दोस्तों आज हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आये हैं जिसका नाम हैं अपना सही करियर कैसे चुनें? जी हाँ दोस्तों अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए अहम साबित होगा, क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के के माध्यम से इसकी सभी जानकारी दे रहें हैं जैसे कि साइंस में करियर, गणित में करियर, जीव विज्ञान में करियर, आर्ट्स में करियर आदि। की सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Career Counselling क्या होता है ?
अपना सही करियर कैसे चुनें
दोस्तों हम सभी जानते हैं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी हम अपना अच्छा करियर नहीं बना पाते हैं। इसलिय हमे अपना करियर बनाने के लिए स्वयं का प्रतिबन्ध होना चाहिए। साथ ही रुचियों, योग्यता, क्षमताओं, व्यक्तिगत गुणों और वांछित जीवन शैली सहित स्वयं की समझ विकसित करना चाहिए। इस तरह के प्रयास करने से हम अपनी नीव को मजबूत कर सकेंगें। साथ ही एक बेहरतर करियर बनाने के लिए हमें जागरूक रहना पडेगा। इसके अलावा हम आपको इसकी अहम जानकारी नीचे दे रहें हैं। जैसे –
करियर का चुनाव कैसे करे
करियर का चुनाव करने के लिए आपको निम्नलिखत बातो का ध्यान रखना चाहिए।
अपने कौशल और प्रतिभाओं को जानें
जी हाँ दोस्ती इसके लिए आपको सबसे पहले उस कौशल को जानना होगा, जिसे आप पैदा कर चुके हैं या कुछ ऐसा जो आपके लिए स्वाभाविक रूप से आता है अगर कहीं कुछ कमी आपको नजर आ रहीं हैं तो पहले आप उसमे सूधार कीजिये।
अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करें
इसके बाद आपको अपनी प्राथमिकता को जानना होगा, की हम कमजोर नागरिको की सहायता किस प्रकार कर सकते हैं। यानी हम दूसरों को कैसे देखते हैं, हम कैसे सोचते हैं और कैसे निर्णय लेते हैं, चाहे हम लोगों को या इसके विपरीत पर अवधारणाओं को पसंद करते हैं। इन सभी बातो को समझना होगा। ये हमारे करियर बनाने में अहम भूमिका निभाता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) क्या होता है ?
प्रायरिटीज का रखें ध्यान
दोस्तों आप किसी भी करियर को चुनने से पहले प्रायरिटीज का ध्यान रखें क्याकि जो लोग अपने परिवार के साथ ही रहना चाहते हैं। उन लोगों को वो करियर नहीं चुनना चाहिए जिसमें उन्हें घर से दूर जाना पड़े। साथ ही वो लोग घर से दूर रहने के बाद अपने करियर पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। उनका घर से दूर रहने का कोई फायदा नहीं है। इसके लिए जरूरी हैं।
- अपने शौक (हॉबी) को पहचानें।
- भेड़ चाल बचें।
- भविष्य को ध्यान में रखकर सही कोर्स चुनें।
- बेहतर संस्थान को चुनें।
- किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें।
लक्ष्य निर्धारित कार्य करें।
दोस्तों हम सभी जानते हैं की प्रत्येक लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होता हैं, इसलिए हमें हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर समायोजन करें और प्रतिबद्ध रहें। आप लक्ष्य आमतौर पर तब प्राप्त कर सकते हैं जब वे परिभाषित, लचीले, यथार्थवादी और एक निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर प्राप्त करने योग्य हों। इसलिय हमें हमेशा ईमानदारी से काम करना चाहिए। एक बार जब आप करियर लक्ष्य निर्धारित कर लें, तो एक करियर कार्ययोजना विकसित करना शुरू करें जिसमें लक्ष्य और उन तक पहुंचने के लिए विशिष्ट कदम शामिल हों।

दोस्तों के साथ अपने भविष्य को जोखिम में न डालें
ज्यादातर देखा जाता हैं की युवा उसी करियर को प्राप्त करना चाहते हैं जो उनके दोस्तों ने प्राप्त किया हैं। लेकिन हम आपको बता दें की सब की प्राथमिकताएं अलग अलग होती हैं। जैसे -कुछ लोगों को कंप्यूटर पसंद है, कुछ लोगों को इंजीनियरिंग पसंद है, कुछ लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं, कुछ लोग पेशेवर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इससे आपको भविष्य में परेशानी हो सकती हैं। इसलिय आप वहीं करियर चुने जो आपके लिए सही हैं।
डर को हटाओ
जी हाँ दोस्तों डर आपके करियर का सबसे बड़ा कटा हैं। अगर हमें कहीं नौकरी मिल रही होती हैं तो हम उसे मना कर देते हैं इस डर से की हमने इतनी शिक्षा प्राप्त कर रखी हैं, अगर हमने ये नौकरी करली तो लोग क्या कहेंगे या फिर कम पैसों में हमारा गुजारा कैसे होगा? जिस दिन आप इस डर को निकाल देंगे। उस दिन आप अपने सपनों को पाने की पहली सीढ़ी पर चढ़ जाएंगे।
स्वय का मूल्यांकन करो
दोस्तों सबसे पहले अपने आप को पहचानना होगा की आपके लिए किया सही हैं। कौन सा काम आप बेहतर तरिके से कर सकते हैं। एक संतोषजनक कैरियर के लिए किसी को अपने निजी मूल्यों और वह काम कर रहे कार्य के बीच एक उच्च पत्राचार होना चाहिए। ताकि आप भविष्य में गर्व से आगे बढ़ सके।
लगातार प्रयोग
हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं, प्रयोग। क्योकि अनुभव भी प्रयोग से आता है। इसके लिए आपको बहार जाकर सब लोगो से मिल जुलकर रहना चाहिए ख़ास कर उन लोगो से जो अपना करियर बना चुके हैं। उनकी प्ररेणा भी आपके लिए काम आ सकती हैं। किसी क्षेत्र या उद्योग में नौकरी लें और अपने आप को देखें यदि यह वास्तव में आपके विचार में है कि यह होगा। और एक अधिकार या कार्य अनुभव पर भरोसा मत करो जितना भी उतना ही अनुभव हासिल करें। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता हैं।
Computer Basic Knowledge in Hindi
अपना करियर सुधारने में कुछ प्रयास करें
प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग लक्ष्य, प्रतिभाएँ, रुचियाँ और मूल्य होते हैं। पेशे के आधार पर, आपको कॉलेज की डिग्री हासिल करने, व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा करने, नए कौशल सीखने या प्रशिक्षु या इंटर्नशिप पूरी करने की आवश्यकता हो सकती है। आज के नियोक्ता आपके लिए जो धन खर्च कर रहे हैं, उनमें से वे आय राजस्व में अधिक रुचि रखते हैं।
आपका टैलेंट
सबसे ज्यादा जरूरी हैं आपका टैलेंट दोस्तों हम सभी जानते हैं की प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग लक्ष्य, प्रतिभाएँ, रुचियाँ और मूल्य होते हैं। अगर आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस है तो आप अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर अपने अच्छे करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यह आपका करियर बनाने में काफी लाभदायक साबित होगा।
FAQ’s
युवा पीढ़ी को करियर चुनने, इसके लिए आवश्यक दक्षता हासिल करने, निर्णय लेने, लक्ष्य निर्धारित करने और फिर एक कार्यवाही करना चाहिए।
हमें यह जानने की जरूरत है कि हम कहाँ जाना चाहते हैं और वहां पहुंचने के लिए फिर से, बैकअप लेना और बदलना चाहते हैं। यानी सही दिशा निर्देश।
Student Motivational Quotes in Hindi