ShareChat से पैसे कैसे कमाए



हेलो दोस्तों आज हम आपको ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके बताने वाले हैं। Sharechat App एक ऐसा शॉर्ट वीडियो ऐप है जो आपको न केवल मनोरंजन देता है, बल्कि आपको नई चीजें सीखने, नए दोस्त बनाने, और पैसे कमाने का भी अवसर देता है। अगर आप घर बेठे ShareChat App से पैसे कमाने का सोच रहें हैं। तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Sharechat App क्या है इसे कैसे Use करना है और इससे पैसे किस प्रकार कमाना है, से संबंधित सभी जानकारी a to z उपलब्ध करा रहे हैं। आपसे अनुरोध हैं, की आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Packetshare App से पैसे कैसे कमाए

ShareChat App क्या हैं?

हम आपको बतादें की ShareChat एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है जिससे आप Affiliate Marketing, Refer And Earn, शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम, प्रोडक्ट प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप, Online Course Sell जैसे अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है। साथ ही ये एप केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि इस एप में पोस्ट करके अपनी भावनाएं, विचार और जानकारी सांझा कर सकते हैं। इसके आलावा इसमें आपको चैट रूम भी मिलते हैं जिनके द्वारा आप लोगों के साथ बातें कर सकते हैं और नए दोस्त बना सकते हैं। Sharechat App की खास बात है कि जिन लोगो को Video बनाने की कला आती है वो शेयर चैट के जरिए काफी अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन अगर आपको Video बनाना और Upload करना नही आता है तब भी आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते है जिसके लिए बस आपको यह Sharechat App डॉउनलोड करना है और इसे Use करना है।

ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye

Details Of ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye

App NameShare Chat App (Made in India)  
Overall Rating4.2 (5 Star)  
App Size31 MB  
App Download10 करोड़ से ज्यादा  
कटेगरी Short Video Sharing  
App का Use       Video Sharing & Social Media के रूप में  
मंथली कमाई  लॉखो रूपये से ज्यादा  

ग्लोरोड (Glowroad App) से पैसे कैसे कमाए

Sharechat ऐप की शुरुआत

हम आपको बतादें की ShareChat को 2015 में कानपुर के रहने वाले कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया है, और यह ऐप पुरी तरह Made in India है। इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ShareChat के यूजर्स ने इसे 4.3/5 Stars की रेटिंग दी है, जो काफी अच्छी रेटिंग है। ये एप बिल्कुल सुरक्षित भी है। इसमें आपको अनेक तरह की कैटेगरियां मिल जाएगी, जैसे- कॉमेडी, इश्क मोहब्बत, भक्ति भजन, Pubg Gang, वॉट्सअप्प स्टेट्स, गल्स फेशन, इत्यादि। इसके अलावा इस ऐप में आपको एक जबरदस्त Chatroom भी मिलता है।.

Sharechat ऐप से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों आप Sharechat ऐप की मदद से वीडियों को अपलोड करते हुए एक Celebrity बन सकते है, और लाखों रूपयें बड़े आराम से कमा सकते है। चलिए जानते हैं कैसे –

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Referral Program के जरिए

यहाँ आप Share Chat App को जितना रेफर कर सकते है उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते है यहाँ बस आपको अपना रेफरल लिंक शेयर करना है और उस लिंक के जरिए लोगो को ज्वाइन करवाना है। यहाँ आपको पर रेफर के हिसाब से 40 रूपये मिलते है यहाँ रेफरल करने की भी कोई लिमिट नही है आप अनलिमिटेड लोगो को रेफर कर सकते है और अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है। इसमें आप100000 रूपये तक कमा सकते हैं।

Sponsorship Content बनाएं

आप नियमित रूप से Share Chat App में अपनी Video बनाकर अपलोड करते है तो आपके कुछ दिन में अच्छे फॉलोवर्स हो जाते है तब आपको बड़ी – बड़ी कंपनियो से स्पॉन्सरशिप का ऑफर्स मिलने लगता है जहाँ आप स्पॉन्सरशिप के जरिए लॉखो करोडो की कमाई कर सकते है। इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस आपने जिस कंपनी का स्पॉन्सरशिप लिया है, उसके बारे में जानकारी देनी है। इस तरीके से आप अपने फॉलोअर्स के हिसाब से स्पॉन्सरशिप कंटेंट बनाने के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं।

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए

URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए

दोस्तों ये एक ऐसी Websites है जहाँ से आप URl Shortner के लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ अच्छे URL Shortener Websites को ज्वाइन करना होगा और यहाँ से कुछ URL Short करके शेयर चैट में शेयर करना हैं। यहाँ पर आपको कि्लक के हिसाब से पैसा मिलेगा जितना आपके शेयर किये गये लिंक पर कि्लक होगा उतना ही ज्यादा पैसा आप URL Shortener से कमा सकते है।

शेयर चैट के Video, Image शेयर करके पैसे कमाए

पैसे कमाने का ये एक बेहतरीन तरीका माना जाता हैं। इसके लिए आप Share Chat App का कोई भी Video, Image आदि शेयर कर सकते है यदि आप यह App किसी को रेफर करते है तो वह व्यक्ति इस लिंक पर कि्लक करके Share Chat App Download करता है। शेयर में बस आपको Video, Image आदि शेयर करना और जब कोई यह Image, Video देखेगा तो आपको पैसे मिलेगे।

ShareChat पर यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाए

यदि आप एक पॉपुलर व्यक्ति है तो आप शेयरचैट की मदद से यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते है। और पैसा कमा सकते हैं। ShareChat पर आप दूसरो के यूट्यूब चैनल को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। इसके साथ ही आप शेयरचैट की मदद से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है, और लाखों रूपयें आराम से कमा सकते है।

Jumptask App से पैसे कमाने की जानकारी

शेयर चैट पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

अगर आप चाहे तो कोई अच्छा सा प्रोडक्ट बनाकर सेल कर सकते हैं। अपने फॉलोवर्स के जरिए अपने ही प्रोडक्ट बेंचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। ये पैसे कमाने का आसान तरीका हैं। साथ ही अगर आप खुद कोई प्रोडक्ट बनाते है तो यह कार्य आसानी से कर सकते है या फिर किसी शॉपिंग कंपनी से कुछ सस्ते प्रोडक्ट Buy करके भी उसे ज्यादा पैसे में बेंचकर भी शेयर चैट से पैसे कमा सकते है।

शेयर चैट ऐप में अन्य ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

जी हाँ दोस्तों आप अपने शेयरचैट अकाउंट पर दूसरे ऐप को रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है, जैसे- Upstox, Groww, PhonePe, Paytm, Amazon इत्यादि। आप ऐसे ऐप को शेयरचैट पर रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

ShareChat App पर Follower कैसे बढ़ाये

  • इसके लिए अनेक तरीके हैं, जैसे-
  • ShareChat पर रेगुलर शॉर्ट वीडियों को अपलोड करें।
  • अपने वीडियों को अन्य से थोड़ा अलग और अच्छा बनाए।
  • अपने वीडियों में अन्य से ज्यादा जानकारीयां कम समय में देने की कोशिश करें।
  • वीडियों को अच्छे से एडिट करें ताकि जो भी व्यक्ति वीडियो को देखे तो उसे बीच में अधूरा न छोड़े।
  • आप लोगों को फॉलो बैक करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है।

Streetbees App से पैसे कमाने की सभी जानकारी

ShareChat App से पैसे कैसे निकाले

  • इसके लिए आप सबसे पहले ShareChat app को ऑपन करें, और फिर ऊपर की तरफ दिख रहे Golden Rupee पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको रिवार्ड्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जहां आपको Total Cash दिखाई देगा, और साथ ही आपको “कैश रीडीम करे” का बटन भी मिलेगा, तो उसे क्लिक करें।
  • फिर आपको UPI और Bank Account वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। आप चाहे तो अपना UPI Id डालकर सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • इसके बाद आपको अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC code डालना है, और फिर “बैंक अकाउंट जोड़े” पर क्लिक करना है।
  • अंत में आपको Amount डालना है जिसे आप Withdraw करना चाहते है। अमाउंट डालने के बाद आपको “कैश रीडीम करे” पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपके Withdraw की प्रोसेस शुरू हो जाएगी, और 45 मिनट के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।

ShareChate में फोटो और वीडियो को Share या Save करें-

हम आपको बतादें की Share Chat App में किसी भी Video को शेयर करना या उसे Save करना बहुत ही आसान है यहाँ हर Video के नीचे आपको शेयर का ऑप्शन भी मिल जायेगा जिसकी मदद से आप किसी Video को Facebook, WhatsApp या किसी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।इस तरह आप Share Chat App के किसी Video को सेफ और शेयर कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

Instagram का password कैसे चेंज करें?

ShareChat ऐप को डाउनलोड करे-

  • आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ऑपन करें, और फिर सर्च बॉक्स में ShareChat made in India लिखकर सर्च करें।
  • सर्च करने के बाद प्ले स्टोर में सबसे ऊपर ShareChat – Made in India के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इस प्रकार कुछ ही देर में ऐप डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा, जिस पर आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।
  • ShareChat पर अकाउंट कैसे बनाए
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले ShareChat ऐप को डाउनलोड करना है, और फिर उसे ऑपन करके अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है।
  • फिर मोबाइल में जहाँ पर भी Share Chat App Download हुआ है उसपर कि्लक करना हैं।
  • इस एप को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको इस App की भाषा सेलेक्ट करना होगा यहाँ अनेको तरह की भाषा दी गयी है जो आप अपने हिसाब से कोई भाषा सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक Otp प्राप्त होता है यह Otp डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना हैं।
  • अब आपको इसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरना हैं।
  • इस प्रकार आप आसानी से ShareChat पर अकाउंट बना सकते हैं।
FAQ’s
ShareChat App के फीचर क्या है?

मैसेज
Chatrooms:
Jocks
WhatsApp Status
Romantic Videos & Photo
Knowledge:
Categories
Video Edit tool

शेयर चैट पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत जरूरी है इसके लिए आप Sharechat में वीडियो अपलोड कर सकते है, हैशटैग Use कर सकते है

शेयरचैट का मालिक कौन है?

शेयरचैट को किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि इसे तीन लोगों Ankush Sachdeva, Bhanu Pratap Singh and Farid Ahsan ने मिलकर बनाया था और ये तीनों ही IIT Kanpur से ग्रेजुएशन कर चुके हैं। लेकिन वर्तमान कि अगर बात करें तो इस शेयरचैट के CEO Ankush Sachdeva हैं। इसलिए Ankush Sachdeva शेयरचैट के मालिक हैं।

क्या शेयरचैट एक भारतीय ऐप है?

जी हाँ शेयरचैट पूरी तरह से एक भारतीय एप है जिसे वर्ष 2015 में लांच किया गया था।

शेयरचैट कितनी भाषाओँ में उपलब्ध है?

शेयर चैट को 15 भाषाओँ में चला सकते हैं जिसमें हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी ,तमिल, तेलुगु और इंग्लिश शामिल हैं।

शेयरचैट पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करें?

शेयर चैट पर ब्लू टिक केवल उन लोगों को ही दिया जाता है जोकि काफी फेमस हैं और जिनके फॉलोअर्स 50,000 से ज़्यादा हैं। अगर आप इन दोनों मापदंडों को पूरा करते हैं तो आप शेयर चैट को मेल करके ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं वीडियो पोस्ट करके शेयरचैट से पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ आप शेयर चैट पर Video Share करके पैसे कमा सकते है और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि शेयर चैट पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका भी यही है।

शेयर चैट की मार्किट वैल्यू कितनी है?


वर्तमान में शेयरचैट की वैल्यू लगभग 2 बिलियन डॉलर है और समय के साथ साथ यह वैल्यू और भी बढ़ती जा रही है।

Eehhaaa App से जुडी सभी जानकारी

Leave a Comment