आज के इस इन्टरनेट युग में हमारे अधिकांश कार्य ऑनलाइन माध्यम से सम्पादित हो जाते है | जबकि पहले अपनें किसी भी कार्य के लिए हमें कार्यालय के कई चक्कर लगानें पड़ते थे, इसके बाद भी वह कार्य कब होगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती थी | दरअसल भारत सरकार द्वारा देश को शक्तिशाली बनानें के उद्देश्य से अनेको प्रकार के कार्य किये जा रहे है | इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही हैं, ताकि देश के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनानें के साथ ही देश को प्रगति की राह पर अग्रसर किया जा सके |
इसके लिए सरकार अपनें सभी सरकारी कार्यालयों में काम-काज करने के तरीके को और बेहतर बनानें का प्रयास कर रही है | आज हम ट्रेन या फ्लाइट टिकट जैसे कार्य घर बैठे ऑनलाइन बुक कर लेते है, यह सब ई गवर्नेंस के कारण संभव हुआ है | आखिर ई गवर्नेंस (ई-शासन) क्या होता है, e Governance के फायदे, नुकसान और उद्देश्य के बारें में आपको पूरी जानकारी यहाँ विस्तार से दे रहे है |
ई गवर्नेंस (ई-शासन) का क्या मतलब होता है ?
ई गवर्नेंस या ई-शासन एक ऐसी सेवा है, जिसके माध्यम से सरकारी कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ इन्टरनेट सर्विस द्वारा जनता तक पहुचाया जा सके | देश में रहनें वाले सभी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से सरकारी सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते है | सबसे खास बात यह है, कि ई गवर्नेंस द्वारा होनें वाले सरकारी कार्यों की एक समय सीमा निर्धारित की गयी है, जिससे सरकारी कार्यों में होनें वाली लेटलतीफी और भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जा सके।
भारत सरकार के लगातार प्रयासों के कारण ही आज लगभग सभी योजनाओं की जानकारी इंटरनेट पर हिन्दी में उपलब्ध है | इनकम टैक्स रिटर्न भरनें, बिजली या पानी के बिल, रेलवे या फ्लाइट टिकट आदि के साथ-साथ नौकरी के लिये फॉर्म भरने, आय – जाति निवास प्रमाणपत्र बनवाने जैसे अनेक प्रकार के कार्य ई-गवर्नेंस के माध्यम से इंटरनेट द्वारा आसानी से कर सकते हैं। यहॉ तक कि अब लोगो को अपनें मुकदमों की तारीख के लिये भी लोगो को कोर्ट नहीं जाना होगा क्योंकि अब अदालतों को भी ऑनलाइन कर दिया गया है |
ई गवर्नेंस का उद्देश्य (Objective Of E-Governance)
भारत सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य देश की सभी सरकारी सेवाओं को इन्टरनेट के माध्यम से देश के आम नागरिक तक पहुंचाना है | इससे लोगो को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े और उनका कार्य समय से पूरा हो सके | इस सुविधा से सरकार और जनता दोनों के समय की बचत के साथ-साथ धन की बचत भी होगी | इसके साथ ही इस स्कीम के अंतर्गत वाणिज्यिक कर, बैंकिंग सेवाये भूमि रिकॉर्ड जैसी सुविधाओं को इन्टरनेट द्वारा जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
ई गवर्नेंस के प्रकार (Types Of E-Governance)
ई-शासन की कार्य प्रणाली को 4 भागों में विभाजित किया गया है और यह सभी अलग-अलग कार्य योजना के अंतर्गत कार्य करते है | दूसरे शब्दों में हम कह सकते है, कि यह एक पूरा ऐसा सिस्टम है, जो उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सहायता करता है |
1.जी 2 जी- (Government to Government)
जी 2 जी का मतलब सरकार से सकर तक है अर्थात जब किसी एक सरकारी विभाग द्वारा किसी प्रकार की सूचना या सेवा के लिए किसी दूसरे सरकारी कार्यालय से संपर्क किया जाता है, तो यह सेवा जी टू जी कहलाती है |
ब्लाक प्रमुख का चुनाव कैसे होता है
2. जी 2 सी (Government to Citizen)
जी 2 सी का मतलब सरकार से नागरिक तक है | इस सेवा के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक सरकार द्वारा दी जानें वाली सेवाओं को आसानी से प्राप्त कर सकता है | जैसे- घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करना, पानी या बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करना आदि |
केंद्र शासित प्रदेश का मतलब क्या होता है?
3.जी 2 बी (Government to Business)
गवर्नमेंट टू बिजनेस के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के व्यापारियों को अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती है | इस सुविधा के माध्यम से अब देश का कोई भी व्यवसायी अनेक प्रकार के सरकारी कार्यों को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है | जैसे- वैट के लिए पंजीकरण करवाना, किसी प्रकार के व्यापारिक लाइसेंस के लिए अप्लाई करना आदि |
4.जी 2 ई (Government to employees )
जी 2 ई का मतलब सरकार से कर्मचारी है अर्थात इस सुविधा के अंतर्गत सरकार और सरकारी कर्मचारी दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहते है | इसमें किसी भी विभाग जानकारी को वेबसाइट के माध्यम से एक दूसरे से साझा किया जाता है |
ई गवर्नेंस के फायदे (Benefits Of E-Governance)
- इस सुविधा द्वारा सभी कार्य ऑनलाइन होनें से कागज के उपयोग में कमी आएगी, जिसे पेड़ो को कटनें से बचाया जा सकेगा और पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा |
- नागरिको को सरकारी कार्यालयों में जानें की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे दफ्तरों में भ्रष्टाचार ख़त्म होगा |
- नागरिको को सरकारी सूचनाओं और सरकारी योजनाओं को जानकारी समय से प्राप्त होगी |
- ई गवर्नेंस के माध्यम से लोगो का कार्य एक निर्धारित समय में होगा |
- सबसे बड़ा लाभ यह है, कुछ नागरिक कार्यालयों में जानें से डरते थे, अब वह अपना कार्य ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते है |
संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची क्या है?
ई गवर्नेंस से नुकसान (Loss From E-Governance)
- कोई भी कार्य ऑनलाइन करनें पर हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करनी पड़ती है, जो हमारे लिए घातक हो सकती है |
- भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग है, जिन्हें कंप्यूटर और मोबाइल का ज्ञान नहीं है जिसके कारण वह इस सुविधा का लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह जायेंगे |
- हमारे देश में अभी भी अनेक ऐसे गाँव है, जहाँ इंटरनेट की सुविधा नहीं पहुंची है जिससे वहां के लोग ई गवर्नेंस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे |
- देश के ऐसे लोग जो निरक्षर है और इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यदि वह अपनी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति से साझा करते है, तो वह दूसरा व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है |
लोकसभा (LOK SABHA) और राज्यसभा (RAJYA SABHA) में अंतर क्या है?
ई गवर्नेंस के अंतर्गत मिलनें वाली सुविधाएँ (List Of E-Governance Services)
ई गवर्नेंस के अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है, इनमें से कुछ इस प्रकार है-
भारत के राज्य और राजधानी की सूची
यहाँ आपको ई गवर्नेंस (ई-शासन) के बारे में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.net पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |
सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया क्या होता है?