What is Firewall in Hindi



दोस्तों क्या आप जानते हैं, की फ़ायरवॉल क्या होता हैं? अगर नहीं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं क्योकि आजका हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं। यदि आप अपने डेटा और प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योकि इसका उच्चारण Computer को सुरक्षित रखने के लिए क्या गया हैं। हम आपको बतादें की फ़ायरवॉल नेटवर्क को सुरक्षित करने वाला एक डिवाइस या सिस्टम होता है जो कि घुसपैठियों तथा खतरनाक तत्वों को नेटवर्क में एक्सेस करने से रोकता है। Firewall से जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Computer Basic Knowledge in Hindi

What is Firewall?

फ़ायरवॉल एक सुरक्षा प्रणाली है जो आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को अनधिकृत पहुंच, हैकर्स और मैलवेयर से बचाता है। फ़ायरवॉल को किसी प्राइवेट नेटवर्क तथा इंटरनेट के बीच स्थापित किया जाता है और इन दोनों के बीच डेटा का जितना भी आदान-प्रदान होता है वह फ़ायरवॉल से होकर गुजरता है। फ़ायरवॉल हमारे नेटवर्क के लिए फ़िल्टर की तरह कार्य करता है जो हानिकारक डेटा को नेटवर्क में आने से रोक देता है। इसलिए ये सभी तरह के Computers और उसके networks को घुसपेठियों, hackers और malware से बचाकर रखता है। यदि आप अपने कंप्यूटर से इंटरनेट को access करते है तो आपको अवश्य ही फ़ायरवॉल का उपयोग करना चाहिए। ताकि सारी महत्वपूर्ण सूचना चोरी होने से बच सके।

What is Firewall

Firewall कैसे काम करता है?

फ़ायरवॉल हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों प्रकार का होता है। इसलिए फ़ायरवॉल किसी भी प्रकार के attack के लिए एक दीवार की तरह कार्य करता है। जिससे hacker नेटवर्क को हैक नही कर पाते है और  हमारी सारी महत्वपूर्ण सूचना चोरी हो जाने से बच जाती है। साथ ही “फ़ायरवॉल” भी केवल Authorized और उस नेटवर्क में बनाये गए Rule के मुताबिक जा रहे डाटा पैकेट को ही जाने की अनुमति देता है और Unauthorized Access को रोककर नेटवर्क सिक्योरिटी को बनाये रखता है। इस प्रकार फ़ायरवॉल एक बैरियर की तरह कार्य करता है।

VFX Kya Hota Hai

Types of firewall in Hindi

1.पैकेट फ़िल्टर फ़ायरवॉल

यह फ़ायरवॉल प्रत्येक पैकेट की अच्छी तरह से जाँच करता है और इसके बाद निर्णय लेता है कि यह पैकेट आगे भेजना चाहिए या नही। यह प्राइवेट नेटवर्क को घुसपैठ से बचाता है।

Packet filter firewall दो प्रकार के होते है जो निम्न है:-

  • Stateless Packet Filter
  • Stateful Packet Filter

Error 404 क्या है ?

Stateless packet filter

जिस फ़ायरवॉल में पैकेट्स के बारें में जानकारी मौजूद नही होती है। इस प्रकार के फ़ायरवॉल को static फ़ायरवॉल भी कहते है।

Stateful packet filter

इसमें सभी प्रकार की जानकारी मोजूद होती हैं। इसलिए इसे dynamic firewall भी कहते है। यह फ़ायरवॉल अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।

कंप्यूटर कितना यूज हुआ है कैसे पता करें?

2. एप्लीकेशन लेवल गेटवे फ़ायरवॉल

इसे Application Proxy भी कहा जाता है। यह फ़ायरवॉल OSI मॉडल की 7वी लेयर (एप्लीकेशन लेयर) पर कार्य करता है।

यह फ़ायरवॉल एक प्रकार का proxy server है जो कि applications को proxy प्रदान करता है।

3- Circuit-level gateway firewall

ये फ़ायरवॉल OSI मॉडल की पांचवी लेयर (session layer) में कार्य करता है। तथा फ़ायरवॉल policy के अनुसार यह पैकेटों पर action लेता है।और TCP और UDP में प्रत्येक पैकेट को analyze करता है।

फ़ायरवॉल के लाभ

  • फ़ायरवॉल हमारे नेटवर्क के लिए फ़िल्टर की तरह कार्य करता है जो हानिकारक डेटा को नेटवर्क में आने से रोक देता है।
  • Firewall सिर्फ उन्ही चीजों को अन्दर आने के लिए जगह देता है जिसको हम यानि users आने के लिए इजाजत देते हैं इसके अलावा कोई भी malware या virus को अन्दर आने की इजाजत नहीं होती।
  • वो हमारे Computer के network में चारो तरह एक दिवार खड़ा कर देता है ताकि Computer में कोई unwanted software अन्दर आ कर अपने आप install ना हो जाये या कोई unwanted files Computer में ना आ जाये जिसके वजह से Computer पर virus का attack हो जाये और वो सारा data delete कर दे।
  • फ़ायरवॉल का मुख्य कार्य साइबर अटैक को रोकना, संवेदनशील डेटा की सुरक्षा करना, तथा नेटवर्क और कंप्यूटर की गोपनीयता (Privacy) बनाये रखना होता है.
  • फ़ायरवॉल हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों प्रकार का होता है।
  • फ़ायरवॉल को किसी प्राइवेट नेटवर्क तथा इंटरनेट के बीच स्थापित किया जाता है।

सिंगल विंडो सिस्टम क्या है

फ़ायरवॉल के नुकसान

  • दोस्तों फ़ायरवॉल VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) को सपोर्ट नहीं करते हैं।
  • फ़ायरवॉल को अपने नेटवर्क या कंप्यूटर में स्थापित करना एक बहुत ही मुश्किल काम है और इसे स्थापित करने में बहुत समय भी लग जाता है.
  • साथ ही Firewall उस कंप्यूटर को सुरक्षित नहीं कर सकता जो पहले से ही infected हो गया है.
  • Firewall की कीमत काफी अधिक होती हैं।
  • यह सभी प्रकार के नेटवर्क की परफॉरमेंस को प्रभावित करता है।

इंटरनेट का क्या मतलब है ?

FAQ’s
फायरवॉल कितने प्रकार के होते हैं?

फ़ायरवॉल मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, जैसे सॉफ़्टवेयर फ़ायरवॉल, हार्डवेयर फ़ायरवॉल, या दोनों , उनकी संरचना के आधार पर।

फायरवॉल कैसे काम करते हैं?

फ़ायरवॉल 24/7 फ़िल्टर के रूप में कार्य करके आपके नेटवर्क की सुरक्षा करता है, आपके नेटवर्क में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले डेटा को स्कैन करता है और जो कुछ भी संदिग्ध लगता है उसे अंदर आने से रोकता है।

नेटवर्क में कितने फायरवॉल होने चाहिए?

किसी भी नेटवर्क में एक फायरवॉल काफी होता हैं।

फायरवॉल का कार्य क्या है?

Firewall एक प्रकार का साइबर सुरक्षा उपकरण है जिसका उपयोग किसी नेटवर्क पर ट्रैफ़िक को फ़िल्टर करने के लिए किया जाता है।

5G क्या है

Leave a Comment