दोस्तों जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो हमे ठहरने के लिए किसी होटल के रूम की जरूरत होती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं की वहां हिडन कैमरा लगा होता हैं जिसका हमें पता नहीं होता। आजकल लोग हिडन कैमरा से रिकॉर्डिंग करके ब्लैकमेल करते हैं। और हमारी प्राइवेसी का उल्लंघन करते हैं। इसलिए आपको पहले ये पता करना होगा की जिस रूम में आप हैं वहां हिडन कैमरा लगा हैं या नहीं। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे चेक किया जाए? तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारी आसान शब्दों में उपलब्ध करायेगें। इसलिय आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
आपके होटल रूम में कोई हिडन कैमरा है या नहीं
आपको बता दें कि आजकल ना सिर्फ शीशे, टेबल या फिर मोबाइल में यह कैमरे छुपाए जा रहे हैं, बल्कि ये दीवार में और दरवाजे के पीछे भी इसे छुपाया जाता है। रूम में मौजूद हिडन कैमरे को आप आसानी से स्मार्टफोन के कैमरा से देख सकते हैं। ध्यान रहे, जब भी आप किसी होटल में विजिट कर रहे हों वहां हिडन कैमरा लगे हैं या नहीं ये जरूर चेक करना चाहिए। क्योकि आज का समय जागरूक रहने का समय हैं। नहीं तो कोई भी हमें ब्लेकमैल आसानी से कर सकता हैं। आइये जाने हमारे रूम में हिडन कैमरा हैं या नहीं।
मोबाइल एप्लीकेशन से पता करें
दोस्तों इसके लिए आप रूम में रखी हुई कई तरह के डिवाइस के बारे में अपने मोबाईल एप्लीकेशन से पहचान कर सकते हैं। और आप ये पता कर सकते हैं की आपके रूम में हिडेन कैमरा कहाँ छुपाया गया हैं। इसके आलावा आप ब्लूटूथ या वाईफाई की मदद से भी आप किसी अन्य डिवाइस के बारे में पता कर सकते हैं क्योंकि कई बार फोन में जब आप ब्लूटूथ या वाईफाई को अपने फोन से कनेक्ट करते हैं तो आपको अगर सिग्नल में अगर गड़बड़ी लगती है तो आपको रूम में जरूर यह चेक करना चाहिए कि कोई हिडन कैमरा तो नहीं है।
Mobile Ko TV Ka Remote Kaise Banaye
इन जगहों को करें चेक
आपको अपने होटल के रूम में जाकर जो समान पहले से रखा हैं उसे अच्छे से चेक करना चाहिए। क्योकि कैमरे को छिपाकर कई समान में लगा दिया जाता हैं। जैसे कि लैंप, एसी पावर एडेप्टर, अलार्म सेंसर के आसपास और टेलीफोन के पास आपको जरूर चेक करना चाहिए। इसके आलावा बाथरूम में टूथब्रश होल्डर, नल, बाथरूम डोर के पीछे और खिड़की आदि को चेक करें।
फ्लैश लाइट की मदद से
दोस्तों आप फ्लैश लाइट की मदद से भी चेक कर सकते हैं कि रूम में कैमरा है या नहीं। इसके लिए आपको कांच की चीजों पर लाइट बंद करके फ्लैश लाइट को सामने कांच के रखना होगा और फिर यह देखें कि कहीं कोई रिफ्लेक्शन हो रहा है या नहीं। अगर रिफ्लेक्शन नहीं होता है तो इसका मतलब है कि उस कांच के पीछे हिडन कैमरा छिपा हुआ हैं। हमें उम्मीद हैं की हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
सौर ऊर्जा (Solar Energy) क्या है
FAQ’s
सबसे पहले फिजिकल इंस्पेक्शन कर लें, मतलब हर उस सामान को अच्छे से देख लें, जिसमें आपको कैमरा के छिपे रहने की संभावना ज्यादा लगती है।
ध्यान रहे, जब भी आप किसी होटल में विजिट कर रहे हों वहां हिडन कैमरा लगे हैं या नहीं ये जरूर चेक करना चाहिए.
कमरे की लाइट बंद करके फ्लैश लाइट ऑन करनी है। ऐसे में आपको कैमरे की ब्लिंक लाइट दिखाई देगी, ब्लिंक होती लाइट वाली जगह पर आप चेक कर सकते हैं।