कोरोना संक्रमण के चलते छह महीने से सभी विद्यालय बंद कर दिये गए है,स्थिति सामान्य होने तक छात्र-छात्रों की पढाई सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के लिए यूपी बोर्ड ने ई-ज्ञान गंगा पोर्टल बनाने का निर्णय लिया है, इस पोर्टल के माध्यम से 9 से 12 तक की कक्षाओ की ऑनलाइन पढाई प्रारंभ हो सकेगी, 28 हजार स्कूलों में लगभग 1.25 करोड़ छात्रो की ऑनलाइन पढाई इस पोर्टल के द्वारा करायी जाएगी |
इस पोर्टल पर छात्रो को सभी प्रकार की अध्ययन सामग्री प्राप्त हो सकेगी, प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के निरीक्षण का कार्यभार यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यांक शुक्ला के सुपुर्द किया गया है| यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षा सम्बन्धी वीडियो उपलब्ध नही है वेबसाइट पर शासनादेश तथा किताबे ही उपलब्ध है आज इस प्रष्ठ पर आपको “ई ज्ञान गंगा पोर्टल क्या है” इसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी |
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) क्या है
बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है
ई–ज्ञान गंगा पोर्टल (E-Gyan Ganga Portal)
ई ज्ञान गंगा एक वेब पोर्टल है जिसे 9 से 12 तक की कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई के उद्देश्य से यूपी बोर्ड के द्वारा निर्माण किया जा रहा है, इस पोर्टल पर छात्रों को सभी विषयो से सम्बंधित वीडियो उपलब्ध कराये जायेंगे, इस पोर्टल का शुभारम्भ सितंबर महीने के अंत तक या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कर दिया जायेगा | इस पोर्टल पर एनसीईआरटी (NCERT) तथा पुराने पाठ्यक्रम पर आधारित वीडियो उपलब्ध कराये जायेंगे तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा भी छात्रों की सुविधा के लिए विभिन्न विषयो से सम्बंधित वीडियो यू ट्यूब (YouTube) पर भी अपलोड कराये जा रहे है |
ऑनलाइन शिक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus of Online Education )
- ऑनलाइन शिक्षा के प्रथम चरण में दूरदर्शन तथा स्वयंप्रभा चैनल पर शिक्षकों के विषय संबंधित व्याख्यान के वीडियो प्रसारित किए जाएंगे ।
- शिक्षा के दूसरे चरण के अंतर्गत छात्र के द्वारा स्वयं अध्ययन कर के पाठ्यक्रम पूरा किया जाएगा ।
- शिक्षा के अंतिम चरण में प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा ।
शिक्षा प्रक्रिया की समय सारणी (Time Table of Education Process)
- कक्षा 9 तथा 11 के छात्रों के लिए स्वयंप्रभा चैनल पर दिन में 11:00 से 1:00 बजे तक तथा साय 4:30 से 6:30 तक शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा |
- कक्षा 10 तथा 12 के छात्रों के लिए दोपहर 1:00 बजे से साय 6:30 तक शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा |
- शिक्षक द्वारा प्रसारित होने वाले व्याख्यान की समय-सारिणी शिक्षको के द्वारा विद्यार्थियों को बताया जायेगा | उनके लिंक आप यू-ट्यूब पर देख सकेंगे |
- अध्ययन सोमवार से शुक्रवार तक कराया जायेगा तथा शनिवार को शिक्षक विद्यार्थियों की समस्याओ का समाधान वॉट्सएप या फोन द्वारा किया जायेगा ।
- प्रत्येक शनिवार को महत्वपूर्ण विषयों के वीडियो का पुन:प्रसारण किया जायेगा |
- टेलीविजन तथा ऑनलाइन शिक्षा के संसाधन न होने पर विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ।
यूपी बोर्ड द्वारा करियर काउंसलिंग (Career Counseling by UP Board)
यूपी बोर्ड के द्वारा पहली बार कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग भी 2 सितंबर 2020 से प्रारंभ की गयी है, विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 18001805310 पर दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक फोन पर तथा कॅरियर सम्बन्धी जानकारी के लिए 18001805312 पर सोमवार से शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कॉल कर सकते है |
खंड शिक्षा अधिकारी कौन होता है
यहाँ आपको ई ज्ञान गंगा पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई है | अब उम्मीद है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे, यदि आप इससे संबंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |