राशन कार्ड कैसे बनवाएं



भारत सरकार के द्वारा गरीब वर्ग के लोगो की सहायता के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है देश में बहुत से परिवार है जिनके लिए दो समय का भोजन जुटा पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है इसलिए देश के गरीब नागरिको को सरकारी राशन की दुकान से उचित मूल्य पर राशन प्राप्त करने हेतु इस कार्ड की आवश्यकता होती है | सार्वजानिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य सरकार द्वारा यह कार्ड गरीब वर्ग के लिए जारी किये जाते है |

इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड की ही तरह राशन कार्ड भी एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में प्रयोग होता है, राशन कार्ड आपकी और आपके परिवार के लिए एक पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है | यदि आप भी राशन कार्ड क्या है, प्रकार, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, जरूरी द्स्तावेज़, इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी दी जा रही है | यदि आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप यह लेख पूरा पढ़े व इसके बाद आपको Ration card kaise banwaya jata hai के विषय में काफी जानकारी प्राप्त हो जायेगी |

राशन कार्ड की सूची कैसे देखें ?

राशन कार्ड क्या होता है ?

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है, जो राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए राशन प्राप्ति हेतु जारी किया जाता है | राशन कार्ड के द्वारा उचित मूल्य पर अनाज व दूसरे खाद्य पदार्थ को ख़रीदा जाता है जैसे गेहू, चावल, चीनी, दाल, नमक आदि, खाने की वस्तुएं इसके अंतर्गत उचित मूल्य पर मिलती है | भारत देश का कोई भी गरीब परिवार बिना भोजन को न सोये इसलिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गयी है, जल्द ही सरकार द्वारा यह योजना बनाने की तैयारी में है कि One Nation One Ration Card”  इसके तहत  एक राशन कार्ड पूरे भारत के किसी भी राज्य में इस्तेमाल किया जा सकेगा |

राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में आवश्यक दस्तावेज भी माना जाता है तथा अन्य दस्तावेज बनवाने में भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है जैसे निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाने में या फिर वोटर आईडी कार्ड बनवाने में इसकी आवश्यकता पडती है | सरकार द्वारा परिवार की स्थिति के अनुसार अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है |   

राशन कार्ड के प्रकार 

राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड तीन प्रकार के जारी किये जाते है जिनके विषय में जानकारी इस प्रकार है:- 

  • बीपीएल (BPL) राशन कार्ड (Below Poverty Line) ये कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे आते है इस कार्ड पर सरकार के द्वारा 25 से 35 किलो तक राशन दिया जाता है| 
  •  एपीएल (APL) राशन कार्ड (Above Poverty Line) – ये कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर वाले परिवारों को दिया जाता है, परिवार की आय के अनुसार ये सरकार तय करती है की कौन सा कार्ड किस वर्ग के परिवार को को दिया जायेगा, इस कार्ड के अंतर्गत 15 किलो तक राशन दिया जाता है|
  • अंत्योदय कार्ड (AAY Card) – ये कार्ड सरकार द्वारा उन परिवारों को दिया जाता है जो अत्यंत गरीब होते है, गरीबी रेखा से भी नीचे आते है इस कार्ड पर 35 किलो राशन दिया जाता है|

राशन कार्ड के लिए पात्रता एवं शर्ते 

  • भारत का नागरिक होने पर ही आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आपके नाम पर दूसरे राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए | 
  • परिवार के सभी व्यक्तियों की कुल आय 1 लाख से कम होनी चाहिए | 
  • राशन कार्ड आवेदक की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए |
  • परिवार के 18 साल से कम उम्र के लोगो का नाम परिवार के मुखिया के कार्ड में दर्ज करना होता है | 
  • परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किसी दूसरे राशन कार्ड पर नहीं होना चाहिए |
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन परिवार का मुखिया करता है |  

राशन कार्ड के लिए दस्तावेज  

  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना चाहिए|  
  • परिवार के सदस्यों की तीन पासपोर्ट साइज फोटो जमा करनी होगी|
  • यदि एलपीजी कनेक्शन है तो उसका विवरण देना होगा| 
  • मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का होना जरूरी है| 
  • आधार कार्ड (Aadhar Card) संलग्न करना होगा|
  • कर्मचारी पहचान पत्र देना होता है| 
  • आवेदक की वोटर आई.डी. भी बनवाते समय दे सकते है| 
  • ड्राइविंग लाइसेंस पहचान के तौर पर लगा सकते है|
  • आईडी के रूप में भारतीय पासपोर्ट भी दिया जा सकता है|
  • टेलीफोन का बिल भी दे सकते है| 
  • घर के मालिक होने का दस्तावेज या किराये के समझौते यानि रेंट अग्रीमेंट दिया जा सकता है| 
  • बिजली का बिल या पानी का बिल संलग्न कर सकते है | 
  • आवेदक बैंक पासबुक भी दे सकता है| 
  • सदस्य हटाने के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र या शादी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा| 
  • सदस्य जोड़ने हेतु जन्म प्रमाणपत्र देना होगा |

एपीएल और बीपीएल का क्या मतलब होता है ?

राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारत देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट की गयी है, यह योजना मुख्य रूप से राज्य सरकार की है इसलिए सभी राज्यों में आवेदन करने की प्रक्रिया अलग-अलग है| यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx  इस वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

  • 1. आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे |
https://lh5.googleusercontent.com/13vU7pDZFdsr_P_CXW5CIxsryh6SU4OPC1MXIdzmTe8pAfxlyXbEZbp0BZSgO8FAau_pGPz14l-lHTcanCmKsCQZUkiPC66wrif_5RWNUoiMrEmKy1wCheUSREhbj9rOz1OlaW23ySQxKF1M0A
  • उसके बाद आपके सामने एक  पेज खुल के आयेगा जिसमे दो ऑप्शन होंगे आवेदन ग्रामीण क्षेत्र या नगरीय क्षेत्र आप जहा के निवासी है आपको चुनना होगा |
https://lh4.googleusercontent.com/AV6y7u_K8ydVYN52GtvgTkjzIZ0pU3dKEA2SZ8WyuMBRusSjb5D2dwIgKFIMKZuSbr__lBwXyvpKat1ybJ4d6lg-zpO6VEEcSUiJpYJcIlUWt6pMQLqo2X0m0YsoSxI9UApbd7Ld9OVlicGtgw
  • परिवार की महिला मुखिया के नाम से आवेदन किया जायेगा यदि वो 18 साल से कम की नहीं है तथा महिला न होने पर ही पुरुष के नाम से आवेदन किया जायेगा | 
https://lh5.googleusercontent.com/LaCtIDjDBHdhz-4WEq1ADUiB7ozcrFJO9y3siFTaA3k7L-x2FnM5YMkubI08t60ATw0WyoDMnOzeu2tUY25m3waztIN9IY9DPr4yqiwNCz7CLu-g8GZzwQCZ6w4vXi4BMg7ghs_nLGoTIDQeEw
  • आपको फॉर्म में मांगी गयी जानकारी सही सही भरनी होगी जैसे मुखिया का नाम, पिता का नाम , पति का नाम , बैंक खाते का विवरण , मोबाइल नंबर , जिला का नाम , व्यवसाय, आयु, जन्म तिथि, विकास खंड का नाम, मोहल्ले का नाम आदि |
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड का प्रकार चुनना होगा |  
  • फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा |
  • पूरा फॉर्म सही से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे फॉर्म जमा हो जायेगा | 
  • उसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले तहसील में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा | 
  • फॉर्म तहसील में जमा होने के बाद कर्मचारीयो के द्वारा आपके दस्तावेजो का सत्यापन किया जायेगा |
  • सत्यापन की प्रक्रिया 30 दिनों में पूरी हो जाती है जांच सही सत्यापित होने पर 30 दिन में आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है |   
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में भी आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

राशन कार्ड शिकायत टोल फ्री नंबर

राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप उत्तर प्रदेश के टोल फ्री नंबर 18001800150 और 1967 फ़ोन कर के शिकायत दर्ज करवा सकते है |  

यहाँ आपको घर बैठे बैठे कैसे अपना राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है और बेहद ही सरल माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, इस विषय में काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी |  अब आशा है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे, यदि आप इससे संबंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

अपना राशन कही से भी कैसे प्राप्त करे ?

Leave a Comment