दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं इंटरनेट आज दुनिया की पहली पसंद बन गया हैं। क्योकि इंटरनेट के माध्यम से सभी कठिन काम आसान हो गए हैं। जैसे – ऑनलाइन शॉपिंग करना, ज़ोमैटो या स्विगी एप्प से खाना ऑर्डर करना, पेटीएम या फोन पे एप्प से बिल का भुगतान करना या मोबाइल रिचार्ज करना आदि। और भी बहुत से ऐसे कम हैं जोकि मोबाइल पर मौजूद एप्प के माध्यम से लोग बहुत ही आसानी से कर लेते हैं। साथ ही इन एप्प को बनाने वाले लोग आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी App बनाना और App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं,क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में मोबाइल एप्प बनाकर पैसे कैसे कमाए? से संबंधित सभी जानकारी दे रहें हैं। आपसे अनुरोध हैं, की आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Mobile App बनाएं और पैसे कमाएं
यदि आपके पास कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का ज्ञान है, तो आप आईओएस (आईफोन, आईपैड और मैक ऐप) या एंड्रॉइड ऐप बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों हम जानते हैं की एक Smartphone को चलाने के लिए App की ही आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, अगर एक मोबाइल से Photo Click करना है तो Camera को ओपन करना है और इसके लिए Camera App की आवश्यकता होगी। इस प्रकार अलग-अलग काम को करने के लिए मोबाइल फोन में अलग अलग Apps उपलब्ध होते हैं। चलिए जानते हैं –
Mobile Apps क्या हैं?
किसी भी Smartphone को चलाने के लिए App की ही आवश्यकता होती है। यदि आपको Blogging आता है तो आप आसानी से घर बैठे ही अपना एक Mobile App बनाकर इसके माध्यम से लाखों कमा सकते हैं क्योंकि जितना ही ज्यादा आपको Mobile Application को Download किया जाएगा आपको उतना ही फायदा मिलेगा। एप्प के जरिये पैसे की कमाई एडवरटाइजिंग नेटवर्क के माध्यम से होती है. जो भी एंड्राइड एप्प बनाने वाले डेवलपर्स हैं वे अपना एंड्राइड एप्प बनाने के बाद ऐड प्रोवाइडर कंपनी में खुद को साइन अप करते हैं. वहां से उन्हें एक एप्प कोड मिलता है उस कोड को वे अपने बनाये हुए एंड्राइड एप्प में ऐड कर देते हैं. फिर उनके एंड्राइड एप्प में एडवरटाइजिंग शो होनी शुरू हो जाती हैं. और इससे एप्प डेवलपर्स की कमाई भी शुरू हो जाती है.वर्तमान में, इंटरनेट पर दो प्रमुख मोबाइल ऐप प्लेटफॉर्म हैं, जो Apple’s App Store(आईओएस एप्लिकेशन के लिए) और Google Play Store (एंड्रॉइड एप्लिकेशन के लिए) हैं।
ये रहे Top App Monetization तरीके
अपना अकाउंट बनायें
दोस्तों हम आपको बतादें कि किसी भी ऐप स्टोर का सदस्य बनने के लिए शुल्क देना होगा। एक बार जब आप यह भुगतान कर देते हैं, तो आपसे अपने बारे में कुछ जानकारी देने के लिए कहा जाएगा। साथ ही अगर आप अपने बनाये गये ऍप को iOS App Store या Google Play Store में पब्लिश करके लिस्ट करना चाहते हैं , तो आपको इसके लिए डेवलपर फी देकर इनकी मेम्बरशिप लेनी होगी| क्योकि एप्पल के iOS developer बनने के लिए आपको सालाना 99 डॉलर का शुल्क देना पड़ता है जबकि गूगल के एंड्राइड डेवलपर बनने के लिए आपको केवल एक बार 25 डॉलर ( लगभग 2000 रूपये) देना पड़ता है|
एप्प का प्रचार करें
दोस्तों ये बहुत जरूरी हैं की आप फेसबुक ग्रुप में लोगों को इसकी जानकारी दे। क्योकि इसमें बहुत से लोग जुड़े होते हैं. इसमें तो 1 मिलियन तक लोग जुड़े जाते हैं तो इतने सारे लोगों को एक बार में जानकारी आप अपने एप्प की लिंक डालकर दे सकते हैं. इसके अलावा कुछ अन्य सोशल मीडिया साइट्स जैसे व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम, ट्विटर आदि का इस्तेमाल करके भी आप अपने एप्प को प्रमोट कर सकते हैं.
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
एंड्राइड एप्प बनाने की प्रक्रिया
आप जब भी कोई मोबाइल खरीदते हैं तो उसके अंतर्गत बहुत से Mobile App और Software मौजूद होते हैं जो कि अपने अलग-अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं ऐसे में ऐप के माध्यम से ही आपके कामों को शांत हो जाता है और वह तेजी से कार्य करते हैं जिसमें मुख्य रुप से यदि आप देखें तो Instagram,YouTube, Paytm,Tinder आदि है और बहुत से App अपनी खुद की Website भी विकसित किए हुए है। आप यह जान लें कि एप्प बनाना कोई बहुत जटिल काम नहीं हैं इसे आप आसानी से बना सकते हैं, और कमाई कर सकते हैं. आज के समय में इंटरनेट में बहुत से ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ से एंड्राइड एप्प का निर्माण करना बहुत आसान हो गया है।
Mobile App बनाने हेतु कुछ अच्छे साप्टवेयर
- Appypie.com
- Theappbuilder.com
- Quick App Ninja Game Maker
- Gamesalad.com
- Appsgeyser.com
- Infinitemonkeys.mobi
- Thunkable.com
Mobile Tower Kaise Lagwaye in Hindi
एप्प डेवलपर्स की मदद लें
यदि आप ये काम खुद नहीं कर पा रहें हैं,तो पेशेवर एप्प डेवलपर्स को हायर करके भी अपने लिए एप्प का निर्माण करवा सकते हैं। आपको जैसी डिज़ाइन का एप्प चहिये वे बिलकुल वैसी ही डिज़ाइन आपको बनाकर दे देंगे. एप्प डेवलपर की जानकारी आपको किसी भी ब्राउज़र पर सर्च बार में अपने पास के एप्प डेवलपर का नाम व पता सर्च करके मिल जाएगी. आप उनसे संपर्क करके अपनी आवश्यकता अनुसार एप्प का डिज़ाइन बनवा सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि इसके बदले में एप्प डेवलपर्स आपसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं. जी हाँ आपसे वे कम से कम 1500 से लेकर 4500 रूपये तक ले सकते हैं, हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके एप्प की क्वालिटी एवं डिज़ाइन कैसी है।
एप्प डिज़ाइन होने के बाद क्या करें
आपको बता दें कि इंटरनेट में आपको बहुत से ऐसे ऐड प्रोवाइडर कंपनी के नाम उपलब्ध हो जायेंगे, आपको उनमें से सबसे पोपुलर कंपनी की वेबसाइट में जाकर साइन अप करना होगा। और उसके बाद आपको जो एड कोड दिया जायेगा उसे अपने एंड्राइड एप्प में प्लेस करना होगा. इसके बाद आपके एप्प में ऐड आने शुरू हो जायेंगे. सबसे अच्छी ऐड प्रोवाइडर कम्पनी के नाम हम यहाँ आपको मदद करने के लिए शो कर रहे हैं.
- एडमोब
- यूट्यूब एड्स
- फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क
- एप्पनेक्स्ट
- ऐडकॉलोनी
- एप्पलोविन
- वन्गल आप इनमें से किसी भी एक ऐड प्रोवाइडर कम्पनी में साइन अप कर सकते हैं.
New & Latest Comments For Girls Pic in Hindi
Mobile App Banakar Paise Kamane Ka Tarika
यह आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी भी साबित हो सकता है, आपको सबसे पहले अपने App को बनाना होगा जो कि आप Coding के माध्यम से या फिर बहुत से ऐसे Software हैं जिसके माध्यम से Mobile App बनाया जाता है उनका इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर कैसे पैसे कमाए जाते हैं उसके बारे में हम निम्नलिखित आपको बताने जा रहे हैं।
Google Play Store कैसे डाउनलोड करें ?
Paid Mobile App के द्वारा पैसे कमाए
आप अपने App को Paid Apps बनाकर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए Play Store पर ऐप को डाउनलोड करने के लिए पैसे लिया जाता है।और वो काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाता है तो आप उसे Play Store पर डाल कर Paid Promotion के मध्यम से भी पैसा कमा सकते है ऐसे में जितने ज्यादा Users आपके App को डाउनलोड करेंगे आपका उतना ही फायदा होगा।
1. Google Admob
अगर आपने ये एप्प चुना हैं और उससे कमाई करना चाहते हैं, तो आप Google Admob की सहायता से पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले Google Admob से अप्रूवल लेना पड़ता है। जब अप्रूवल मिल जाएगा, तो ऐप में ऐड लगा सकते हैं। इसके बाद Google Admob की सहायता से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आपके ऐप में जितने एक्टिव यूजर होंगे, उसके हिसाब से ही कमाई होगी।जिस प्रकार एक Blogger अपनी वेबसाइट से कमाई करने के लिए Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार Mobile Apps पर Admob का उपयोग किया जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग
हम आपको बतादें, की अगर आपके पास एक खुद का Mobile App है और उससे कमाई करना चाहते हैं, तो आप Affiliate Marketing ज्वाइन कर सकते हैं। आपने जिस कंपनी के Affiliate Partner Program को ज्वाइन किया है, उसके Product को अपने ऐप से प्रमोट कर सकते हैं।
FAQ’s
मोबाइल एप बनाकर पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Google Admob है इसके माध्यम से आप App में Ads को लगाकर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
इस सवाल का कोई विशेष जवाब नहीं है कि किसी ऐप की कीमत कितनी है क्योंकि यह असंख्य कारकों पर निर्भर करता है। ऐप की जटिलता और सुविधाओं के आधार पर औसत ऐप विकास लागत $ 15,000 से $ 150,000 के बीच हो सकती है।
MPL Pro (एमपीएल प्रो) सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एप्प हैं।
एड्स प्रोवाइडर कंपनी की वेबसाइट में आपके अकाउंट से बैंक खाता जोड़ने से।
लगभग 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रतिमाह.
गूगल प्ले का कमीशन लगभग 15% के आसपास होता है।
वैसे तो अभी के समय में कई ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, जिनमें से कुछ मोबाइल ऐप Facebook, YouTube, Instagram, Google आदि हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन बनाने को तो हर कोई बना सकता है लेकिन यदि आप उसे प्ले स्टोर पर रजिस्टर करा रहे हैं तो इसके माध्यम से आपका एक ज्यादा प्रसिद्ध होगा ऐसे में जितने लोगों से डाउनलोड करेंगे उतना ही आपको मुनाफा होगा।
Mobile Ko TV Ka Remote Kaise Banaye