एलएलबी (LLB) क्या होता है



हमारे देश में हर रोज़ बहुत सारे अपराध होते हैं जोकि अदालतों में जाते हैं। अदालत में इन आपराधिक मामलों पर विचार करने के लिए एक अच्छे वकील की जरूरत पड़ती है जो हमारा केस लड़ते हैं। बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह एक वकील बनें और देश के आपराधिक मामलों को कम करने में अपना योगदान दें।

लेकिन कम जानकारी होने के कारण कुछ विद्यार्थी इससे वंचित रह जाते हैं। इसी समस्या को हल करते हुए हम इस लेख में आपको एलएलबी (LLB) कोर्स के बारे में विस्तारपूवर्क जानकारी देंगे ताकि आप अपने वकील बनने के इस रास्ते में आगे बढ़ पाएं। आईये जानते हैं विस्तार से एलएलबी (LLB) कोर्स के बारे में।

सरकारी वकील कैसे बने?

एलएलबी (LLB) क्या है?

Table of Contents

एलएलबी (LLB) एक ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे हम 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद या ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कर सकते हैं। यह डिग्री हम 3 और 5 सालों में खत्म कर सकते हैं। इस डिग्री के तहत विद्यार्थियों को समाज के कानून के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

एलएलबी (LLB) करने के बाद हम वकील कहलाते हैं और आपराधिक मामलों में वकील के रूप में केस लड़ सकते हैं। LLB दो प्रकार से कर सकते हैं जिसके तहत अगर आप 12 वीं कक्षा के बाद एलएलबी (LLB) करने जा रहे हैं तो यह डिग्री 5 सालों में समाप्त होगी और ग्रेजुएशन के बाद आप अगर इस कोर्स में प्रवेश कर रहे हैं तो मात्र तीन वर्षों में आप यह कोर्स पूर्ण कर सकते हैं।

यह डिग्री सेमेस्टर प्रणाली के तहत पूरी होती है जिसमें 5 वर्ष डिग्री कोर्स में 10 सेमेस्टर और 3 वर्ष कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं। हर सेमेस्टर 6 महीनों का होता है और सेमेस्टर के अंत में आपको परीक्षा देनी होती है। इस कोर्स में क़ानून व्यवस्था से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है और राज्य में अमन और शांति बरकरार रखने की शिक्षा दी जाती है।

एलएलबी (LLB) का full फॉर्म क्या है?

एलएलबी (LLB) एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसका फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ लॉस (Bachelor of Laws)” जिसे हिंदी में “कानून के स्नातक” भी कहा जाता है। बैचलर ऑफ़ लॉ में कानून से संबंधित शिक्षा दी जाती है।

LLB कोर्स करने के फायदे

LLB कोर्स करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदे आपको नीचे बताए जा रहे हैं जिससे आप अंदाज़ा लगा सकेंगे कि LLB कोर्स करने के कितने लाभ हैं:-

  • LLB करने के बाद आप अदालतों में आपराधिक केस लड़ सकते हैं।
  • LLB करने के बाद आप ग्रेजुएटड कहलाते हैं।
  • समाज में वकीलों को सम्मान की नज़र से देखा जाता है इसलिए LLB करके आप सम्मानित वकील कहलाते हैं।
  • LLB करने के उपरांत आप मज़बूत सोच शक्ति, बढ़िया तर्क शक्ति विश्लेषणात्मक कौशल के मालिक होते हैं जोकि बहुत कम लोगों के पास होती है।
  • इस कोर्स के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • वकील बनने के अलावा आप और भी बहुत सारे क्षेत्रों में LLB के बाद प्रवेश कर सकते हैं जैसे कि राजनीति, समाज सेवा और आपराधिक पत्रकार आदि।

एलएलबी (LLB) कोर्स के लिए योग्यता

एलएलबी (LLB) कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों के लिए कुछ योग्यताएं हैं जिन्हे पूरा करना आवश्यक होता है अन्यथा विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यह योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं:-

  • LLB के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा होना जरूरी है और उसमें कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • अगर 3 सालों का LLB कोर्स करना चाहते हैं तो 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी ग्रेजुएशन डिग्री का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • विदेश में LLB करने के लिए किसी अंग्रेज़ी टेस्ट (जैसे IELTS) पास होना चाहिए।
  • LLB कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है यानि आप किसी भी आयु में LLB कर सकते हैं।

एलएलबी (LLB) कोर्सेज़ के प्रकार

LLB कोर्स अपने आप में ही क्षेत्रों का समूह है। LLB कोर्स कई प्रकार के होते हैं जिनके बारे में नीचे हम विस्तार में चर्चा कर रहे हैं।

BBA LLB

यह पांच सालों का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसमें छात्र कानून के साथ साथ BBA के विषयों के बारे में सीखते हैं। इस कोर्स की मदद से आप कॉर्पोरेट कानून के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इस कोर्स में विद्यार्थी क़ानूनी प्रक्रियाओं के साथ साथ यह भी सीखते हैं कि कंपनियां कैसे काम करती हैं और उनका प्रबंधन कैसे होता है।

BA LLB

आज के समय में यह कोर्स काफी प्रचलन में है। इस कोर्स की अवधि पांच साल की होती है। छात्र इसमें कानून के साथ साथ BA के विषयों के बारे में गहराई से जानते हैं। इसमें Sociology और History आदि जैसे विषय होते हैं।

BSC LLB

यह कोर्स थोड़ा मुश्किल माना जाता है क्यूंकि यह कोर्स विज्ञान और कानून के विषयों का मिश्रण है। इस कोर्स में क़ानून के साथ साथ विज्ञान के विषय पढाये जाते हैं। Chemistry, Biotechnology, Electronic Devices, Civil Law और Tax Law जैसे विषय आप इस कोर्स में पढ़ेंगे।

एलएलबी (LLB) कोर्स की फीस

एलएलबी (LLB) कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं। लगभग सभी कॉलेजों की फीस प्रणाली अलग अलग होती है। आमतौर पर सरकारी कॉलेज में LLB कोर्स की फीस 8 0,000 रूपये प्रति वर्ष और प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस 7 से 8 लाख रूपये प्रति वर्ष हो सकती है। आप अपने नज़दीकी कॉलेज में LLB कोर्स की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एलएलबी (LLB) कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

एलएलबी (LLB) कोर्स के लिए बहुत सारे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है। इनमें से कुछ महत्त्वपूर्ण परीक्षाएं इस प्रकार हैं:-

राष्ट्रिय स्तर पर LLB कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

परीक्षा का नामसंचालन प्राधिकरण |
CLAT – कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टराष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, भारत |
AILET – आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्टराष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, दिल्ली |
LSAT – लॉ स्कूल एडमिशन टेस्टPearson VUE
DUET (Law)दिल्ली विश्वविद्यालय |

राज्य स्तर पर LLB कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा

परीक्षा का नामसंचालन प्राधिकरण
AP LAWCETAPSCHE
TS LAWCETTSCHE
Kerala LLB Entrance exam ( KLEE)Commissioner for Entrance Examinations (CEE)
TS PGLCETOsmania University, Hyderabad
AP PGLCETAPSCHE

वकील कैसे बने?

एलएलबी (LLB) करने के लिए आवश्यक कौशल

आप चाहे किसी भी कोर्स में प्रवेश करना चाहते हैं उसमें सामान्य योग्यताओं के साथ कुछ कौशल भी चाहिए होते हैं ताकि कोर्स में पढ़ाई करते समय आपको किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। एलएलबी (LLB) कोर्स के लिए आपको निम्न बताए कौशलों की जरूरत होगी:-

  • व्यापारिक जागरुकता |
  • कानूनी अनुसंधान और विश्लेषण |
  • आत्मविश्वास और लचीलापन |
  • विवरण के लिए आँख |
  • समय प्रबंधन |
  • संचार कौशल |
  • शैक्षणिक क्षमता |
  • धैर्य धारण करना |

एलएलबी (LLB) कोर्स का सिलेबस

एलएलबी (LLB) के कोर्स को अलग अलग सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है जिसमे हर सेमेस्टर में आपको अलग अलग विषय पढ़ाये जाते हैं। प्रति सेमेस्टर के आधार पर विषय कुछ इस प्रकार हैं:-

पहला सेमेस्टर

परिवार कानून -१
अपराध
अनुबंध का नियम -१
वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
विश्वास
महिला और कानून
अपराध
श्रम कानून
अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून

दूसरा सेमस्टर

परिवार कानून -२
टॉर्च एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट का कानून
संवैधानिक कानून
व्यावसायिक नैतिकता

तीसरा सेमेस्टर

साक्ष्य का कानून
मध्यस्थता, सुलह और वैकल्पिक
मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून
पर्यावरण कानून

चौथा सेमेस्टर

संपत्ति कानून सहित संपत्ति कानून का हस्तांतरण
विधिशास्त्र
व्यवहारिक प्रशिक्षण -कानूनी सहायता
अनुबंध -२ का नियम
वैकल्पिक कागजात कोई भी
तुलनात्मक कानून
बीमा का कानून
कानूनों का टकराव
बौद्धिक संपदा कानून

पांचवां सेमेस्टर

नागरिक प्रक्रिया संहिता सीपीसी
कानूनी लेखन
सीलिंग और अन्य स्थानीय कानूनों सहित भूमि कानून
विधियों की व्याख्या
प्रशासनिक कानून

छठा सेमेस्टर

आपराधिक प्रक्रिया संहिता
कंपनी लॉ
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मूट कोर्ट
व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रारूपण
वैकल्पिक कागजात (कोई भी)
निवेश और प्रतिभूति कानून
कराधान का कानून
सहकारी कानून
परक्राम्य लिखित अधिनियम सहित बैंकिंग कानून

एलएलबी (LLB) कोर्स के बाद नौकरी

एलएलबी (LLB) कोर्स हमें कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। एलएलबी (LLB) करने के बाद हम क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इनमें से कुछ जॉब प्रोफाइल्स यह हैं:-

  • सरकारी वकील |
  • कानूनी सहयोगी |
  • विधि अधिकारी |
  • कॉर्पोरेट वकील |
  • व्याख्याता |
  • कानूनी प्रशासक |
  • वैधिक सलाहकार |
  • कानूनी सलाह |

एलएलबी (LLB) कोर्स के बाद वेतन

हमारे आसपास आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी की वजह से वकीलों की मांग बहुत बढ़ गई है जिसका अर्थ है एलएलबी (LLB) करने के उपरांत आप वकील के रूप में अच्छी नौकरी कर सकते हैं। वकील बनने के अलावा आप किसी और जॉब प्रोफाइल में भी काम कर सकते हैं।

एलएलबी (LLB) करने के उपरांत एक वकील का शुरूआती वेतन 2-3 लाख प्रति वर्ष माना जाता है और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है उसी प्रकार से आपके वेतन में भी बढ़ोतरी होती रहती है। आपको बता दें कि एक सिविल वकील की कमाई तकरीबन 20 लाख प्रति वर्ष होती है।

पुनर्विचार याचिका या क्‍यूरेटिव पेटिशन क्या है  

एलएलबी (LLB) कोर्स के लिए कौनसी किताबें पढ़ें?

एलएलबी (LLB) कोर्स के के विद्यार्थियों की मदद के लिए बहुत सारी किताबें लिखी जा चुकी हैं परंतु सभी को पढ़ पाना नामुमकिन है। नीचे हमने LLB कोर्स के लिए वह किताबें बताई हैं जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए:-

किताब का नामलेखक का नाम
आई.पी.सीRatanlal and Dhirajlal
संविधानJN Pandey
भारतीय राजव्यवस्थाM Laxmikanth
संपत्ति का हस्तांतरण नंगे अधिनियमRK Sinha
हिंदू कानूनParas Dhiwan
मुस्लिम कानूनAqil Ahmed
सीपीसी बेयर एक्टCK Takwani
साक्ष्य अधिनियमBatuk Lal

एलएलबी (LLB) करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

भारत में ऐसे बहुत सारे कॉलेज हैं जिनके माध्यम से आप एलएलबी (LLB) कोर्स कर सकते हैं। लेकिन काफी विद्यार्थियों को संकोच होता है कि कौनसा कॉलेज LLB कोर्स के लिए सबसे बढ़िया है। इसलिए नीचे हमने भारत के कुछ टॉप LLB करवाने वाले कॉलेजों के बारे में जानकारी दी है:-

  • Faculty of Law, DU
  • Dr BR Ambedkar College of Law
  • Lucknow University
  • Government Law College, Mumbai
  • Mumbai University
  • Dept of Law, Punjab University
  • TNDALU
  • Manikchand Pahade Law College
  • MSU, Baroda
  • Osmania University

जज (Judge) कैसे बने?

Leave a Comment