पोस्टमैन (Postman) कैसे बनें



समय बीत चुका है और समयानुसार संचार के साधन भी लेकिन आज भी जब कभी किसी विशेष प्रस्ताव हेतु घर पर कोई चिट्टी आती है तो डाकिये (Postman) की याद आ ही जाती है। चूँकि डाकिये का पदएक सरकारी पद होता है इसलिए सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले देश में हर साल लाखों विधार्थी डाकिया अर्थात पोस्टमेन बनने के लिए आवेदन करते है!

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो बता दें वर्तमान में पोस्टमैन की नौकरी पाने के लिए आवेदक का निम्नतम 12वीं पास होना जरुरी है, हर साल पोस्ट डिपार्टमेंट पोस्टमैन की भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करता है।

इसलिए आपको पोस्टमैन बनने के लिए लगातार पोस्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट को देखते रहना चाहिए साथ ही आपको पोस्ट मैन बनने के लिए पोस्टमैन की एग्जाम की भी तैयारी करते रहना चाहिए। अगर आप पोस्टमैन बनना चाहते हैं तो आइए इस लेख में हम आपको “पोस्टमैन (Postman) कैसे बनें” और “पोस्टमैन बनने के लिए क्या करें” आवश्यक पात्रता और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

पोस्ट ऑफिस एजेंट कैसे बने

पोस्टमैन या डाकिया (Postman) कौन होता है?

पोस्टमैन को हिंदी भाषा में डाकिया कहा जाता है और यह भारतीय डाक डिपार्टमेंट के लिए काम करते हैं। भारतीय डाक डिपार्टमेंट के द्वारा पोस्टमैन को लोगों के घर-घर तक पोस्ट पहुंचाने का काम दिया जाता है।

जो पोस्ट डाकिया के द्वारा लोगों के घरों तक डिलीवर की जाती है वह विभिन्न प्रकार की हो सकती है जैसे कि पत्र, पार्सल, चिट्ठी, स्पीड पोस्ट इत्यादि। पोस्टमैन अलग-अलग प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज को लोगों के घरों तक डिलीवर करने का काम करता है और यह सरकारी कर्मचारी होते हैं अर्थात पोस्टमैन की नौकरी गवर्नमेंट नौकरी होती है।

फिलहाल के समय में तो पोस्टमैन का काम काफी कम हो गया है क्योंकि अब लोग प्राइवेट कोरियर सर्विस के द्वारा पोस्ट भेज रहे हैं परंतु पोस्टमैन की उपयोगिता अभी भी कम नहीं हुई है। इसलिए गवर्नमेंट के द्वारा समय-समय पर पोस्टमैन की नौकरी के लिए वैकेंसी जारी की जाती रहती है।

अगर यह कहा जाए कि पोस्टमैन डाक डिपार्टमेंट की रीड की हड्डी होते हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी। पोस्टमैन का मुख्य कार्य पोस्ट ऑफिस के जरिए लेटर, पार्सल, चिट्ठी, स्पीड पोस्ट इत्यादि को उचित पते पर पहुँचाना होता है।

पोस्टमैन के मुख्य कार्य

पोस्टमैन की अहम जिम्मेदारी लेटर, पार्सल और कार्ड को ऑफिस या फिर लोगों के घरों तक पहुंचाना होता है। पोस्टमैन एक प्रकार से लॉजिस्टिक्स सेक्टर के भाग भी होते हैं क्योंकि वह बिजनेस और लोगों के बीच संपर्क स्थापित करने का काम करते हैं।

पोस्टमैन बनने हेतु योग्यता

इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में पोस्टमैन की नौकरी अथवा डाकिया की नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यर्थी के अंदर कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जो नीचे बताए अनुसार है।

  • अभ्यर्थियों को देश के किसी भी सर्टिफाइड एजुकेशन बोर्ड से बारहवीं की एग्जाम को पास करना जरूरी है। हालांकि इसमें संकाय (स्ट्रीम) की कोई भी बाध्यता नहीं है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति अपने लोकल इलाके की भाषा का अच्छा जानकार होना चाहिए।
  • कुछ राज्यों में शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास भी मानी जाती है।
  • आवेदक व्यक्ति के पास कंप्यूटर की भी समझ होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 साल और अधिक से अधिक उम्र 27 साल होनी चाहिए।
  • जो लोग आरक्षण की श्रेणी में आते हैं उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाती है।

पोस्टमैन (डाकिया) कैसे बनें ?

पोस्टमैन (डाकिया) बनने के लिए इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट (Indian Postal Department) के द्वारा पोस्टमैन की वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, तभी आप वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं और उसके पश्चात निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पोस्टमैन की नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं। हर राज्य में इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट के द्वारा अलग-अलग समय पर नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया जाता रहता है।

ऐसे में आपको अपने राज्य में निकलने वाली पोस्ट ऑफिस की नौकरी के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट अथवा समाचार पत्र या फिर इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी नजर बना करके रखनी चाहिए। नीचे आपको पोस्टमैन बनने का तरीका बताया जा रहा है।

12वीं क्लास पास करें

पोस्टमैन बनने के लिए आपको दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। इसके पश्चात आपको किसी भी स्ट्रीम से अगली कक्षा में एडमिशन ले कर के ग्याहरवीं और बारहवी दोनों परीक्षा पास करनी होगी। हालांकि अगर आपको पोस्ट मैन बनना है तो आप किसी भी संकाय से 12वीं क्लास की स्टडी कर सकते हैं। 12वीं क्लास में आपको तकरीबन 50 से 60% अंकों के साथ 12वीं क्लास की एग्जाम को पास करना है।

नौकरी के लिए अप्लाई करें

12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट के द्वारा पोस्टमैन की वैकेंसी निकाले जाने तक का इंतजार करना है। जब वैकेंसी निकाली जाए तब आपको उस वैकेंसी में अप्लाई करना है।

परीक्षा में शामिल हो

जब आप वैकेंसी के लिए अप्लाई कर देते हैं तब आपको एग्जाम होने की तारीख का इंतजार करना पड़ता है। उसके पहले आपको पोस्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाता है। एडमिट कार्ड ले करके आपको एग्जाम में शामिल होना पड़ता है और अधिक से अधिक सवालों का सही जवाब देना पड़ता है।

नौकरी ज्वाइन करें

जब आप परीक्षा में शामिल हो जाते हैं और उसके बाद जब परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाता है और उस रिजल्ट में आपका नाम होता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपका सिलेक्शन हो गया है। उसके पश्चात आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है और उसके बाद ट्रेनिंग पर चले जाना होता है। ट्रेनिंग पूरी कर लेने के पश्चात आपको पोस्ट डिपार्टमेंट में पोस्टमैन की नौकरी हासिल हो जाती है।

पोस्टमैन की नौकरी कैसे मिलती है?

जो अभ्यर्थी पोस्टमैन की नौकरी हासिल करना चाहते हैं उन्हें दसवीं क्लास या फिर 12वीं क्लास को पास करना जरूरी है। इसके पश्चात पोस्टमैन की नौकरी के लिए जब नोटिफिकेशन जारी हो तब अभ्यर्थी को नोटिफिकेशन के हिसाब से पद के लिए अप्लाई करना होता है। उसके पश्चात एग्जाम में शामिल होना पड़ता है और एग्जाम में पास होने के पश्चात ट्रेनिंग पर जाना होता है। उसके बाद आवेदक को पोस्टमैन की नौकरी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ?

पोस्टमैन का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस | Postman Exam Pattern & Syllabus

मुख्य तौर पर पोस्टमैन की परीक्षा में कुल 4 विषयों से सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और हिंदी के विषय शामिल होते हैं। सामान्य ज्ञान से संबंधित 25प्रश्न, गणित से संबंधित 25, अंग्रेजी और हिंदी से संबंधित 25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और सभी का पूर्णांक 100 होता है।

इस प्रकार से जिस व्यक्ति के अधिक से अधिक अंक आते हैं, उसका सिलेक्शन होने के चांस ज्यादा रहते हैं। नीचे आपको पोस्टमैन का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस बताया गया है, ताकि आप अच्छे से पोस्टमैन की परीक्षा की स्टडी कर सके अथवा तयारी कर सकें।

सामान्य ज्ञान के अंतर्गत आने वाले विषय

  • भारत का भूगोल |
  • राष्ट्रीय समाचार |
  • संबंध स्वीकार करता है |
  • कोडिंग और डिकोडिंग |
  • भारतीय संस्कृति |
  • देश और राजधानियाँ |
  • विज्ञान और नवाचार |
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ |
  • प्रसिद्ध स्थान |
  • राष्ट्रीय नृत्य |
  • संगीत और साहित्य |
  • ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल |
  • मूर्तियां |
  • संगीत वाद्ययंत्र आदि |
  • राजनीति विज्ञान |
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान |
  • किताबें और लेखक |
  • हस्तशिल्प |
  • जनजातियों, कलाकारों |
  • सोचने की क्षमता |
  • स्थानिक उन्मुखीकरण |
  • विश्लेषण |
  • वैज्ञानिक अवलोकन |
  • भारत का इतिहास |
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे |
  • भारत में आर्थिक मुद्दे |
  • विश्व संगठन |
  • निर्णय |
  • अंकगणित तर्क |
  • समानताएं और अंतर |
  • निर्णय लेना |
  • गैर-मौखिक श्रृंखला |
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण |
  • सिलिऑलिस्टिक रीजनिंग |
  • उपमा |
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला |
  • अवलोकन |
  • भारत और इसके पड़ोसी देशों के बारे में |
  • नए आविष्कार |
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स |
  • विजुअल मेमोरी |
  • कथन निष्कर्ष |
  • स्थानिक दृश्य |

गणित के सभी विषय

  • त्रिकोणमितीय फलन |
  • जटिल आंकड़े |
  • गणितीय तर्क |
  • बूलियन बीजगणित |
  • त्रिभुज के समाधान |
  • मातृवंशीय और निर्धारक |
  • संभावना |
  • जटिल आंकड़े |
  • घातीय और लघुगणक श्रृंखला |
  • गणितीय तर्क |
  • बूलियन बीजगणित |
  • लोगारित्म |
  • भेदभाव |
  • समस्या को सुलझाना |
  • गणितीय अधिष्ठापन |
  • आंकड़े |
  • गणित |
  • घातीय और लघुगणक श्रृंखला |
  • त्रिभुज के समाधान |
  • मातृवंशीय और निर्धारक |
  • संभावना |
  • त्रिकोणमितीय फलन |
  • गणितीय अधिष्ठापन |
  • लोगारित्म |
  • आंकड़े |

संख्यात्मक क्षमता

  • समय और दूरी |
  • प्रतिशत |
  • नंबर सिस्टम |
  • अनुपात और अनुपात |
  • कार्य समय |
  • ब्याज |
  • लाभ हानि |
  • छूट |
  • दशमलव |
  • भिन्न |

सामान्य अंग्रेजी

  • काल
  • क्रिया
  • अनदेखी मार्ग
  • शब्दावली
  • वाक्य की बनावट
  • पर्यायवाची विपरीतार्थक
  • सामग्री
  • पूर्वसर्ग
  • संयोजक
  • वाक्यांश
  • कहावत का खेल

पोस्ट ऑफिस में शिकायत कैसे करें

पोस्टमैन [डाकिया] की सैलरी कितनी होती है ?

सातवां वेतन आयोग लागू हो जाने के पश्चात इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट में जब किसी व्यक्ति को पोस्टमैन के पद पर नई नौकरी प्राप्त होती है तो उसे आरम्भ में ₹21700 से लेकर के 69100 की पेमेंट दी जाती है। इसका मतलब यह होता है कि पोस्टमैन की मूल सैलरी ₹21000 होती है और साथ ही साथ उसे दूसरे महंगाई भत्ते और अन्य भत्ते भी प्राप्त होते हैं। जैसे-जैसे वेतन आयोग लागू होते जाता है, वैसे वैसे ही पोस्टमैन की सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाते रहती है।

पोस्टमैन के पद

पोस्टमैन के भी अलग-अलग पद होते हैं और जब आप पोस्टमैन की नौकरी के लिए अप्लाई करें तो आपको पहले से ही इस बात का निर्णय ले लेना होता है कि पोस्ट ऑफिस में आपको कौन से पोस्ट पर काम करना है। पोस्टमैन के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर,असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, डाक सेवक, स्टेनोग्राफर, इंस्पेक्टर, स्टाफ कार ड्राइवर, पोस्टल असिस्टेंट, असिस्टेंट पोस्टमैन, हिंदी टाइपिस्ट, मेल गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ, प्राइवेट सेक्रेटरी, हिंदी ट्रांसलेटर जैसे पद होते हैं जिनके लिए हर साल भर्ती निकाली जाती है।

पोस्टमैन बनने हेतु दस्तावेज

पोस्टमैन की परीक्षा के लिए जब आप अप्लाई करते हैं तो कुछ दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जो नीचे बताए अनुसार हैं।

पोस्टमैन भर्ती फॉर्म भरने का तरीका  | Postman Vacancy Form

अगर आप पोस्टमैन की नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आपको पोस्टमैन की नौकरी के लिए फॉर्म कैसे भरा जाता है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए, जो नीचे आपको दी जा रही है।

  • पोस्टमैन की भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको एक वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • विजिट वेबसाइट:www.appost.in
  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके जब आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो उसके होम पेज पर आपको लाइव नोटिफिकेशन पर स्टेट के आधार पर नौकरी की वैकेंसी का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आप जिस स्टेट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस स्टेट में मौजूद पद को सर्च करना है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करना है और उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक दूसरा होम पेज ओपन होगा, उसमें आपको निर्धारित जगह में आवेदक का नाम, पिता का नाम, फोन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, कैटेगरी इत्यादि की जानकारी को डालना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको सबमिट वाली बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा, जहां पर आवेदक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा, साथ ही इसी पेज में आपको कुछ महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन भी प्राप्त होंगी।
  • अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे पेज को डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फीस पेमेंट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसमें आपको कैटेगरी के हिसाब से पैसे की पेमेंट करनी है।
  • फिस की पेमेंट कर लेने के पश्चात आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर की डिमांड की जाएगी। इस पर आपको निर्धारित जगह में रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। ऐसा करने पर आपकी डिटेल्स ऑटोमेटिक आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है और अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको निर्धारित जगह में रजिस्ट्रेशन नंबर और उसके बाद सर्कल भरना है और सबमिट बटन दबानी है।
  • अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा, उसे आप को वेरीफाई करने के लिए एड्रेस डिटेल्स और क्वालिफिकेशन डिटेल्स भरकर के सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे जिन दस्तावेज की डिमांड की जा रही है उन दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
  • अब आपको डिवीजन और पोस्ट का सिलेक्शन करना है। बता दें कि आप एक बार में सिर्फ 5 अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सेव एंड प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इस प्रकार ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप पोस्टमैन की नौकरी में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

पोस्टमैन की नौकरी करने के फायदे

नीचे जानिए पोस्टमैन बनने पर आपको कौन से फायदे मिलते हैं।

  • पोस्टमैन की नौकरी गवर्नमेंट नौकरी होती है। इसलिए आपको इस नौकरी में जॉब सिक्योरिटी मिलती है।
  • अगर आपको पोस्टमैन की नौकरी मिल गई है तो आप दूसरे काम को करने के साथ ही पोस्टमैन के काम को भी कर सकते हैं।
  • पोस्टल डिपार्टमेंट का नेटवर्क पूरे इंडिया में है। इसलिए आवश्यकता पड़ने पर आप अपना ट्रांसफर कहीं भी ले सकते हैं।
  • जब आप लोगों तक जरूरी दस्तावेज को पहुंचाते हैं तो लोग काफी खुश होते हैं।
  • रिटायर हो जाने पर आपको पेंशन की प्राप्ति भी होती है।
  • आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है साथ ही नए लोगों से आपकी जान पहचान भी बढ़ती है।

FAQ:

पोस्टमैन की भर्ती कैसे होती है?

परीक्षा के द्वारा

पोस्ट ऑफिस में कौन कौन से पद होता है?

पोस्ट ऑफिस में विभिन्न पद होते हैं

ग्रामीण पोस्टमैन की सैलरी कितनी है?

21,700 (सोर्स : भर्ती विज्ञापन से)

पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) क्या होता है ?

Leave a Comment