आजकल हर काम ऑनलाइन ही हो रहा है, कपड़ो की खरीददारी से लेकर रोजाना के इस्तेमाल वाली चीज भी। तो जमीन से जुड़े हुए काम भी ऑनलाइन ही क्यों न हो। पहले जमीन से जुड़े कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के कई बार चक्कर लगाने पड़ते थे, पैसा और वक्त दोनो बर्बाद होता था, फिर भी काम पूरा हो जाए ये निश्चित नहीं था। आलम तो ये था कि सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे दिए कोई काम होता ही नहीं था, इसी को देखते हुए सरकार ने जमीन और साथ ही में कई और तरह के कामों को ऑनलाइन ले जाने का निर्णय लिए।
इसी निर्णय को सर्वोपरि रखते हुए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी जमीन से जुड़े सभी कामों को ऑनलाइन ले जाने का निर्णय लिया। इस कदम से लोगो का सरकार के प्रति विश्वास तो बढ़ा ही साथ ही में उनका कीमती समय और पैसा भी बर्बाद होने से बचा। अब मध्य प्रदेश राज्य के लोगो को अपनी जमीन से संबंधित सभी कामों के लिए किसी सरकारी दफ्तर और सरकारी अफसर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उनका काम भी आसानी से हो जाएगा।
मध्य प्रदेश राज्य में भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करे?
मध्य प्रदेश राज्य की सरकार की इस पहल के पीछे लोगो का भला ही सर्वोपरि था। इस पहल से उनका समय और पैसा दोनो बचा। अब मध्य प्रदेश राज्य के निवासियों को अपनी जमीन से संबंधित किसी भी काम जैसे भू अभिलेख, खतौनी, भूमि जमाबंदी की नकल, जमीन की रिपोर्ट, नक्शे की रिपोर्ट, नक्शे की कॉपी पाने के लिए सरकारी दफ्तर और उसके अफसरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
इस पहल के पीछे एक कारण ये भी है कि लोगो को आत्म निर्भर होने के साथ ही साथ डिजिटल भी बनाना था। इस सुविधा के जरिया मध्य प्रदेश राज्य का कोई भी निवासी अपने मोबाइल फोन के जरिए अपने खेत, प्लॉट, घर का नक्शा आदि आसानी से प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद एमपी राज्य के किसी भी निवासी को जमीन से संबंधित कामों के परेशान नहीं होना पड़ता है।
मध्य प्रदेश राज्य के निवासियों को अपनी जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं –
- सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लॉन्च की गई वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक हम नीचे दे रहे है।
- यहां पर क्लिक या टैप करे।
- इस वेबसाइट पर आपको सारे ऑप्शन हिंदी भाषा में मिलेंगे, जिससे इस पोर्टल को प्रयोग करना सभी के लिए काफी आसान है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको बीच में नक्शा का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, अन्यथा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे उस पेज पर पहुंच सकते है।
- यहां पर क्लिक या टैप करे।
- यहां तक पहुंचने के बाद अब आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी। जानकारी में सबसे पहले जिले का नाम भरना है, उसके बाद तहसील और आखिर में गांव का नाम भरना है।
- जिला, तहसील और गांव का नाम भरते ही आपके सामने एक नक्शा खुल कर आ जायेगा।
- नक्शे में आपको कई सारे ब्लॉक्स दिखेंगे और उन ब्लॉक्स पर कई नंबर पड़े होंगे, वो नंबर खसरा नंबर है। अब आपको पेज के बाएं साइड पर खसरा के विवरण पर क्लिक करना है और अपनी जमीन या प्लॉट से संबंधित खसरा संख्या वहां पर दिख रही खाली जगह पर भरकर जमा करे पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप खसरा संख्या जमा करेगे, आपकी जमीन या प्लॉट का क्षेत्रफल और नक्शे में आपकी जमीन को अलग रंग से दिखा दिया जाएगा।
- मध्य प्रदेश राज्य के निवासी भू नक्शे को मोबाइल पर सेव कैसे करे?
एमपी राज्य के निवासियों को अपनी जमीन का भू नक्शा मिल जाने के बाद यदि आप उसको मोबाइल पर सेव करना चाहते है, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे –
- मोबाइल में क्रोम पर नक्शा मिल जाने के बाद दाएं साइड पर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है।
- बिंदुओं पर क्लिक करने के बाद शेयर ऑप्शन पर क्लिक करे।
- शेयर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मोर (More) ऑप्शन पर क्लिक करे।
- मोर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
- प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब मोबाइल वेब पेज को पीडीएफ में बनाने लगेगा और ऊपर Save as PDF दिखने लगेगा।
- अब उसी पेज पर आपको बाएं साइड पर एक pdf का एक बटन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है और आपकी जमीन या प्लॉट का भू नक्शा आपके मोबाइल पर सेव हो जायेगा।
- आप चाहे तो इस नक्शे को प्रिंट भी करवा सकते है। प्रिंट करवाने के लिए आपको किसी साइबर कैफे या CSC या कॉमन सर्विस सेंटर जाना है और वो पीडीएफ फाइल शेयर कर देनी है। आपको वहां के ऑपरेटर से उसे प्रिंट करने के लिए कहना है, वो आपकी फाइल यानी आपकी जमीन के भू नक्शे को प्रिंट कर देगा।
Bhulekh Uttarakhand खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक कैसे करें
मध्य प्रदेश राज्य के निवासी भू नक्शे को कंप्यूटर पर सेव कैसे करे?
अपनी जमीन का भू नक्शा मिल जाने के बाद यदि आप उसे कंप्यूटर पर सेव करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- भू नक्शा मिल जाने के बाद कीबोर्ड में Ctrl+P कुंजी को दबाए।
- अब आपका कंप्यूटर उस पेज को प्रिंट करने के फॉर्मेट में तैयार करने लगेगा।
- फॉर्मेट तैयार हो जाने के बाद आपको उसे सेव कर लेना है।
- भू नक्शे को प्रिंट करने के लिए यदि आपके पास प्रिंटर है तो Ctrl+P कुंजी दबाने के बाद के बाद प्रिंटर सेलेक्ट करना है और प्रिंट पर क्लिक कर देना। आपका भू नक्शा प्रिंट ही जायेगा। यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है तो आपको भू नक्शे की फाइल को सेव कर लेना है और किसी CSC पर जाकर शेयर करके ऑपरेटर से प्रिंट करने के लिए कह देना है, वो आपके भू नक्शे को प्रिंट करके दे देगा।
क्या भू नक्शे निकलने के लिए इस वेबसाइट पर भरोसा किया जा सकता है?
जी है, अपनी जमीन या प्लॉट से संबंधित किसी भी काम के लिए आप इस वेबसाइट पर भरोसा कर सकते है। इस वेबसाइट मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहित करने और राज्य के नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े साथ ही उनका पैसा और समय भी न बर्बाद हो इसलिए बनाया गया है।
क्या भू नक्शे से संबंधित कोई ऐप भी है?
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा भू अभिलेख से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कोई भी ऐप लॉन्च नहीं किया गया है। गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर इससे संबंधित जितने भी ऐप है, कोई भी राज्य सरकार से संबंधित नही है, अतः उन्हें इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है।
कौन कौन से जिले के भू अभिलेख और भी नक्शे इस वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है?
मध्य प्रदेश राज्य के इस पोर्टल पर नीचे दिए गए जिलों की भू नक्शे उपलब्ध है।
- अनूपपुर (Anuppur)
- अशोकनगर (Ashok Nagar)
- आगर मालवा (Agar Malwa)
- अलीराजपुर (Alirajpur)
- इंदौर (Indore)
- उज्जैन (Ujjain)
- उमरिया (Umaria)
- कटनी (Katni)
- खंडवा (Khandwa)
- खरगौन (Khargone)
- गुना (Guna)
- ग्वालियर (Gwalior)
- छतरपुर (Chhatarpur)
- छिंदवाड़ा (Chhindwada)
- जबलपुर (Jabalpur)
- झाबुआ (Jhabua)
- टीकमगढ़ (Tikamgarh)
- डिंडोरी (Dindori)
- दतिया (Datia)
- दमोह (Damoh)
- देवास (Dewas)
- धार (Dhar)
- नरसिंहपुर (Narsinghpur)
- निवाड़ी (Niwari)
- नीमच (Neemuch)
- पन्ना (Panna)
- बड़वानी (Barwani)
- बालाघाट (Balaghat)
- बुरहानपुर (Burhanpur)
- बैतूल (Baitool)
- भिंड (Bhind)
- भोपाल (Bhopal)
- मंदसौर (Mandsaur)
- मुरैना (Muraina)
- रतलाम (Ratlam)
- राजगढ़ (Rajgarh)
- रायसेन (Raisen)
- रीवा (Rewa)
- विदिशा (Vidisha)
- शहडोल (Shahdol)
- शाजापुर (Shajapur)
- शिवपुरी (Shivpuri)
- श्योपुर (Sheopur)
- सतना (Satna)
- सागर (Sagar)
- सिंगरौली (Singrauli)
- सिवनी (Seoni)
- सीधी (Sidhi)
- सीहोर (Sehore)
- हरदा (Harda)
- होशंगाबाद (Hoshangabad)
जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखे?