Electricity Bill Payment Online आज की इस व्यस्त लाइफ में लोगो के पास समय का अभाव है, जिसके कारण लोगो के बहुत छोटे – छोटे आवश्यक कार्य छूट जाते है और ऐसे में जब किसी कार्य हेतु आपको लाइन में लगना पड़ जाये तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है | आज की इस भाग दौड़ की लाइफ में तकनीक का बहुत बड़ा योगदान है, जिसके कारण आज हम अपनें अनेक कार्य घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बड़ी ही आसानी से कर लेते है |
घर के आवश्यक कार्यों में बिजली का बिल जमा करना भी एक आवश्यक आवश्यकता है, जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से सिर्फ कुछ ही मिनटों में जमा कर सकते है | बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करते है, यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर आपको बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करनें के साथ ही चेक करनें की जानकारी दे रहे है |
ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कैसे करे (How to check electricity bill online)
जब हम अपने घर के बिजली के बिल को समय से जमा नही करते है, तो अगले माह में आने वाले बिल में कुछ अतिरिक्त राशि दंड के रूप में जुड़कर आ जाती है | यदि हम किसी करणवश उसे भी जमा नही कर पाते है, ऐसे में हमारा कनेक्शन काट दिया जाता है | पुनः उस कनेक्शन को जुड़वाने के लिए हमे काफी भागदौड़ करनी पड़ती है | इस प्रकार की समस्याओं से बचनें के लिए आप ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर जमा कर सकते है | बिजली का बिल चेक करनें की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- बिजली का बिल चेक करनें के लिए उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppclonline.com/ पर जाएँ या इस लिंक से https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm डायरेक्ट पेज ओपन करे |
- अब आपको बिल भुगतान / बिल देखे आप्शन पर क्लिक करना है |
- अप आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Account No और केप्चा कोड भरनें के बाद Submit पर क्लिक कर दे |
- अब आपके सामनें आपका बिजली का बिल आ जायेगा |
पहचान पत्र (IDENTITY CARD) क्या होता है
ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करनें की प्रक्रिया (Procedure for submitting electricity bill online)
यहाँ आपको उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली का बिल जमा करने के विषय में जानकारी दी जा रही है, जो इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश में बिजली कम्पनी की वेबसाइट https://www.uppclonline.com पर जाएँ या आप सीधे इस लिंक बिल भुगतान पर क्लिक पर क्लिक करे |
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Account No. का विकल्प होगा आपको यहाँ पर अपनी लाइट कनेक्शन के एकाउंट का नंबर भरना होगा | यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आप अपना पुराना बिजली का बिल देख सकते है, उसमे आपके एकाउंट के विषय में पूरी जानकारी दी हुई रहती है |
- एकाउंट नंबर डालने के बाद आपको वही पर दिए कैप्चा कोड डालना होगा, इसके बाद आपको View पर क्लिक करना है |
- View पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका नाम और राशि आ जाएगी | अब वही पर आपको Paid पर क्लिक करना है |
- Paid पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | वहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी और उसी के नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और सबमिट करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा उसमे आपका नाम और राशि और पेमेंट का प्रकार दिया रहेगा | पेमेंट में आपको नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, UPI का ऑप्शन दिया होगा | आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे चुन सकते है |
- आप यदि डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट का ऑप्शन चुनते है, तो आपको उसे सेलेक्ट करना होगा | इसके बाद आपको Paid पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | इसमें आपके कार्ड नंबर की जानकारी मांगी जाएगी | इसी के नीचे आपको कार्ड की एक्सपायरी डेट को डालना होगा | डेट के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के CVV नंबर को डालना होगा | यह कार्ड के पीछे तीन अंकों का दिया रहता है |
- यह सब जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा इसमें आप से ओटीपी डालने के लिए कहा जायेगा | यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा | आपको यह ओटीपी अगले 5 मिनट के अंदर ही डालना है, नहीं तो यह ओटीपी एक्सपायर हो जायेगा |
- आप जैसे ही ओटीपी डाल कर सबमिट पर क्लिक करेंगे आप के बैंक एकाउंट से बिजली के बिल की राशि कट के बिजली कंपनी के खाते में चली जाएगी |
- बैंक से पैसे कटने का आपके पास मैसेज आएगा | थोड़ी देर में लाइट कंपनी की ओर से पेमेंट रिसीव का मैसेज आ जायेगा | आपको इसकी जानकारी आपको ईमेल आई डी पर भी प्राप्त हो जाएगी |
इस प्रकार से आप घर बैठे अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते है |
बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
बिजली बिल जमा करनें के अन्य विकल्प (Other options to deposit electricity bill)
PAYTM द्वारा बिजली का बिल जमा करें
बिजली का भुगतान करने के लिए पेटीएम (paytm) के माध्यम से भी जमा कर सकते है | पेटीएम एक मोबाइल वालेट ऍप है जिसके जरिये आप बिना किसी मुश्किल के घर बैठे ही अपने बिजली का बिल भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं |
MOBIKWIK द्वारा बिजली का बिल जमा करें |
आप अपना बिजली का बिल Mobikwik के माध्यम से जमा कर सकते है | मोबिक्विक एक मोबाइल वालेट ऍप है जिसके जरिये आप बिना किसी मुश्किल के घर बैठे ही अपने बिजली का बिल भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं |
BHIM एप्प द्वारा बिजली का बिल जमा करें
BHIM एप्प भी मोबिक्विक और पेटीएम कजी तरह ही काम करती है यह ऍप UPI पर काम करती है जिसके के जरिये आप कभी भी बिना किसी बैंक डिटेल्स के बिल का भुगतान कर सकते हैं |
यहाँ आपको बिजली का बिल (Electricity Bill) ऑनलाइन कैसे जमा करने के विषय में बताया जा रहा है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |