सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ?



दोस्तों अगर आपके घर के आस पास गंदगी फ़ैल रहीं हैं और आप चाहते हैं की इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाए, तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल सही हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ? से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। ताकि आपको मोहल्ले में गन्दगी, कूड़े, नालियों के गंदे पानी के भराव की समस्या का सामना ना करना पड़े। Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe से जुडी सभी जानकारी को आसान शब्दों में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। हमें यकीन हैं आपको इससे जरूर फायदा होगा।

नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ?

हम सभी जानते हैं की बारिश होने की वजह से या कूड़ा जमा होने की वजह से हमारे आस पास मुहल्लों में इतनी गंदगी हो जाती हैं की हमारा वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता हैं। फिर हमारे मन में यही सवाल उठता हैं की इस समस्या को कैसे दूर लिया जाए? अगर आप भी अपने आस पास मोहल्ले में गन्दगी, कूड़े, नालियों के गंदे पानी के भराव या जमाव या अन्य सफाई से जुडी समस्या से परेशान हैं तो आप इसके लिए नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकते हैं और अपनी समस्या को उन तक पहुंचा सकते हैं। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं।

Nagar Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe

How To Do Meditation Explained in Hindi

जरूरी सुचना

  • दोस्तों आपको सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारी को शिकायत पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जो इस प्रकार हैं। जैसे-
  • सबसे पहले आप अधिकारी को सम्बोधित करेंगें।
  • फिर जो आप पत्र लिख रहें हैं उसके विषय के बारे में लिखेंगें।
  • इसके बाद आप अपने विषय से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से समझाने का प्रयास करेंगें।
  • अब आप विनर्म भाषा में अधिकारी से समाधान के लिए प्रार्थना करेगें।
  • साथ ही साथ आप पत्र के अंत में आपको एप्लीकेशन लिखने वाले दिन की डेट /दिनांक, अपना नाम तथा मोबाइल नंबर लिखेंगें।

मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे

मोहल्ले की सफ़ाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र (Mohalle ki Safai ke Liye Patra)

दोस्तों आइये अब विस्तार से समझते हैं, जैसे –

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक

नगर निगम ( यहां आप अपना पता डालें )

विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन है इस प्रकार हैं कि यहां आप अपना नाम लिखे की मेरा नाम ——

मैं नगर निगम वार्ड नंबर (यहाँ अपने वार्ड संख्या डालें) में रहती हूँ। महोदय, हम इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। की मेरे मोहल्ले में काफी समय से हर गली और मुख्य सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण हमें आने जाने के साथ ही कई अन्य समस्याओ का सामना करना पड रहा हैं। यहां तक की छोटे बच्चे भी स्कूल जाने में असमर्थ हो रहें हैं, इस गन्दगी के कारण यहाँ बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसलिय महोदय आपसे अनुरोध हैं की आप हमारे इलाके का निरीक्षण कर हमारी इस समस्या का समाधान करें। 

हम आपके आभारी रहेंगें। धन्यवाद।

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  ……..(अपना नाम लिखें)

मोबाइल नंबर :- …………(अपना मोबाइल नंबर यहाँ लिखें )

हस्ताक्षर :- ………..(अपने हस्ताक्षर करें)

बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र

दोस्तों अगर आप अपने मोहल्ले में जलभराव की समस्या को लेकर काफी परेशान ही गए हैं तो आप  अपने  नगर निगम को शिकायत पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र लिखने की अहम जानकारी हम आपको नीचे दें रहें हैं। जो इस प्रकार हैं –

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक

नगर निगम, अपना पता

विषय :- मोहल्ले में जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार हैं कि यहां आप अपना नाम लिखें। मैं नगर निगम वार्ड संख्या ( जो भी आपकी वार्ड संख्या हो ) में रहता हूँ। महोदय, में आपको इस बात से अवगत करना चाहता हूँ की जिस मुहल्ले में हम रहते हैं। वहां की लगभग सभी नालियां भर चुकी हैं। जिसकी वजह से सड़को पर भी चलना मुश्किल हो गया हैं। काफी गंदगी होने के कारण जल भराव से कई प्रकार की बिमारियों के होने की भी आशंका हैं।

अतः महोदय, मेरा आपसे अनुरोध हैं की आप जल से जल्द इस और अपना ध्यान दें। और हमारी इस समस्या से हमें निजात दिलाने में सहायता करें। ध्न्यवाद।

धन्यवाद!    

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  ……..(अपना नाम लिखें)

मोबाइल नंबर :-.(अपना मोबाइल नंबर यहाँ लिखें )

हस्ताक्षर :- ………..(अपने हस्ताक्षर करें)

त्यागपत्र (रिजाइन लेटर) कैसे लिखे

FAQ’s

किसी भी शहर की सफाई की व्यवस्था को बनाये रखने का कार्य किसका होता हैं ?

ये कार्य नगर -निगम का होता है।

हम नगर निगम को शिकायत पत्र किन किन कारणों से से लिख सकते हैं ?

शहर में फैली हुई गन्दगी को दूर करने, साफ़ सफाई की व्यवस्था हेतु, गंदे नाले की सफैई के लिए, जल भराव की समस्या के निवारण के लिए, मोहल्ले की सड़क या नाली की मरम्मत के लिए, सफाई कर्मचारियों के द्वारा समय पर सफाई ने करने पर, कूड़े का ढेर या गन्दगी को साफ़ न करेने पर आदि कारणों के लिए।

सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे ?

इसकी सभी जानकारी हमने आपको उपर दे दी हैं।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment