हम सभी चाहते हैं कि हम अपने आप में नए कौशल विकसित करें जिसका इस्तेमाल हम रोज़गार के लिए भी कर सकें। लेकिन जानकारी कम होने के कारण हम कुछ बेहतरीन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं जिससे भविष्य में हमे पछतावा होता है। लेकिन आज हम ऐसे प्रोग्राम के बारे में आपको जानकारी देंगे जिससे आप अपने आप में कौशल विकसित कर सकेंगे और एक अच्छी जॉब के लिए भी सक्षम होंगे।
इस प्रोग्राम का नाम है अप्रेंटिस। असल में हमारी सरकार भी अप्रेंटिस (Apprentice) के माध्यम से लोगों को नए कौशल विकसित करने के लिए ट्रेनिंग देना चाहती है। ऐसे में आपको हम इस लेख के माध्यम से अप्रेंटिस (Apprentice) के बारे में सारी जानकारी प्रदान करना चाहते हैं। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।
अप्रेंटिस (Apprentice) क्या होता है
अगर हम आसान भाषा में समझें तो अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) एक प्रकार का ट्रेनिंग कार्यकाल होता है जिसमें अभ्यर्थी को औद्योगिक कार्य के लिए ट्रेन किया जाता है। हिंदी भाषा में इसे प्रशिक्षु भी कहा जाता है। इस कार्यकाल के दौरान वयक्ति एक सामान्य वर्कर की तरह कार्य करता है। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें अभ्यर्थी को उद्योग के बारे में सैद्धांतिक ज्ञान के बजाय व्यवहारिक ज्ञान मिलता है जिसकी मदद से उसके कार्य कौशल में निखार आता है। अप्रेंटिसशिप के दौरान अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की क्लास के माध्यम से नहीं पढ़ाया जाता बल्कि उसे इंडस्ट्री के प्लांट में जाकर एक सामान्य वर्कर की तरह कार्य करना होता है।
अप्रेंटिसशिप के लिए ट्रेनिंग 3 माह से लेकर 4 वर्ष तक हो सकती है। हालांकि अधिकतम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 6 माह से लेकर 1 वर्ष के लिए होती है। इसके साथ ही प्रशिक्षु को जेब खर्च के लिए भी कुछ पैसे दिए जाते हैं। इसकी अवधि आपके प्रोग्राम पर निर्भर करती है। सरकारी और ग़ैर सरकारी दोनों ही माध्यम से अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग प्राप्त की जा सकती है।
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए योग्यता
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) को हर वह व्यक्ति कर सकता है जिसने विज्ञान के विषय से 12वीं कक्षा को पास किया हो। असल में यह पात्रता मापदंड अलग-अलग कंपनियों के अनुसार होता है। उदाहरण के तौर पर रेलवे की अगर हम बात करें तो इसके लिए अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम ट्रेड अप्रेंटिसशिप होता है जिसके लिए भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ साथ 12वीं और ITI के संबंधित ट्रेड की मांग होती है।
आयु सीमा की अगर हम बात करें तो अप्रेंटिसशिप के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष होती है और इसकी अधिकतम आयु सीमा कोई भी नहीं है जिसका अर्थ है कि आप 16 वर्ष के बाद कभी भी अप्रेंटिसशिप कर सकते हैं। इसके और पात्रता मापदंड भी अलग अलग प्रोग्रामों पर निर्भर करते हैं।
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के प्रकार
ग्रैजुएट अप्रेंटिसशिप
ग्रैजुएट अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) में जिन्होंने तकनीक से जुड़े कोर्सेज़ से ग्रेजुएशन खत्म की है वहीं योग्य होते हैं। मुख्य रूप में इसमें इंजीनियरिंग कर चुके छात्र इसमें हिस्सा लेते हैं। प्रोग्राम के दौरान छात्रों को व्यवसाय और परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। अपने मार्ग में सफल होने के लिए छात्रों को गाइड भी किया जाता है ताकि उन्हें कम से कम मुश्किलों का सामना करना पड़े।
ट्रेड अप्रेंटिसशिप
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) का यह प्रोग्राम सबसे ज़्यादा प्रचलित प्रोग्राम है। ट्रेड अप्रेंटिसशिप को हम 8वीं, 10वीं कक्षा और ग्रेजुएशन करने के बाद करते हैं लेकिन सामान्य तौर पर इसमें आई.टी.आई कर चुके छात्र भाग लेते हैं। ट्रेड अप्रेंटिसशिप में मुख्य रूप से रेलवे की तरफ से प्रोग्राम जारी किये जाते हैं।
तकनीकि अप्रेंटिसशिप
पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा करने के बाद छात्र तकनीकि अप्रेटिसशिप (Apprenticeship) के प्रोग्राम में भाग लेना पसंद करते हैं। तकनीक में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए यह प्रोग्राम अधिक लाभदायक हो सकता है क्यूंकि प्रोग्राम को ख़तम करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए प्राइवेट इंडस्ट्री में रोज़गार के दरवाज़े खुल जाते हैं।
तकनीकी (vocational) अप्रेंटिसशिप
किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से जिन लोगों ने वोकेशनल शिक्षा को पूरा कर लिया है, वह अभयर्थी इस प्रोग्राम में भाग लेते हैं।
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम में जो अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हैं उन्हें कुछ चयन प्रक्रियाओं से गुज़रना होता है। यह चयन प्रक्रिया इसलिए होती है ताकि प्रोग्राम के दौरान अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-
Registration
सर्वपर्थम अभ्यर्थी को प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करनी होती है। रजिस्ट्रेशन से पहले अभ्यर्थी को यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि वह प्रोग्राम के लिए योग्य है या नहीं। ताकि बाद में अभ्यर्थी को कोई दिक्क्त ना हो। रजिस्ट्रेशन के लिए आप NATS (National Apprenticeship Training Scheme) की अधिकारित वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। NATS पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप पोर्टल पर आवेदन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि प्राइवेट कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट अलग भी हो सकती है।
Verification of Credentials
Credentials से यहाँ पर अर्थ है कि जो जानकारी आपके द्वारा फॉर्म में भरी गई है (शैक्षिक योग्यता और उपलब्धियां आदि) की जांच होती है। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी में कुछ अयोग्य पाया जाता है तो प्रोग्राम में आपका प्रवेश कैंसिल किया जा सकता है। इसके बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।
Document Verification
अब अभ्यर्थियों के द्वारा सब्मिट किये गए दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन की जाती है। यह दस्तावेज़ आपका जन्म प्रमाण पत्र, शिक्षा का प्रमाण पत्र और आपकी फोटो जैसे अन्य दस्तावेज़ हो सकते हैं। इसके लिए आपको संस्थान भी बुलाया जा सकता है। दस्तावेज़ों को सब्मिट करते समय केवल असली और योग्य दस्तावेज़ ही Submit करें। अन्यथा आपका अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम कैंसिल किया जा सकता है।
Medical Test
सबसे अंत में आपको मेडिकल टेस्ट के लिए संस्थान में बुलाया जाता है। प्रोग्राम में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थी मानसिक और शरीरिक रूप से तंदरुस्त होना चाहिए। अगर अभ्यर्थी संस्थान द्वारा लिए गए मेडिकल टेस्ट को पास नहीं कर पाता तो उसे डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है। इन सभी पड़ावों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अभ्यर्थी प्रोग्राम में प्रवेश कर सकता है और ट्रेनिंग प्राप्त कर सकता है।
NATS में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए आवेदन कैसे करें
- National Apprenticeship Training Scheme के लिए आवेदन करना एक आसान कार्य है। इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-
- सबसे पहले आपको NATS के अधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिससे आप डायरेक्ट NATS की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे – NATS
- अब आपको ऊपर मेन्यू में Establish के बटन पर क्लिक करना होगा और इसमें 2 विकल्प होंगे जिसमे आपको Establishment Search के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी जैसे कि Name, Region, State (mandatory), District, trade type, trade और Seat Available आदि।
- सारि जानकारी भरने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है। सर्च करने के उपरान्त जो भी अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम उपलब्ध हैं, वह आपके सामने आ जाएंगे।
- जिस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं अब उसके नाम पर क्लिक करदें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी।
- यदि अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए सीट उपलब्ध हुई तो उसके सामने Apply का विकल्प होगा। अन्यथा आप मान सकते हैं कि उस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए सीट उपलब्ध नहीं है।
- Apply के विकल्प पर क्लिक करके आप अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आपको अगली प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के दौरान किस प्रकार की ट्रेनिंग मिलती है
अप्रेंटिस (Apprentice) के दौरान हम बहुत सारे क्षेत्रों की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। जिसका फायदा यह होता है कि हम जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसे हम व्यवहारिक रूप से नज़दीकी से देख सकते हैं और अपने कार्य कौशल को निखार सकते हैं। अगर बात करें ITI ट्रेड्स की तो उनमें मुख्य तौर पर कुछ इस प्रकार ट्रेनिंग दी जाती है:-
- Gas Cutter
- Mechanic (All Types)
- Optical Worker
- Pipe Fitter
- Plumber
- Power Electrician
- Pump Operator
- Sheet Metal Worker
- Technician
- Tool & Die Maker
- Tractor Mechanic
- Welder
- Wire man etc.
आर्किटेक्ट (Architect) क्या होता है ?
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के दौरान वेतन
यह अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) की सबसे बढ़िया बात है कि प्रोग्राम के दौरान अभ्यर्थयों को वेतन भी दिया जाता है। न्यूनतम वेतन सभी प्रोग्रामों में तकनीकी और शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर अलग अलग होता है। भारत के Apprenticeship नियमों के अनुसार प्रोग्राम में पहले वर्ष के मुकाबले 10 प्रतीशत और तीसरे वर्ष में 15 प्रतीशत बढ़ोतरी की जा सकती है। अलग अलग योग्यताओं के अनुसार अभ्यर्थियों को मिलने वाले वेतन की जानकारी हमने निम्नलिखित साँझा की है:-
श्रेणी | प्रशिक्षण के प्रथम वर्ष के लिए निर्धारित न्यूनतम आधार वेतन राशि |
स्कूल पास आउट (कक्षा 5 से 9 ) | 5000 प्रति माह |
स्कूल पास आउट (कक्षा 10) | 6000 प्रति माह |
स्कूल पास आउट (कक्षा 12) | 7000 प्रति माह |
राष्ट्रीय या राज्य प्रमाणपत्र धारक | 7000 प्रति माह |
तकनीशियन (व्यावसायिक) अपरेंटिस या व्यावसायिक प्रमाणपत्र धारक या सैंडविच कोर्स (डिप्लोमा संस्थानों के छात्र) | 7000 प्रति माह |
किसी भी स्ट्रीम या सैंडविच कोर्स में तकनीशियन अपरेंटिस या डिप्लोमा धारक (डिग्री संस्थानों के छात्र) | 8000 प्रति माह |
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट अप्रेंटिस या डिग्री अप्रेंटिसशिप या डिग्री धारक | 8000 प्रति माह |
कौशल प्रमाणपत्र धारक | अगर अभ्यर्थीयों को ऊपर बताए गए वेतनों में से वेतन नहीं दिया जाता तो अभ्यर्थियों को न्यूनतम 5000 रूपये प्रति माह वेतन दिया जाता है। |
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) करवाने वाली प्रमुख कंपनियां
भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जिनमें हम अप्रेंटिसशिप कर सकते हैं। परन्तु निम्नलिखित हमने भारत की कुछ प्रमुख कंपनियां बताई हैं जो अप्रेंटिसशिप के ऑफर करती हैं:-
- CIL ( Coal India Limited)
- ONCG ( Oil & Natural Gas Corporation)
- DRDO & ISRO
- Indian Railway
- IOCL ( Indian Oil Corporation Limited)
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम के दौरान वेतन मिलता है?
जी हाँ! अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम के दौरान अभ्यर्थियों को वेतन प्रदान क्या जाता है।
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम की अवधि कितनी होती है?
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम की अवधि 3 माह से लेकर 4 वर्ष तक हो सकती है।
क्या अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम को बीच में छोड़ा जा सकता है?
अगर अभ्यर्थी को बेहतर रोज़गार प्राप्त हो गया है तो बिलकुल अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम को बीच में छोड़ा जा सकता है।
अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए अवेदन कैसे करें?
NATS की अधिकारित वेबसाइट से अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
पीजीडीएम (PGDM) क्या होता है ?