वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, जिसके कारण उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | इनमें से सबसे अधिक रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोग शामिल है | ऐसे लोगों की सहायता करनें के लिए सरकार ने बहुत ही कम ब्याज पर लोन देने वाली एक योजना की शुरुआत की है | इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि (PM SVANidhi) योजना है |
इस योजना के माध्यम से रेहड़ी-पटरी लगाने वाले तथा सैलून खोलने वालों को सरकार की तरफ से दस हजार (10,000) रुपये का लोन दिया जायेगा | यदि आप भी यह लोन अर्थात ऋण लेना चाहते है, तो इसके बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी दे रहे है |
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप क्या है (PM Svanidhi app)
भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत 2 जुलाई को की गयी थी | इस योजना के माध्यम से सरकार रेहड़ी-पटरी तथा फेरी लगाने वाले दुकानदारों को कामकाज में मदद के लिए 10 हजार रुपए तक का लोन दिया जा रहा है । इस स्कीम के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपए की धन राशि निर्धारित की है। इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने के लिए पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप को लांच किया गया है | इस मोबाइल ऐप के द्वारा कोई भी अपने मोबाइल के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकता है | यह लोन लेने के लिए किसी भी तरह की जमानत (गारंटी) नहीं देनी होगी ।
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे
- पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ |
- इसके बाद आपको सर्च बार में PM Svanidhi Mobile App लिखकर सर्च करे |
- इसके बाद आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- कुछ समय में यह इंस्टाल हो जायेगा, अब आपको Open के बटन पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आपके मोबाइल में पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जायेगा |
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप से आवेदन कैसे करे
- आवेदन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | यदि आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक नहीं तो आपको UIDAI Portal या Aadhaar Centre के माध्यम से अपने नंबर को लिंक करवाना होगा |
- पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप को जैसे ही ओपन करेंगे, वहां पर आपको APPLY For Loan का ऑप्शन दिखायी देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है |
- इसके बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है
योजना का लाभ किसे मिलेगा
इस योजना में सड़क के किनारे रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाले या ठेले वालों को यह कर्ज दिया जाएगा । इसके साथ-साथ फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं । सबसे खास बात यह है, इसमें लोन लेने के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी ।
प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना (PMMSY)
पीएम स्वनिधि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करनें हेतु आपको 2 राजस्व स्टांप, निवास का प्रमाण, आइडेंटिटी प्रूफ, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आपकी जन्मतिथि और एक कैंसिल ब्लैंक चेक भी अटैच करना होगा | फॉर्म भरने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर लोन से संबंधित मैसेज आ जाएगा |
पीएम स्वनिधि योजना से लाभ
- पीएम स्वननिधि योजना का लाभ सड़क के किनारे रेहड़ी- पटरी लगनें वालो को ही दिया जायेगा |
- देश के स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये तक की राशि का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते है |
- लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसद की छूट दी जाएगी ।
- इस योजना के तहत आपको खाते में पूरा पैसा तीन बार में आएगा यानी हर तीन महीने पर एक किश्त मिलेगी ।
- इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से अधिक लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा |
- इससे लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे |
यहाँ आपको PM SVANidhi Mobile App | Atma Nirbhar Nidhi एप्प डाउनलोड करने के विषय में जानकारी दी गई है | अब आशा है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे, यदि आप इससे संबंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |