मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें ?



क्या आपका भी अच्छा खासा चलता हुआ स्मार्टफोन अब हैंग करने लगा है और आपको यह लगता है कि आपके मोबाइल में हैंगिंग के अलावा भी अन्य कई प्रकार की प्रॉब्लम है जिसके बारे में आपको सही जानकारी नहीं है। तो आपको तुरंत ही अपने मोबाइल की फुल स्कैनिंग करवाने की आवश्यकता है, ताकि आपको यह पता चल सके कि आपके मोबाइल में कौन सी खराबी है और आप उस खराबी को ठीक कर सके या फिर ठीक करवा सकें।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है, तो बता दे कि यह काम काफी आसान है। इसके लिए आपको मोबाइल टेस्टिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जिसके द्वारा सरलता से मोबाइल की खराबी का पता लगा सकते हैं। इस पेज में हम आपको मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें ? Find Mobile Problems – पता करने का तरीका पता चलेगा।

मेरा मोबाइल कौन सा है

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें ?

अगर हम अपने मोबाइल में मौजूद खराबी का अंदाजा लगाने का काम करेंगे तो यह मोबाइल में खराबी का पता लगाने का सही तरीका साबित नहीं होगा, क्योंकि अंदाज के तौर पर ही हम किसी भी प्रक्रिया को नहीं कर सकते हैं

हालांकि अगर इसकी जगह पर हम किसी ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जो हमें इस बात की जानकारी प्रदान करें कि हमारे मोबाइल में कौनसी खराबी है तो अवश्य ही हम अपने मोबाइल की सभी खराबी के बारे में जान सकेंगे। अपने मोबाइल में मौजूद खराबी के बारे में जानने के लिए TestM Hardware App बहुत ही बेस्ट एप्लीकेशन है, जो गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपके मोबाइल का टेस्ट किया जाता है और यह बताया जाता है कि आपके मोबाइल में कौन सी प्रॉब्लम है।

TestM Hardware App क्या है ?

TestM Hardware App के द्वारा आप सरलता से यह पता लगा सकते हैं कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है अथवा आपके मोबाइल में क्या खराबी है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में किया जा सकता है, क्योंकि यह एप्लीकेशन फ्री ऑफ कॉस्ट इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड की गई है। आप गूगल प्ले स्टोर से TestM Hardware App को इंस्टॉल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को ओपन करके जब आप एप्लीकेशन चालू करते हैं तो इसके द्वारा आपके फोन की फुल स्कैनिंग की जाती है और उसके पश्चात आपको यह जानकारी दी जाती है कि आपके फोन में कौन सी खराबी मौजूद है। यही नहीं इसी एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मोबाइल में मौजूद इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड को भी चेक कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को 1 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इस एप्लीकेशन का आकार 27 एमबी का है। 20 अलग-अलग भाषाओं में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ई-साथी यू.पी. मोबाइल एप

TestM Hardware App डाउनलोड कैसे करें ?

  • अपने मोबाइल की खराबी का पता लगाने के लिए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे आपके साथ शेयर की जा रही है।
  • आपको अपने डिवाइस का इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर लेना है और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर देना है।
  • गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अंग्रेजी भाषा में Test M App लिखकर सर्च कर देना है।
  • सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर यह एप्लीकेशन आ चुकी होगी।
  • अब आपको हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब थोड़ी ही देर में testm hardware app install हो जाएगी।

TestM Hardware App का उपयोग कैसे करें ?

जो लोग पहली बार इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं उन्हें इसका इस्तेमाल करने का तरीका पता नहीं होता है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि कैसे वह TestM Hardware app के द्वारा अपने मोबाइल की फुल स्कैनिंग कर सकते हैं।

और यह पता लगा सकते हैं कि मेरे मोबाइल में क्या खराबी है अथवा मेरे मोबाइल में कौन सी खराबी है। आइए नीचे आपको इस बात की भी जानकारी प्रदान करते हैं कि आखिर TestM Hardware app के द्वारा मोबाइल की खराबी का पता कैसे लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको जो नेक्स्ट बटन दिखाई दे रही है उसे आपको एक के बाद एक इस प्रकार से दो बार क्लिक करना है।
  • अब आप एप्लीकेशन के यूजर इंटरफेस में चले जाते हैं।
  • अब आपको मोबाइल का टेस्ट करने के लिए
  • Screen, Sound, motion, Connectivity, hardware, camera जैसे ऑप्शन प्राप्त होते हैं। अगर आप एक-एक करके मोबाइल का टेस्ट करना चाहते हैं तो एक-एक करके ऐसा कर सकते हैं।
  • अगर आप एक साथ मोबाइल का टेस्ट करना चाहते हैं तो आपको नीले रंग के बॉक्स में जो फुल टेस्ट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नीचे की तरफ जो स्टार्ट बटन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब स्क्रीन पर आपको जिस इंस्ट्रक्शन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है उस इंस्ट्रक्शन का पालन आपको करना है।
  • एक टेस्ट को पूरा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जो Next Test ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आपको लगातार जितने भी टेस्ट  स्क्रीन पर आ रहे हैं उन्हें करते जाना है।
  • सबसे आखरी में आपको रिजल्ट दिखाया जाएगा कि आपके फोन में क्या खराबी है और कौन सी चीजें बिल्कुल ठीक है।

यूटीएस ऑन मोबाइल पर टिकट बुक कैसे करे

मोबाइल की खराबी पता लगाने वाला ऐप

ऊपर आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल की खराबी पता लगाने का तरीका बताया। अब हम आपको कुछ ऐसी एप्लीकेशन के नाम बता रहे हैं जो मोबाइल की खराबी पता लगाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन की लिस्ट में आती है।

आप नीचे बताई गई किसी भी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके सरलता से यह पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल में वास्तव में कोई खराबी है अथवा नहीं।

  • Mobile diagnosis by zopper.
  • Phone doctor plus by idea mobile tech.
  • Cashify diagnose by cashify.in.
  • Phone diagnostic by hiten.
  • Testm app by testm.
  • Diagnostics by asset Science.
  • Test your android by hibernate.
  • Device info by yasiru nayanajith.
  • Testy by inn.
  • Repair system for android by yosadevloper.

FAQ:

फोन चलते चलते बंद हो जाए तो क्या करें ?

इसका मतलब है कि आपके फोन में वायरस आ चुका है। इसके लिए अपने फोन का टेस्ट करें या फिर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर अपने फोन को चेक कराएं।

मोबाइल टावर कैसे लगवाए ?

Leave a Comment