BSNL का डेटा बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका



दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की BSNL के लगभग 100 मिलियन यूजर्स हैं, क्योकि BSNL भारत का एक लीडिंग टेलीकॉम प्रोवाइडर है। अगर आप BSNL यूजर्स हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं, ज्यादातर लोग अपना डेटा बैलेंस चेक करने में परेशान होते हैं, उन्हे पता नहीं होता,की बीएसएनएल का डेटा बैलेंस कैसे चेक करें? इस्लिए आज हम आपको BSNL BSNL app, या एक SMS के जरिये BSNL Data Balance Check करने की सभी जानकारी दे रहें हैं। साथ ही आप अलग-अलग USSD कोड्स का इस्तेमाल करके भी चेक कर सकते हैं। BSNL का डेटा बैलेंस चेक करने से संबंधित सभी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Bank Balance Kaise Check Kare

बीएसएनएल मोबाइल बैलेंस चेक करें

कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता हैं, नेटवर्क काम करना बंद कर देता हैं। और हमें ऐसा लगता हैं कि बैलेंस खत्म हो गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं होता हैं,इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, अलग-अलग नेटवर्क ऑपरेटर अलग-अलग जानकारी जानने और नेटवर्क प्रदाता से अलग-अलग सेवाएँ प्राप्त करने के लिए कुछ USSD कोड प्रदान करते हैं। ताकि यूजर्स को इस समस्या से निकाला जा सके। साथ ही अपने मोबाइल नेटवर्क के लिए काम करने वाले USSD कोड पता होना हमारे लिए जरूरी हैं। चलिए जानते हैं कि  कैसे आसानी से बचा हुआ बैलेंस, डाटा की जानकारी ली जा सकती है।

BSNL Mobile Balance Check Kare

बीएसएनएल यूएसएसडी कोड

ENQUIRYUSSD CODE  
BSNL Validity Check*123#  
BSNL Net Balance Check*234#  
BSNL Last Call Charge Details*102#  
BSNL Number Check*8888#  
BSNL Voice Pack Info*126#  
BSNL Special Offer Check*124*5#  

E Shram Card Balance Check 

USSD कोड से BSNLका बैलेंस ऐसे चेक करें –

  • नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप  आसानी से BSNL बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • आपको सबसे पहले  *123# अपने मोबाइल से डायल करना हैं।
  • फिर स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से डेटा बैलेंस चेक करने के लिए सही विकल्प चुनें।
  • अब आपको अपना डेटा बैलेंस स्क्रीन पर आसानी से दिख जाएगा।

BSNL डाटा बैलेंस चेक करें

  • आपको BSNL 4G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *124 # डायल करना हैं।
  • अगर आप 2 जी या 3 जी ग्राहक हैं, तो *123* 6 # डायल करें।
  • या फिर (आप क्रमशः *123* 10#) और *112 # डायल भी कर सकते हैं।
  • इसके आलावा यदि आप रात के GPRS को जानना चाहते हैं,
  • तो अपने फ़ोन से आपको *123*8# डायल करना हैं।

मोबाइल ऐप से BSNL डाटा बैलेंस चेक करे –

  • आपको सबसे पहले Play Store या App Store से BSNL Selfcare App डाउनलोड करना हैं।
  • इसके बाद आप अपने नंबर से login करें।
  • लॉगिन होते ही आप अपने मोबाइल ऐप के dashboard पर डेटा बैलेंस easily चेक कर सकते हैं।

Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?

SMS के ज़रिए कैसे करें BSNL डाटा चेक ?

  • आप *123*1# या *123*5# या *125# डायल करेंगें।
  • या फिर बीएसएनएल नेशनल एसएमएस बैलेंस चेक करने के लिए *123*2 # डायल करेंगें।
  • डायल करने के थोड़ी देर बाद आपको डेटा बैलेंस की information SMS के through मिल जाएगी।

ऑनलाइन पोर्टल से जानें बीएसएनएल डाटा बैलेंस

  • इसके लिए आप सबसे पहले BSNL के official website पर जाएंगें।
  • वहां जाने के बाद आपको अपने account पे login करना हैं।
  • इस प्रकार डैशबोर्ड पर आपको डेटा बैलेंस और usage details मिल जाएगी।

कॉल के जरिए ऐसे जानें बैलेंस

आपको अपने फोन नंबर से 1503 या फिर 1800-180-1503 डायल करना हैं। यह एक टोल फ्री नंबर है। जिसके जरिये आप बिना किसी शुल्क के फोन नंबर का डाटा बैलेंस से लेकर मैसेज आदि तक की  जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Hogatoga App Kya Hai?

FAQ’s
क्या हम कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं ?

जी हाँ अगर इन तरीकों से आपको बीएसएनएल डेटा बैलेंस चेक करने में दिक्कत आ रही है, तो कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

कस्टमर केयर का नंबर क्या हैं ?

1503 डायल करें।

क्या बैलेंस चेक करने के लिए Charges देना पड़ता हैं?

नहीं, डेटा बैलेंस चेक करना बिलकुल free है।

क्या कस्टमर केयर से डेटा बैलेंस चेक करना सुरक्षित है?

बिलकुल, BSNL का कस्टमर केयर सुरक्षित और भरोसेमंद है।

बीएसएनएल में कितना डाटा बचा है कैसे पता करें?

बीएसएनएल 4जी डेटा बैलेंस जानने के लिए *124# डायल करें। यदि आप 2जी या 3जी ग्राहक हैं, तो क्रमशः *123*6# (आप *123*10# भी डायल कर सकते हैं) और *112# डायल करें।

अपने मोबाइल डेटा उपयोग की जाँच कैसे करें?

अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप खोलें.। अपने कैरियर के आगे, सेटिंग्स पर टैप करें, इसमे सबसे ऊपर आपको पता चलेगा कि आप कुल कितना डेटा उपयोग करते हैं।

Digital Personal Data Protection Bill क्या है

Leave a Comment