IRS Kaise Bane



आईआरएस (IRS) अधिकारी बनने वाले अभ्यर्थियों को बहुत अधिक परिश्रम करना होता है क्योंकि, यह पद सिविल सेवा का ही अति सम्मान जनक पद होता है | इससे पहले IAS, IPS और IFS के पद जो सम्मान जनक पद होते है | IRS अधिकारी का यह पद (C & CE) और IRS (IT) से मिलकर बना हुआ  हैं आईआरएस अधिकारियों का प्रमुख रूप से प्रत्यक्ष आय, कॉर्पोरेट, धन, एफबीटी आदि के संग्रह, प्रशासन और नीति निर्माण से संबंधित कार्य करने होते हैं |

इस पद को प्राप्त करने वाला व्यक्ति भारत का कर प्रशासक कहा जाता है जो, प्रमुख रूप से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड CBDT या वित्त मंत्रालय के अधीन Revenue Department में केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड CBEC के अधीन होता हैं | इस पद पर व्यक्ति को सम्मान के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है | यदि आप भी आईआरएस (IRS) अधिकारी बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने, योग्यता, आयु, कोर्स,  सैलरी,  तैयारी कैसे करे | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

IRS Officer क्या होता है ? (What is an IRS Officer Mean) ?

IRS भारतीय प्रशासनिक सेवा का एक ग्रुप ‘A’ पद है जिसका चयन यूपीएससी आयोग द्वारा भारतीय सिविल सेवा के माध्यम से किया जाता है | भारतीय सिविल सेवा में उत्कृष्ट पदों में से इंडियन रेवेनुए सर्विस भी एक अच्छा और बेहद ही जिम्मेदारी वाला पद माना जाता है | यह पद भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व डिपार्टमेंट के आधीन होता है, जिसके द्वारा तमाम कर डायरेक्ट टैक्स (Direct Taxes) व इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Taxes) कलेक्ट करने की जिम्मेदारी IRS अधिकारीयो को ही सोंपी जाती है | आईआरएस ऑफिसर के रूप में चयन होने के बाद आपको IRS (Income Tax) या IRS (Customs and Central Excise) के लिए नियुक्त किया जाता है | 

आयकर अधिकारी या इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ?

आईआरएस अधिकारी (IRS Officer) कैसे बने ? 

इस प्रतिष्ठित पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को लगभग 2 वर्षों तक बहुत अधिक मेहनत करनी होती है क्योंकि, अभ्यर्थियों को इस पद को प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होना होता है, जिसमें सफलता प्राप्त कर लेने के बाद अभ्यर्थियों को इस पद के लिए नियुक्त किया जाता है | आईआरएस अधिकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करते है | यह  वह आय होती है जो राज्य के आम लोगों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए संबंधित सरकारों द्वारा प्रदान की जाती है | इसलिए जो अभ्यर्थी इस पद के लिए मेहनत करके सफलता प्राप्त कर लेते हैं, उन अभ्यर्थियों को यह सम्मान जनक पद प्राप्त हो जाता है |

योग्यता (Eligibility)

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

आईआरएस अधिकारी बनने वाले अभ्यर्थी के पास भारतीय विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी  अनिवार्य है | इसके अलावा इस पद के लिए वो अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है जो, डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहें है | यदि आपने ग्रेजुएशन डिस्टेंस एजुकेशन से भी किया हो, तब ही आप सिविल सर्विस फॉर्म भरने के आवेदन कर सकते है |

आयु सीमा (Age Limit)

आईआरएस अधिकारी बनने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी अनिवार्य है | ऊपरी आयु सीमा ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 3 साल और एससी/एसटी अभ्यर्थियों  के लिए सरकार की तरफ से 5 साल की छूट प्रदान की जाती है | रक्षा सेवा कार्मिक के पक्ष में ऊपरी आयु सीमा में भी छूट प्रदान की गई है |

IAS Officer कैसे बने – योग्यता व आयु सीमा 

IRS Officer बनने के लिए तैयारी कैसे करे ? 

आईआरएस ऑफिसर या अधिकारी बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा साल में एक बार आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेना होता है | यदि आप उपरोक्त दी गयी पात्रता को रखते है तो आप IRS के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके बाद आपकी परीक्षा निम् चरणों में होगी |

1. प्रथम चरण ( प्रारंभिक परीक्षा से सम्बंधित पाठ्यक्रम )

क्रम स०विषयअंकसमय
1.सामान्य ज्ञान2002 घंटे
2.समझ और तार्किक तर्क2002 घंटे

यह परीक्षा  मई या जून के महीने में आयोजित की जाती है, तथा यह परीक्षा अंतिम परीक्षा के लिए सिर्फ एक योग्यता परीक्षा होती है |

2. द्वितीय चरण

इस चरण में प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया जाता है, जिसका आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाता है |

क्रम स०विषयअंक
1.1 निबंध प्रकार का भारतीय भाषा योग्यता पेपर300
2.1 अंग्रेजी योग्यता300
3.1 सामान्य निबंध200
4.2 सामान्य अध्ययन पत्र300 ( प्रति प्रश्न पत्र 300 अंक )
5.4 वैकल्पिक विषयों पर300 ( प्रति प्रश्न पत्र 300 अंक )

3. तृतीय चरण ( साक्षात्कार )

जो अभ्यर्थी इन दोनों चरणों की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें अंतिम चरण के अंतर्गत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, इसमें साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी के व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का परीक्षण होता  है | इसके बाद साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को, उसकी रैंक एक के मुताबिक़, उनका चयन किया जाता है और उन्हें 3 महीने की मूलभूत प्रशिक्षण दिया जाता है ।

IRS ऑफिसर की ट्रेनिंग (Training)

सभी चरणों के बाद तय की गयी मेरिट लिस्ट में यदि आप चयनित होते है तो आपको आपकी रैंक के अनुसार भारतीय सिविल सेवा के उस पद पर नियुक्त किया जाता है जिसके बाद आपकी IRS ट्रेनिंग शुरू की जायेगी | सभी चयनित अभियार्थीयो की ट्रेनिंग देहरादून की लाबसना (LBSNAA) कैंपस में करायी जाती है | ट्रेनिंग के दौरान उन्हें JNU यूनिवर्सिटी द्वारा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्बंधित 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी उपलब्ध करायी जाती है | यहाँ से ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद इन्हें फील्ड पर किसी सीनियर अधिकारी के आधीन ट्रेनिंग करनी होती है | जिसके बाद इन्हें भारतीय प्रशासन सेवा में एक स्थायी पद पर नियुक्त किया जाता है | 

Forest Officer OR IFS Officer कैसे बने – योग्यता व वेतन

IRS Officer Salary and Perks Per Month

भारत सरकार ने आईआरएस अधिकारियों के लिए वेतन ग्रेड निश्चित कर रखा है, जिसमें नए वेतन के साथ परिवर्तन होते रहते है | हमने तालिका के माध्यम से सभी ऑफिसर की रैंक व पे बैंड के अनुसार वेतन का विवरण दिया है : –

S.Noरैंकपे बैंडग्रेड पे
1Assistant Commissioner of Income TaxRs. 15,600-39,100Grade pay of Rs.5,400
2Deputy Commissioner of Income TaxRs. 15,600-39,100 Grade Pay of Rs. 6,600
3Joint Commissioner of Income TaxRs. 15,600-39,100 Grade Pay of Rs. 7,600
4Additional Commissioner of Income TaxRs. 37,400-67,000Grade Pay of Rs. 8,700
5Commissioner of Income TaxRs. 37,400-67,000Grade Pay of Rs. 10,000
6Principal Commissioner of Income TaxRs. 75,500-80,000 
7Chief Commissioner of Income TaxRs. 75,500-80,000 
8Principal Chief Commissioner of Income TaxRs. 80,000 (fixed)

वेतन के अतिरिक्त IRS ऑफिसर को अन्य अनुमोदित भत्ते भी दिए जाते है जिसमे मंहगाई भत्ता, HRA, ट्रेवल अलाउंस, मेडिकल सुविधा आदि शामिल है | वेतन व भत्ते से सम्बंधित अन्य तरह की सही जानकारी के लिए सिविल सर्विस का ऑफिसियल विज्ञापन जरूर देखे | 

IRS Officer के कार्य 

  • इस पद पर कार्यरत अधिकारी को केन्द्रीय कर नीति के आधीन कार्य करना होता है जिसमे कस्टम, डायरेक्ट टैक्स, व एक्साइज ड्यूटी से सम्बंधित विषयों पर उन्हें विचार व कार्यवाही करनी होती है |
  • भारत में कर के लिए सुनियोजित विचार, पालिसी सम्बन्धी विचार विमर्श में भी अपना सहयोग देना होता है |
  • भारत सरकार के लिए विभिन्न प्रकार के समझोते व डील पर कार्य करना होता है |
  • कर या टैक्स का कलेक्शन, कर चोरी के विषय जरूरी कार्यवाही करना | 
  • भारत सरकार की टैक्स नीति की ग्राउंड रिपोर्ट शासन तक पहुचना, जिससे पालिसी में सुधार या नये नियम बनाए जा सके | 

FAQ Related to IRS

IRS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Indian Revenue Service

IRS बनने के लिए योग्यता क्या है ?

आपको ग्रेजुएशन या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता रखना अनिवार्य है |

IRS Officer का चयन कैसे होता है ?

यूपीएससी परीक्षा द्वारा आयोजित परीक्षा में अच्छी रैंक के बाद ही IRS पद पर नियुक्ति दी जाती है |

यहाँ पर हमने आपको आईआरएस अधिकारी (IRS Officer) बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है |  यदि आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

आईएएस टॉपर बनने के लिए तैयारी कैसे करे