रिज्यूम का मतलब क्या होता है



Resume Format in Hindi – आज के कम्पटीशन युग (Competition Era) में अपनी शिक्षा पूरी करनें के पश्चात एक मनपसंद जॉब सर्च करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है | हालाँकि अपना भविष्य बेहतर बनानें के लिए शिक्षित होना आवश्यक है क्योंकि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही हम अपनी मनपसंद जॉब प्राप्त कर सकते है | आज के आधुनिक दौर में किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करनें के लिए हमें सबसे पहले रिज्यूम देना होता है | इस रिज्यूम में आवेदक की निजी जानकारियों के साथ ही शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव आदि जानकारियां शामिल होती है |

Resume Format in Hindi

दरअसल रिज्यूम एक प्रकार से नौकरी हेतु आवेदन के लिए एक आधार होता है, जिसकी सहायता से हमें जॉब इंटरव्यू में शामिल होनें का अवसर प्राप्त होता है | कभी-कभी रिज्यूम में कुछ गलतियों और ठीक ढंग से बनें होनें के कारण एक अच्छी नौकरी हमारे हाथ से निकल जाती है | ऐसे में हमें रिज्यूम बनानें के बारें में अच्छी जानकारी होनी चाहिए | रिज्यूम का मतलब क्या होता है, इसके बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, इसके साथ ही Resume कैसे बनाए और इसमें क्या-क्या शमिल करना चाहिए, इसके बारें में जानकारी दे रहे है |

इंटरव्यू में सफलता कैसे पाए

रिज्यूम का मतलब क्या होता है (What Does Resume Mean ?)

रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है, जिसमें आपकी शैक्षणिक योग्यता, कार्य का अनुभव के साथ ही आपके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों के बारें में संक्षिप्त दिया जाता विवरण होता है | हालाँकि रिज्यूम कई कारणों से बनाया जाता है परन्तु सस्बे अधिक इसका उपयोग नई जॉब सर्च करनें में किया जाता है | रिज्यूम बनानें का एक निर्धारित फार्मेट होता है अर्थात यह एक या दो पेज में बनाया जाता है | इसमें सिर्फ जॉब की रीक्वायरमेंट (Requirement) के अनुसार जानकारी को शार्ट में लिखा जाता है | कुल मिलाकर रिज्यूम इंटरव्यू तक पहुँचने का एक रास्ता है और इसी के बेस पर कैंडिडेट का इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया जाता है |   

रिज़्यूम बनाने का उद्देश्य (Purpose of a Resume)

आज किसी भी सेक्टर में अच्छी जॉब प्राप्त करनें के लिए एक अच्छे रिज्यूम की आवश्यकता होती है | किसी जॉब के लिए जब आप अपना रिज्यूम सबमिट करते है, तो वह कम्पनी या संस्था आपके रिज्यूम को देखकर ही यहाँ अनुमान लगा लेती है, कि आप कम्पनी में कार्य करनें के योग्य है अथवा नही | बड़ी-बड़ी कम्पनियों में आवेदको को इंटरव्यू के लिए बुलाना आदि कार्य सभी कार्य एचआर द्वारा किये जाते है |

सबसे खास बात यह होती है, कि आपके रिज्यूम में यदि एचआर को लगता है की आप कम्पनी की रिक्वायर्ड क्वालिफिकेशन के अनुरूप है, तो आपको उस पोस्ट के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है अन्यथा एचआर द्वारा ही आपको आपको साइड कर दिया जाता है | इसलिए आपको अपना रिज्यूम अच्छे से तैयार करना चाहिए। मात्र रिज्यूम ही एक ऐसा रास्ता होता है,जिस पर आपकी स्किल्स काम और अनुभव की परख की जाती है | यदि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे इंप्रेस हो जाता है, तो आपकी जॉब के चांसेज बढ़ जाते हैं।

रिज्यूम के प्रकार (Type of Resume)

मुख्य रूप से रिज्यूम चार प्रकार के होते है और इन्हें जॉब के प्रकार, पद, कंपनी तथा नियोक्ताओं के आधार पर अलग-अलग तरह से लिखे जाते है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

1. क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम (Chronological Resume)

मुख्य रूप से क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम काफी पहले से कार्य करनें वाले कर्मचारियों द्वारा बनाया जाता है | इस रिज्यूम में नियोक्ता के कार्य अनुभव तथा वर्तमान कार्यरत पद को सबसे ऊपर लिखा जाता है | इसके बाद क्रम के अनुसार आपके द्वारा किये जानें वाले कार्यों तथा पद से सम्बंधित विवरण दिया जाता है | फ्रेशर्स के लिए क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम बनानें का कोई लाभ नही होता है |

2.फंक्शनल रिज्यूम (Functional Resume)

फंक्शनल रिज्यूम स्किल बेस्ड पर आधारित होता है, इस रिज्यूम में नियोक्ता को अपनी प्रोफेशनल प्राप्तियों तथा स्किल को पदों के अनुसार लिखा जाता है | इसके साथ ही इसमें रिलेवेंट अचीवमेंट्स पर अधिक जोर दिया जाता है | इस रिज्यूम का इस्तेमाल खासकर करियर में गैप लेने वाले लोग करते है |

3. कॉम्बिनेशन रिज्यूम (Combination Resume)

यदि आपनें हाल ही में ग्रेजुएशन किया है और आपके पास कार्य अनुभव अधिक नहीं है अर्थात आप एक फ्रेशर है, तो जॉब के लिए फंक्शनल रिजूम आपके लिए बेस्ट चॉइस है |

4. डिजिटल रिज्यूम (Digital Resume)

इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधनों द्वारा बनाये गये रिज्यूम को डिजिटल रिजूम कहते है | यह रिज्यूम प्रिंट निकालने के उद्देश्य से नहीं बनाया जाता है, बल्कि इसे बनानें के बाद डायरेक्ट कम्पनी या संस्था को इन्टरनेट द्वारा भेज दिया जाता है | इस प्रकार के रिज्यूम को बनानें में वेब लैंग्वेज जैसे HTML, CSS आदि का उपयोग किया जाता है | यहाँ तक कि सोशल मीडिया प्रोफाईल भी एक प्रकार का डिजिटल रिज्यूम है |

रिज्यूम कैसे बनाए (How to make Resume) ?

1. MS Word ओपन करे

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में MS Word Open करना होगा, होम पेज पर New पर क्लिक करें।
  • New पर क्लिक करते ही एक सर्च बॉक्स ओपन होगा, यहाँ आपको Resume लिखकर सर्च करना होगा | अब आपके सामनें अनेक प्रकार के टेम्पलेट शो होंगे, इसमें से आप टेम्पलेट को सेलेक्ट करना होगा, इसके पश्चात आप इस पर डबल क्लिक करें। अब आपका रिज्यूम Word में Text Area में एडिट के लिए ओपन हो जाएगा।

 प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करे

2. अपना नाम, एड्रेस और कांटेक्ट नंबर डालें

  • रिज्यूम में सबसे पहले आपको आपना नाम, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर और ईमेल लिखकर Next पर क्लिक करे।

3. स्वयं से सम्बंधित जानकारी लिखें

  • अगले स्टेप में आपको बहुत ही कम शब्दों में आपअपने बारे विवरण देना है।

4. अपनी फोटो एड करें

  • इस स्टेप में आपको अपनी इमेज ऐड करनी होगी, इसके लिए आपको क्रॉप आप्शन यूज़ करना होगा| आपको गूगल पर Crop Circle Image लिखकर सर्च करना होगा, यहाँ आप किसी एक का इस्तेमाल कर image Crop कर सेव कर लें और फिर उसे रिज्यूमे में Add कर दें।

5. अपना वर्क एक्सपीरियंस लिखें

  • यदि आपनें पहले किसी कम्पनी या संस्था में कार्य किया है, तो अपने कार्य और उसके अनुभव के बारें में पूरी जानकारी शामिल करे |

6. अपनी एजुकेशन से सम्बंधित जानकारी लिखे

  • इस सेक्शन में आपको अपनी एजुकेशन से सम्बंधित जानकारी जैसे कि आपने कहाँ तक शिक्षा ग्रहण की है, कालेज या यूनिवर्सिटी तथा वर्ष सहित पूरा विवरण लिखना होगा।

7. अपने शौक और अचीवमेंट्स के बारे में लिखें

  • इस स्टेप में आपको जो भी करना पसंद है, वह शौक और साथ ही आपके अचीवमेंट्स से सम्बंधित जानकारी संक्षेप में लिखे।

8. अपना रिज्यूम को डाउनलोड करें

  • रिज्यूम के सभी सेक्शन में जानकारी लिखनें के पश्चात आपको Save पर क्लिक करना होगा इसके साथ ही Save As के आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें word document का ऑप्शन शो होगा, इस पर क्लिक कर Scroll करे| यहाँ आपको PDF पर क्लिक करते ही आपका रिज्यूम पीडीएफ में कन्वर्ट होकर Save हो जाएगा।
Resume Format in Hindi
  • इस प्रकार आपका रिज्यूम तैयार हो जायेगा |      

रिज्यूमे फॉर्मेट इन हिंदी (Resume Format PDF in Hindi)

Name:

Address:

Email:

Contact Number:

Career Objective: (Optional)

Education:

  • Degree/Diploma, Institution, Year of Passing
  • Specialization, Institution, Year of Passing
  • 12th Standard, Board, Year of Passing
  • 10th Standard, Board, Year of Passing

Skills:

  • Technical Skills: Mention relevant technical skills such as programming languages, software proficiency, etc.
  • Soft Skills: Mention relevant soft skills such as communication, teamwork, leadership, etc.

Work Experience:

  • Job Title, Company Name, Location, Employment Dates
  • Key responsibilities and achievements

Projects: (Optional)

  • Project Title, Institution, Year of Completion
  • Description and key contributions

Certifications:

  • Certification, Issuing Organization, Year of Completion

Personal Details:

  • Date of Birth
  • Languages known
  • Interests and Hobbies

References: (Optional)

  • Name, Designation, Company/Organization, Contact Information

Resume Sample #1

Resume Format in Hindi

Resume Sample #2

Resume Sample #3

Resume Format in Hindi

FAQ‘s

रिज्यूमे में क्या क्या लिखा जाता है ?

आप अपने रिज्यूम में अपनी शिक्षा, प्रोफेशनल अनुभव व उपलब्धियों के विषय में लिख सकते है |

रिज्यूम और रिज्यूमे अलग अलग होता है ?

नहीं, दोनों शब्द एक ही है |

सीवी और रिज्यूम में क्या अंतर है ?

रिज्यूम में आपकी स्किल्स और अकादमिक प्रोफाइल के बारे में 1 – 2 पेज में वर्णन होता है जबकि सीवी में आपके करियर की विस्तार से जानकारी होती है और यह 8 – 10 पेज का भी हो सकता है |

अपना लक्ष्य कैसे बनाये

Leave a Comment