देश में हो रही बिजली की खपत के कारण देश की सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए, सभी के घरों में नॉर्मल मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश जारी कर दिया है | अब सभी लोगों के घरों में यह स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद किसी प्रकार की बिजली की खपत नहीं हो पाएगी, क्योंकि यह एक ऐसा मीटर है, जिसे रिचार्ज करने के बाद ही आप बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे | जैसे आपको किसी से बात करने के लिए अपना फोन रिचार्ज कराना होता है |
उसी तरह अब आपको बिजली का इस्तेमाल करने के लिए अपने मीटर को रिचार्ज करना होगा और यदि आपके मीटर का रिचार्ज खत्म हो जाएगा, तो आपके घर की बिजली भी गुल हो जाएगी और पुन: रिचार्ज करने के बाद आपके यहाँ फिर से बिजली आ जाएगी | इसलिए यदि आप भी स्मार्ट मीटर के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको स्मार्ट मीटर क्या होता है, Smart Meter कैसे कार्य करता है और इसकी खासियत के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है |
सौर ऊर्जा (Solar Energy) क्या है
स्मार्ट मीटर क्या होता है
स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ता को बिजली के लिए अपनी पसंदीदा कंपनी के चुनाव का हक प्राप्त हो जाएगा और इसके साथ ही स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही उपभोक्ता किसी भी कंपनी की बिजली प्राप्त कर सकता है, लेकिन इसके साथ ही यह एक ऐसा मीटर हैं जिसे जितना रिचार्ज कराया जाएगा वह उतनी ही बिजली प्रदान करेगा । यदि कोई उपभोक्ता फुल रिचार्ज कराता है, तो उसे उसके रिचार्ज के आधार पर 24 घंटे बिजली भी प्रदान की जा सकती है | यह एक सुविधा जनक मीटर है |
Smart Meter कैसे कार्य करता है
उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद से स्मार्ट मीटर से ही प्रीपेड, पोस्ट पेड एवं सोलर बिजली की सप्लाई की बिलिंग कर सकते है, क्योंकि यह मीटर एक तकनीकि के रूप में कार्य करता हैं | इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी भी इस स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी होने के विषय में आसानी से मालूम कर सकते है |
स्मार्ट मीटर की खासियत के बारे में जानकारी
स्मार्ट मीटर में कई ऐसी खासियत हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बहुत अधिक राहत प्राप्त होगी | इस मीटर की खासियत इस प्रकार से है –
- इस स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराने के बाद आपका बिजली विभाग पर किसी भी प्रकार का बकाया भार नहीं रहेगा और न ही बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी आपसे वसूली करने के लिए आएगा |
- स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद ऊर्जा की बचत होगी और साथ ही में गरीब लोग भी बिजली का इस्तेमाल अपने मन मुताबिक़ कर सकेंगे क्योंकि ऐसे बहुत से गरीब लोग हैं, जो एक बार में अपना पूरा बिजली का बिल जमा नहीं कर सकते हैं।
बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे
स्मार्ट मीटर से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी
- स्मार्ट मीटर पर भी एक डिस्प्ले लगी होगी, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को वर्तमान शेष बिजली बिल, बिजली की वर्तमान शेष राशि, और पिछले महीने खपत बिजली की मात्रा का आसानी से पता चल सकता है, जिससे उन्हें इस बात की जानकारी हो जाएगी कि, उन्होंने बिजली का इस्तेमाल कितना किया है |
- स्मार्ट मीटर मुख्य रूप रूप से अलार्म का भी काम करेगा, क्योंकि जब बिजली का उपयोग किया जाएगा तो कम बिजली खर्च होने पर यह स्मार्ट मीटर से किसी भी प्रकार का अलार्म नहीं होगा और यदि घर में बिजली का लोड अधिक होता है या शेष बैटरी अपर्याप्त होती है, तो यह स्वचालित रूप से अलार्म होगा, यह अलार्म तब आवाज करेगा जब निवासियों को बिजली लोड या समय पर रिचार्ज को कम करने कराना होगा |
- इस स्मार्ट मीटर के लग जाने के बाद से मीटर में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम रहेगी, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिजली का कनेक्शन कराये बिना ही कटिया डालकर बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे लोग अब स्मार्ट मीटर के लग जाने के बाद बिजली का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे |
यहाँ पर हमने आपको स्मार्ट मीटर के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इस जानकारी से सम्बंधित मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है, अन्य जानकारी के लिए Hindiraj.com पर विजिट करे |