ध कराई जाती है जो कि इस प्रकार है :-
Transactional Video on Demand (TVOD)
प्लेटफार्म की इस टीवीओडी सर्विस में ग्राहक को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसमे ग्राहक अपने पसंदीदा किसी भी टीवी शो या मूवी को सिर्फ एक बार देख सकता है, या फिर वह इसे किराये पर देख या खरीद भी सकता है जैसे :- एप्पल आईट्यून्स आदि |
Subscription Video on demand (SVOD)
इसमें ग्राहक को वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट देखने के लिए उस प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है | इस सब्सक्रिप्शन के बदले में आपको उस प्लेटफार्म के द्वारा मान्य राशि का भुगतान करना पड़ता है |
नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम के साथ और भी कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जिसमे ग्राहक को ओरिजिनल कंटेंट देखने को मिलते है |
Advertising Video On Demand
इस तरह की ओटीटी सर्विसेज़ में ग्राहक को मुफ्त में कंटेंट देखने को मिलते है लेकिन ऐसे कंटेंट में ADS (विज्ञापन) भी मौजूद रहते है जो कि कंटेंट देखते वक़्त बीच – बीच में आते है यह किसी भी तरह के वीडियो एड्स हो सकते है |
ओटीटी प्लेटफार्म में ग्राहक को प्राप्त सर्विसेस (List of Services by OTT to Customers)
- अपने पसंद के प्रोग्राम टीवी शोज़ या फिल्मो को देखने के लिए जहाँ लोगों को केबल टीवी कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन की आवश्यकता होती है वही अब केवल इंटरनेट का उपयोग कर अपने पसंदीदा शोज़ जब चाहे तब देख सकते है |
- यहाँ ग्राहकों को जो भी वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री या जो कोई भी कंटेंट देखते है वह सभी ओरिजिनल होता है जिन्हे किसी और प्लेटफार्म पर नहीं देखा जा सकता है |
- नेटफ्लिक्स तथा अमेज़ॉन प्राइम वीडियो कुछ ऐसे ओटीटी प्लेटफार्म है जो खुद के बनाये कंटेंट सीरीज को इसमें डालते है |
- इन ओटीटी प्लेटफार्म के द्वारा लोगो को यह सुविधा प्राप्त हो गयी है कि वे अपने ओटीटी प्लेटफार्म का प्रयोग कर जब चाहे तब अपने पसंद के अनुसार कंटेंट को देख सकते है |
- अब मार्केट में ऐसे भी स्मार्ट टीवी आ गए है जिनमे ओटीटी प्लेटफार्म को कंनेक्ट कर आप उसमे उन शोज़ को आसानी से अपने स्मार्ट टीवी में देख सकते है |
- इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें लोगो को इंतज़ार नहीं करना पड़ता है वे जब चाहे तब ओटीटी में उपस्थित कंटेंट को देख सकते है |
- भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री भी अब अपनी कई फिल्मो को इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने लगी है |
यहाँ आपको ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी गई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | हम आपके सुझावों का हमे इन्तजार है |
टीआरपी (TRP) का मतलब क्या होता है