देश में रहनें वाले सभी नागरिको के लिए परिवार रजिस्टर नकल एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इस दस्तावेज का नागरिक की जाति से कोई सम्बन्ध नहीं होता है | यह एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी आवश्यकता लोगो को अपनी पेंशन लगवाने या किसी भी सरकारी नौकरी प्राप्त करनें में होती है, क्योंकि इसी के आधार पर आपकी इनकम अर्थात आय बनती है |
अभी तक लोगो को परिवार रजिस्टर नक़ल प्राप्त करनें के लिए ब्लॉक के कई चक्कर लगानें पड़ते थे, परन्तु वर्तमान में आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | परिवार रजिस्टर क्या है, नक़ल फॉर्म कैसे देखे और पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करनें के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है |
ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना क्या है
परिवार रजिस्टर का क्या मतलब होता है ?
परिवार रजिस्टर को कुटुम्ब रजिस्टर के नाम से भी जाना जाता है | दरअसल परिवार रजिस्टर एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज होता है | यह रजिस्टर ब्लॉक सेक्रेटरी अर्थात पंचायत सचिव के कार्यालय में होता है और इस रजिस्टर में उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के परिवारों की जानकारी और सदस्यों का विवरण अंकित होता है |
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जानें वाली विभिन्न सुविधाओं को प्राप्त करने में परिवार रजिस्टर नक़ल की आवश्यकता होती है| यदि आप परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
अस्थायी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
परिवार रजिस्टर नक़ल से लाभ (Benefit Of Parivar Register Nakal)
- इस दस्तावेज के माध्यम से कोई भी सरकारी कागज़ात आसानी से बनवा सकते है |
- राज्य के नागरिको को अपने सरकारी कागजात बनाने के लिए पंचायत, तहसील, जिला या नगर निगम जाने की आवश्यकता नहीं होगी |
- इस ऑनलाइन सुविधा के आरंभ होने से उत्तर प्रदेश के नागरिकों के समय तथा पैसे दोनों की बचत होगी, इसके साथ ही कालाबाजारी पर रोक लगेगी |
- इस दस्तावेज के आधार पर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय का निर्धारण किया जाता है |
- अब राज्य के लोग घर से इंटरनेट के माध्यम से परिवार रजिस्टर की कॉपी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
परिवार रजिस्टर नक़ल हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents For Parivar Register Nakal)
परिवार रजिस्टर की नकल के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है (Permanent Resident of Uttar Pradesh)
परिवार रजिस्टर नक़ल हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process for Parivar Register Nakal)
यदि आप परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले आपको ई-साथी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- यदि आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आप अपनें यूजर आईडी पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है | यदि आपका नहीं बना है, तो आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक कर नया अकाउंट बनाना होगा |
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरनें के पश्चात कैप्चा कोड भरकर अकाउंट बनायें |
- सभी जानकारियां अंकित करनें के बाद सुरक्षित करें पर क्लिक करे |
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसकी सहायता से आप अपनें अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं |
परिवार रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले आपको ई साथी की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक पर क्लिक करे |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा |
- सबसे अंत में आपको Submit पर क्लिक करना है, इस प्रकार आप अपने अकाउंट में लॉग इन हो जायेंगे |
- लॉग इन होनें के बाद आपको आवेदन भरे के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको लिस्ट में से कुटुंब रजिस्टर नकल का चयन करना होगा |
- आपको इस पेज पर कुटुंब रजिस्टर नकल की आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें सभी जानकारी भरनें के बाद सभी दस्तावेजो को अपलोड करे |
- सबसे अंत में आपको Submit पर क्लिक करना है, इस प्रकार आपका आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा |
पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया (Online Payment Process On The Portal)
ई साथी पोर्टल पर परिवार रजिस्टर नक़ल सेवा हेतु शुल्क का भुगतान करना होता है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश ई साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब होम पेज पर आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करके लॉगइन करना हो |
- इसके बाद, आपके सामने उत्तर प्रदेश ई साथी की सभी सेवाओं की एक सूची दिखेगी, जिसमें आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करनें के साथ ही भुगतान के तरीके का चयन करना होगा।
- इस प्रकार आप सभी सेवाओं का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
परिवार रजिस्टर पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड – यहाँ क्लिक करे
परिवार पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन यूजर मेनुयल डाउनलोड – यहाँ क्लिक करे
यहाँ आपको परिवार रजिस्टर के बारे में बताया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप www.hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |
आय प्रमाण पत्र (INCOME CERTIFICATE)